Posts

Showing posts from October, 2019

होशंगाबाद स्थित नवीनीकृत कालोनी का गैंगमैन द्वारा उद्घाटन

Image
भोपाल, 30 अक्टूबर, 2019। मण्डल रेल प्रबंधक श्री उदय बोरवणकर ने होशंगाबाद स्टेशन पर स्थित रिनोवेट (नवीनीकरण) कालोनी का गैंगमेन से तथा नवनिर्मित पार्क का बच्चों से उद्घाटन कराया। इस उद्घाटन अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा कर्मचारियों एवं उनके परिजनों से कहा कि इस सुंदर पार्क एवं रिनावेट की गई काॅलोनी को स्वच्छ बनाये रखना आपके हाथों में है। इस अवसर पर नवनर्मित पार्क में मण्डल रेल प्रबंधक श्री उदय बोरवणकर एवं वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर(मध्य) ने वृक्षारोपण किया।    रेल प्रशासन ने अपने कर्मचारियों के बेहतर जीवन के लिये होशंगाबाद स्टेशन पर स्थित काॅलोनी के 30 क्वार्टरों में रिनोवेशन का कार्य कराया। इस काॅलोनी में सिंगल रूम क्वार्टर थे, जिसमें एक कमरा और एक टाॅयलेट था। इन क्वार्टरों को रिनोवेट करने के उपरांत इसमेंं एक कमरा व एक किचन तथा एक बाथरूम का अतिरिक्त निर्माण किया गया एवं टाॅयलेट का रिनोवेशन (नवीनीकरण) किया गया। जो अतिरिक्त रूम बनाया गया उसकी फ्लोरिंग को कोटा स्टेान से सुसज्जित किया गया। इस रूम की लाइट फिटिंग अण्डर ग्राउण्ड एवं आधुनिक तरीके से की गई। इस काॅलोनी में ट्रैकमेन, ई.एस.एम. एवं रे

महर्षि स्कूलों में खादी की यूनिफार्म अनिवार्य

Image
  भोपाल (महामीडिया) महर्षि महेश योगी शिक्षा संस्थान द्वारा मध्यप्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में संचालित महर्षि विद्या मंदिर स्कूलों में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को खादी की यूनिफार्म पहनने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।यह जानकारी महर्षि विद्या मंदिर समूह के अध्यक्ष ब्रह्मचारी गिरीश जी ने दी। उन्होंने बताया कि नई युवा पीढ़ी को भारतीय वस्त्र, परिधान-परंपराओं, रीति-रिवाजों का उचित सम्मान करना हमें विश्वविद्यालय से ही नहीं बल्कि स्कूल शिक्षा स्तर पर ही सिखाना होगा। उन्होंने कहा कि खादी सिर्फ एक वस्त्र ही नहीं बल्कि स्वावलंबन का प्रतीक भी है। इसलिए महर्षि शिक्षा संस्थान इस विषय पर अपना कार्य आरंभ कर चुका है। ब्रह्मचारी गिरीश जी ने महर्षि विद्या मंदिर की सम्पूर्ण यूनिफार्म खादी की अनिवार्य करते हुए यह निर्देश समस्त स्कूलों और स्टाफ को दे दिये हैं। ब्रह्मचारी गिरीश जी ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के उस निर्णय को अनुकरणीय माना जिसमें हाल ही में UGC से सभी विश्वविद्यालयीन कुलपतियों को दीक्षांत समारोह में खादी के कपड़ों का उपयोग करने के निर्देश दिए हैं। ब्रह्मचारी जी ने बताया कि यह UGC की प

मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय में आटोकैड पर वर्कशाप 

Image
मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय/पटेल ग्रुप आफ इंस्टीटयूशन्स में आटोकैड साॅफ्टवेयर पर वर्कशाप आयोजित हुई । इसमें आॅटोकैड की कार्यप्रणाली और सभी तरह की डिजाईनिगं की ट्रेेनिंग दी गई । जिसमें विशेषज्ञ श्री सिद्वार्थ शर्मा ने आटोकैड साॅफ्टवेयर की महत्ता, प्रोपरटीज और 2 डी डिजाइनिगं एपलीकेशन और कमांड आदि की जानकारी छात्र एवं छात्राओं को दी गई इसमें सिविल इंजीनीयरिंग के सभी छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया सभी विद्यार्थीयों ने इस वर्कशाप को महत्तवपूर्ण बताया और कहा कि यह हमें प्रोजेक्ट प्लानिंग और माॅडल डिजाईनिंग में मददगार साबति होगी। मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ॰ एन॰के॰ तिवारी ने कहा कि इस वर्कषाॅप के माध्यम से छात्रों के अत्यधिक डाउट्स क्लीयर करने में मददगार साबित हुई है।      

नवनिर्वाचित विधायक श्री कांतिलाल भूरिया ने पदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसजनों से मुलाकात की

Image
भोपाल, 30 अक्टूबर, 2019। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व सांसद एवं झाबुआ विधानसभा चुनाव में विजयी हुये नव निर्वाचित विधायक श्री कांतिलाल भूरिया आज दोपहर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, वहां पर उन्होंने राजीव गांधी सभाकक्ष में कांग्रेसजनों से मुलाकात की। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर एवं महामंत्री प्रशासन प्रभारी राजीव सिंह, उपाध्यक्ष प्रकाश जैन ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आगमन पर श्री भूरिया का स्वागत किया। श्री भूरिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी, एवं मध्यप्रदेश के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं यशस्वी मुख्यमंत्री कमलनाथ का आभार व्यक्त किया, सोनिया जी कहती हैं कि झाबुआ की जीत होती है, तो पूरे देश में संदेश जाता है। श्री भूरिया ने कहा कि प्रदेश में कमलनाथ जी की सरकार के नेतृत्व में इतने कम समय में प्रदेश के नागरिकों के हितों के लिए काफी योजनाएं लागू की हैं, जिसका फायदा जनता को मिल रहा है, किसानों की कर्ज माफी, बिजली के बिलों में कमी करके प

भाजपा आधारहीन तथ्यों से स्थानीय निकायों में अपनी भावी हार पर पर्दा नहीं डाल सकती: अभय दुबे

भोपाल, 30 अक्टूबर, 2019। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अभय दुबे ने जारी एक बयान में बताया है कि मप्र में भाजपा को एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाना चाहिए। प्रदेश भाजपा का शीर्षस्थ नेतृत्व आये दिन हताशा से भरी मनोवृत्ति का परिचय देता है। आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, उपाध्यक्ष प्रभात झा इत्यादि बड़े नेताऒ ने राज्यपाल महोदय को एक तथ्यहीन ज्ञापन सौंपकर अपनी निराशा मात्र का प्रदर्शन किया है। भोपाल नगर निगम की सीमाओं में परिवर्तन:- दिनांक 9 अक्टूबर, 2019 को भोपाल कलेक्टर ने अधिसूचना जारी करते हुये अधिसूचना 1956 की धारा 405 (1) के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये भोपाल नगर निगम की बाह्य सीमाओं में परिवर्तन किये बिना वर्तमान नगर निगम भोपाल को दो पृथक नगर निगम बनाने के आशय से नगर पालिका अधिनियम 1956 की धारा 405 (2) के अनुसार दावे-आपत्ति आमंत्रित किये थे। नगर पालिका अधिनियम की धारा 405 के प्रावधानों के अनुसार राज्यपाल महोदय को अधिकार दिया गया है कि वे स्थानीय निका

इंदिरा गांधी जी के शहीद दिवस, सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में होंगे कार्यक्रम

Image
भोपाल, 30 अक्टूबर, 2019। प्रदेश कांग्रेस के प्रशासन प्रभारी महामंत्री राजीव सिंह ने बताया है कि गुरूवार, 31 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी जी के शहीदी दिवस पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सुबह 10 बजे श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित होगा। साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर सुबह 10.30 बजे वल्लभ भवन स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम होगा। श्री सिंह ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी सुबह 10 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगे और श्रीमती इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे और सुबह 10.30 बजे वल्लभ भवन स्थित पार्क पहुंचकर वहां सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि देंगे। उक्त दोनों कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रदेश प्रभारी श्री दीपक बावरिया जी भी उपस्थित रहे्गे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

आरजीपीवी स्टेट सॉफ्टबॉल में भोपाल नोडल महिला चैंपियन 

Image
भोपाल। जय नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी में आरजीपीवी राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल महिला एवं पुरुष चैंपियनशिप में भोपाल नोडल ने सागर को 10-0 से शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा जमाया। इससे पहले चैंपियनशिप का शुभारंभ पूनम चौकसे चेयरपर्सन जेएनसीटी द्वारा डॉ. वीके जैन डायरेक्टर, डॉ. संजय गुमास्ता प्राचार्य, डॉ. बीएल राय एडमिनिस्ट्रेटिव की उपस्थिति में किया गया। फाइनल में भोपाल की लड़कियों ने सागर को एकतरफा मुकाबले में 10-0 से हरा दिया। टीम की कप्तान स्वीटी चौरसिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 रन काउंट किए। वहीं, अंजलि  पांडे ने शानदार कैचिंग की। भारती ने अच्छी पिचिंग करते हुए छह खिलाडिय़ों को स्ट्राईकआउट किया। इससे पहले सेमीफाइनल में भोपाल नोडल ने उज्जैन को 2-0 से और सागर नोडल ने इंदौर को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। प्रतियोगिता में अंपायरिंग की भूमिका अमित सिंह लोकेश यादव, राष्ट्रीय अंपायर महेश सोधिया, हर्ष साहू, रुकमणी भिलाला, शिवानी बामने, जेनब खान, तनवंत  सिंह आदि निभा रहे हैं। स्पर्धा सचिव अनुराग चौकसे ने बताया कि गुरुवार को पुरुष वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे। पंकज जैन

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांडिंग करेगी चैतन्य जंगा की नई 'रेड ब्रांडिंग' कंपनी

Image
रिसर्च मीडिया ग्रुप ने  ' रेड ब्रांडिंग '  कंपनी की शुरुवात की मुंबई।२८ वर्ष पहले विजयवाड़ा से रिसर्च मीडिया ग्रुप (RMG)कंपनी को शुरू करके कंपनी को बुलंदियों पर पहुंचाने वाले रिसर्च मीडिया ग्रुप के संस्थापक और सीएमडी चैतन्य जंगा ने पिछले दिनों मुंबई में अपने कंपनी का उद्घाटन किया था और अब वे बड़े शो,फिल्म,कॉर्पोरेट कंपनी इवेंट,स्पोर्ट इवेंट इत्यादि की ब्रांडिंग राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करने के लिए 'रेड ब्रांडिंग' नामक नई कंपनी की शुरुवात की।इस अवसर पर सीएमडी चैतन्य जंगा,आरएमजी की मजबूत टीम में जिसमें सी एच हरी,लीला प्रसाद (सीईओ),पी विजय वर्मा (एक्सिकेटिव डायरेक्टर ओर्गनाइजिंग कमिटी),लंका नारायण,हीना,लिपी दास व कंपनी के सभी अधिकारी मौजूद थे।             रिसर्च मीडिया ग्रुप कंपनी का 572 करोड़ रुपए का टर्नओवर है और साऊथ की काफी फेमस कंपनी है, जिसके देश व विदेश में सभी जगहों पर ऑफिस है।समूह ने कुछ क्षेत्रों जैसे रिसर्च मीडिया, सेलिब्रिटी हब,मैजिक मंत्र, न्यू वेव एडवरटाइजिंग, रिसर्च मीडिया एंटरटेनमेंट्स, वर्ल्ड फैशन मेनिया, की हाइट्स,पिंक पीआर लाइन्स, अपडेट्स, रिफ्ल

शिर्डी साईंबाबा फाउंडेशन द्वारा 'गीता' तीन भाषाओं में एक साथ 'गीता सार' डिजिटल मिडिया पर रिलीज़

Image
  मुंबई।श्रीमद भगवत गीता को अब शिर्डी साईं बाबा फाउंडेशन व ओरिएंट ट्रेडलिंक लिमिटेड द्वारा  ' गीता '  नाम से एक साथ भाषाओं में यानी संस्कृत , हिंदी और अंग्रेजी में रिकॉर्ड कर के सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिये लोगों तक और खासकर युवा पीढ़ी तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।जिसमें अंग्रेजी में आवाज़ आशिम खेत्रपाल ने , हिंदी में विकास कपूर और संस्कृत में रणदीप की आवाज़ में तैयार किया गया है।जिसमें संगीत अमर प्रभाकर देसाई ने दिया है।जिसे मुंबई में रिलीज़ किया गया।         इस अवसर पर शिर्डी साईं बाबा फाउंडेशन (एसएसबीएफ) के प्रबंध निदेशक आशिम खेत्रपाल कहते है ," आजकल लोग खासकरके युवा पीढ़ी धर्म ,  कला ,  संस्कृति और सभ्यता सब भूलती जा रही है और उनको पता भी नहीं चल रहा है। गीता एक महान ग्रन्थ है और सभी उसको समझे और सुने इसलिए तीन भाषाओं में यह रिलीज़ किया और खासकर के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर , जिससे कभी भी और कही भी सुना जा सके। ' जब मैं बदलूंगा तो तुम बदलोगे और जब तुम बदलोगे तो संसार बदलेगा '  यह गीता उपदेश मुझे बहुत पसंद आया।  ' गीता '   घर-घर पहुंचे ,  यही हमारी कोशिश

एसबीआई में 'सतर्कता जागरूकता सप्ताह' का आयोजन: 28.10.2019 से 02.11.2019 तक 

Image
भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय, भोपाल द्वारा दिनांक 28.10.2019 से 02.11.2019 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। श्री राजेश कुमार, मुख्य महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय, भोपाल मंडल (मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ राज्य)  ने दिनांक 29 अक्टूबर, 2019 को प्रातः 11 बजे समस्त स्टाफ सदस्यो को "ईमानदारी - एक जीवन शैली" केंद्रित विषय पर प्रतिज्ञा ग्रहण करवाकर सतर्कता जागरुकता  सप्ताह 2019 का शुभारम्भ किया| इस समारोह में लगभग 600 अधिकारियों/कर्मचरियो ने प्रतिज्ञा ग्रहण की।   इस अवसर पर, श्री राजेश कुमार ने स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें ईमानदारी से आचरण करते हुए विश्वास अर्जित करना है। उन्होंने ग्राहकों से नैतिक, पारदर्शी और विनम्र व्यवहार करने को कहा। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान, भ्रष्टाचार के दुष्प्रभावों के बारे में ग्रामीण जनता में जागरूकता लाने के उद्देश्य से ग्राम सभा जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। "ईमानदारी - एक जीवन शैली" विषय पर स्टाफ के लिए निबंध प्रतियोगिता, स्कूल व क

दस फीसदी कमीशन की चाह ने ली थी 70 बच्चों की जान,आरोप

Image
बीआरडी अस्पताल के बर्खास्त डॉ. कफील ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग भी उठाई भोपाल,29 अक्टूबर.दो साल पूर्व उप्र के गोरखपुर के अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी होने से 70 बच्चों की मौत कोई हादसा नहीं, बल्कि वहां के मंत्रियों और जिम्मेदार की बदनीयतऔ र घूसखोरी का नतीजा था.ऑक्सीजन सप्लायर द्वारा लगातार चिठ्ठियां लिखने के बावजूद उसको आदेश जारी न करने के पीछे महज कहानी 10 फीसदी कमीशन के फेर में अटकी हुई थी. जिसके नतीजे में 70 मासूमों की मौत के रूप में यह हादसा सामने आया. सरकारी तंत्र और गंदी सियासत के चलते अस्पताल के बेकसूर डॉ. कफील खान को जिम्मेवार ठहरा दिया गया. यह आरोप डॉ.खान ने यूपी सरकार के जिम्मेवारों पर लगाए. उन्होंने इस पूरे मामले की फिर से सीबीआई से जांच कराने की मांग भी उठाई. बीआरडी हास्पीटल के बर्खास्त डॉ. कफील खान राजधानी भोपाल आए जहां उन्होंने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के निवास पर पत्रकारों से चर्चा की. उनका कहना है कि हादसे की खबर पर वे स्वयं वहां पहुुंचे और मरीरों की मदद करने में कोई कसर नही छोड़ी इसके बावजूद उसे जिम्मेवार मानकर बरर्खास्त कर दिया गया. अपनी आपबीती सुनाते हुए ड

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पुस्तकालय में यूजर एजुकेशन प्रोग्राम 

Image
                                                 भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के केन्द्रीय पुस्तकालय द्वारा यूजर एजुकेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। आठ दिवसीय कार्यक्रम मे छात्र-छात्राओं को पुस्तकालय से सबंधित समस्त जानकरी दी गई। रबिन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की डिजीटल पुस्तकालय में ग्रीनस्टोन साॅफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है। ग्रीनस्टोन साॅफ्टवेयर को छात्रों की उपयोगिता के अनुरूप अनुकूलित किया गया है। इस डिजीटल पुस्तकालय के माध्यम से छात्रों को फुल टैक्स- ई-बुक, न्यूज पेपर क्लिपिंग, जर्नल्स, सिलेबस, जाॅब अलर्ट, समान्य ज्ञान, एवं कई डाटाबेसेस जैसे- आई.ई.ई.ई. की सुविधाएं आनलाइन लैन पर विश्वविद्यालय परिसर में लैपटाॅप, कम्प्यूटर, मोबाईल पर उपलब्ध कराई जाती है। पुस्तकालय सोल साॅफटवेयर से भी आटोमेटेड है। जिसमें छात्रों को पुस्तकों की बिब्लोग्राफिक जानकारी एवं पुस्तकों का आदान प्रदान किया जाता है। इसी दौरान छात्रों को एक इन्फाॅरमेशन रिफ्रेंस लाईब्रेरी से भी अवगत कराया गया जिसमे लगभग 150 लिंक लिंकअप है। जो की रिसर्च छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी है। जिसे विश्वविद्यालय के पुस्तकाल

मध्य विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न बस्तियों में 5000 साडि़यां बाट कर दीपावली की बधाई

Image
भोपाल। मध्य विधानसभा से कॉग्रेस विधायक श्री आरिफ मसूद ने  दीपावली के अवसर पर अपने विधानसभा क्षेत्र में आने वाली मीरा नगर, मल्टी, ईश्वर नगर, साई बाबा नगर, जनता कॉलोनी, शाहपुरा, 6 नम्बर आदि स्लम बस्तियों में 5,000 हज़ार साडि़यां बाट कर दीपावली की बधाई दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बस्तियों की महिलाएं उपस्थित थीं।  इस अवसर पर विधायक श्री आरिफ मसूद ने कहा लगातार कईं वर्षाें से अपने विधानसभा क्षेत्र में आने वाली इन बस्तियों में दीपावली पर उपहार देकर इन लोगों के साथ दीपावली मनाता आ रहा हूॅ और मुझे इस क्षेत्र की बस्तियों में रहने वाले लोगों का आर्शीवाद हमेशा से मिलता रहा है। आगे विधायक श्री आरिफ मसूद ने कहा कि केन्द्र में मोदी सरकार द्वारा जी.एस.टी. लागू करने की वजह से कपड़ों की कीमतें अत्यधिक बड़ गईं और गरीब लोग त्योहारों पर कपड़ा खरीदी नहीं कर पा रहे हैं दीपावली के त्योहार पर बाजारों में महंगाई के कारण मंदी है, जिसको देखते हुए आज साडि़या वितरण की गईं। इस अवसर पर विशेष रूप से ईश्वर सिंह चौहान, निक्की चौबे, विशेष राय सक्सेना, अंकित दुबे, अमित राय (बन्टी), लाला भाई, संदीप, प्रीति वर्मा, फारूक

ईमानदारी समग्र विकास के लिए ज़रूरी : डॉ महेश शुक्ला

Image
बीएसएनएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ  भोपाल । “ईमानदारी समग्र विकास के लिए ज़रूरी है । जब तक हम अपने अन्तर्मन से पूरी तरह ईमानदार नहीं होंगे, तब तक किसी भी प्रकार की उन्नति की कल्पना करना बेमानी है ।" उक्ताशय के विचार बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक डॉ महेश शुक्ला ने कार्यालय में "सतर्कता जागरूकता सप्ताह" के शुभारंभ के अवसर पर व्यक्त किए । इस अवसप पर उन्होने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को सतर्कता जागरूकता व सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई ।  कार्यक्रम में श्री विजय कुमार नायक, महाप्रबंधक (सतर्कता) ने बताया कि सीवीसी के दिशा निर्देशों के अनुरूप इस वर्ष की थीम "ईमानदारी-एक जीवन शैली" निर्धारित की गई है । उन्होने सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों व गतिविधियों की भी जानकारी दी । कार्यक्रम का सफल संचालन श्री आनंदकृष्ण ने किया ।  इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान भी आयोजित किया गया जिसमें समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने ईमानदारी व सत्यनिष्ठा के समर्थन में हस्ताक्षर किए । साथ ही बच्चों के लिए पोस्टर प्रदर्शनी आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग

एनएमडीसी लिमिटेड में सतर्कता जागरुकता सप्‍ताह का अयोजन 

Image
एनएमडीसी लिमिटेड, हैदराबाद के कार्पोरेट कार्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह, 2019  मुख्‍य अतिथि श्री ए.पी.वी.एन. शर्मा, आईएएस(सेवानिवृत्त), राज्‍यपाल के सलाहकार की उपस्थित में निदेशक कार्मिक श्री सुमित देब द्वारा  सभी कार्मिकों को सत्‍यनिष्‍ठा प्रतिज्ञा दिलाने के साथ ही शुभारंभ हुआ । श्री शर्मा ने अपने उदबोधन में बल देते हुए कहा कि प्रक्रिया एवं अनुपालन तथा उसे व्‍यवहारिक व्‍यवसाय वास्तविकताओं पर विचार के लिए  समय-समय पर संशोधन करने की आवश्‍यकता है। भ्रष्‍टाचार निवारण के अलावा उन्‍होंने विभिन्‍न क्षमताओं के दौरान अपने व्‍यक्तिगत अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि विभिन्‍न प्रकार के समाधान नीतियों में संशोधन होने के साथ ही कार्यान्वित किया जा सकता है। उन्‍होंने दंड की मात्रा को तय करते समय कर्मचारी के पूर्ववृत्त पर विचार करने की आवश्‍यकताओं पर रेखांकित किया। मुख्‍य सतर्कता अधिकारी श्री वी.वी.एस श्रीनिवास ने “ईमानदारी एक जीवन शैली” तथा  संगठनात्‍मक सत्‍यनिष्‍ठा में सुधार में कर्मचारियों की भूमिका के बारे में बताया।  उन्‍होंने अपने भाषण में कहा कि पिछले कुछ वर्षों में केंद्रीय सतर्कता आयोग

'एन्टॅरप्राइजिन्ग इंडिया  'लिविंग द वरच्यु” की प्रस्तुति से हुआ सागर पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव का समापन 

Image
सागर पब्लिक स्कूल साकेत नगर का 19वां वार्षिक समारोह । सीनियर विंग की प्रस्तुति 'एन्टॅरप्राइजिन्ग इंडिया 'लिविंग द वरच्यु' की थीम पर आधारित ।  सीनियर विंग के वार्षिक समारोह के मुख्य अतिथि दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक श्री दिलीप सूर्यवंशी रहे । 'एन्टॅरप्राइजिन्ग इंडिया  'लिविंग द वरच्यु' से सागराईट्स ने नैतिक मूल्यो को दर्शाया और उन्हे जोड़कर 'एन्टॅरप्राइजिन्ग इंडिया' को विश्वशक्ति दर्शाया। सीनियर विंग के वार्षिक समारोह मे लगभग 1000+ सागराईट्स ने भाग लिया; दो दिनों में 2300+ सागराईट्स ने वार्षिक समारोह में भाग लिया । भोपाल, 24 अक्टूबर, 2019 : सागर पब्लिक स्कूल, साकेत नगर के सीनियर विंग द्वारा 'एन्टॅरप्राइजिन्ग इंडिया # 'लिविंग द वरच्यु' की प्रस्तुति से स्कूल मे चल रहे दो दिवसीय 19वें वार्षिक सांस्कृतिक समारोह का समापन हुआ । सीनियर विंग के वार्षिक समारोह मे कक्षा चौथी से बाहरवी के लगभग 1000+ सागराईट्स ने भाग लिया। दो दिनो के वार्षिक समारोह मे जूनियर और सीनियर विंग मे लगभग 2300+ सागराईट्स ने अपनी  प्रतिभाओ का परिचय विभिन्न प

बैंक कर्मियों द्वारा गोवर्धन पूजा के अवकाश की माँग

यूनाईटेड फोरम आफ बैंक यूनियन्स (मध्य प्रदेश) जो कि मध्य प्रदेश के सार्वजनिक, निजी, विदेशी, सहकारी एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के करीब शत-प्रतिशत बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करता है, के को-आर्डीनेटर वी.के. शर्मा एवं संयोजक संजीव सबलोक ने मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री महोदय से दिनांक 28.10.2019, सोमवार को ”गोवर्धन पूजा“ के पवित्र त्यौहार पर एन.आई. एक्ट के तहत ”सार्वजनिक अवकाश“ घोषित करने की माँग की है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा ”गोवर्धन पूजा“ का अवकाश घोषित किया गया था। इस बार दीपावली रविवार को है एवं उसके दूसरे दिन हमारे राष्ट्र एवं राज्य का महत्वपूर्ण त्यौहार ”गोवर्धन पूजा“ आता है एवं इसी दिन परस्पर मिलन एवं बधाईयों के आदान-प्रदान एवं गोवर्धन पूजा का अपना विशेष महत्व है। इस दिन समस्त समाज एवं बन्धुगण एक-दूसरे से पारस्परिक मिलन एवं बधाईयों के आदान-प्रदान में व्यस्त रहता है। इस कारण इस दिन बैंकों में ग्राहक, जनता एवं व्यापारियों की उपस्थिति नगण्य रहती है। उल्लेखनीय है कि हिन्दुस्तान के अन्य राज्

राधारमण आयुर्वेद काॅलेज में मनाया गया राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस

Image
भोपाल। रातीबड़ स्थित राधारमण आयुर्वेद काॅलेज में  राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस एवं धनवन्तरि जयंती-धनतेरस आयुर्वेद के जनक भगवान धनवंतरी  की पूजा व अर्चना के साथ मनाया गया। काॅलेज की अधीक्षक डाॅ. गायत्री तैलंग,ग्रुप डायरेक्टर डॉ राणा सहित सभी डायरेक्टर सहित काॅलेज के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी इस पूजा में शामिल हुए। इस अवसर पर काॅलेज परिसर में विशेष साज-सज्जा की गई। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने इस अवसर पर कहा कि आयुर्वेद दुनिया की सबसे प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति में से एक है। इस पद्धति में बीमारी के उपचार के साथ साथ बीमारी से बचाव एवं स्वस्थ जीवनशैली पर बहुत ध्यान दिया जाता है। भगवान धनवंतरी को आयुर्वेद का जनक माना जाता है राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर उनकी पूजा कर हम सभी उनसे स्वास्थ्य व समृद्धि की कामना करते हैं।      

मध्य प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष 3 बेस्‍ट वेल्‍यू डेस्‍ट‍िनेशन में शामिल

25 अक्‍टूबर 2019।  विश्‍व के शीर्ष 3 बेस्ट वैल्यू डेस्टिनेशन में से एक। लोनली प्‍लानेट द्वारा जारी की गई बेस्‍ट वेल्‍यू डेस्‍ट‍िनेशन 2020 की रैंकिंग में मध्‍य प्रदेश को तीसरा स्‍थान प्राप्‍त हुआ। मध्‍य प्रदेश भारत का एक मात्र ऐसा राज्‍य है जिसे इस विश्‍व स्‍तरीय रैंकिंग में शीर्ष स्‍थान मिला है। मध्‍य प्रदेश में पर्यटन की विविधता , मध्‍य प्रदेश में सभी पर्यटकों (राष्‍ट्रीय / अंतर्राष्‍ट्रीय) की रुचि के अनुसार पर्यटन की अपार संभावनाए उपलब्‍ध है , राज्य में समृद्ध वन्यजीव अनुभव , अद्भुत विरासत , दिव्य तीर्थ स्थान और हर किसी के स्वाद के अनुरूप भोजन की उपलब्‍धता है। साथ ही मध्‍य भारत में स्‍थित इस राज्‍य की हवाई , रेल तथा सड़क मार्ग सेवा उपलब्‍ध है , तथा मध्‍य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटन के लिए मध्य भारत आने वाले यात्रियों को दी जाने वाली उच्‍च स्‍तरीय यात्रा सुविधाओं के कारण मध्‍य प्रदेश को यह गौरव प्राप्‍त हुआ। लोनली प्लैनेट एक अग्रणी ट्रैवल मीडिया कंपनी और दुनिया का नंबर एक ट्रैवल गाइडबुक ब्रांड है , जो 1973 से हर तरह के यात्रीयों के लिए प्रेरणादायक और भरोसेमंद जानकारी प्रदा

एम्स, भोपाल ने स्वच्छता के लिए कायाकल्प अवार्ड जीता- रू. 50 लाख प्राप्त

Image
  भारत सरकार द्वारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल में उच्च स्तरीय स्वच्छता एवं स्वास्थ्यवर्धक वातावरण की प्रशंसा कर कायाकल्प पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल को 'कायाकल्प' के अंतर्गत वर्ष 2018-19 में केन्द्रीय अस्पताल/संस्थानों की श्रेणी में प्रदान किया गया। एम्स, भोपाल में स्वच्छता, साफ-सफाई एवं संक्रमण नियंत्रण को प्रोत्साहित करने के प्रयासों से अस्पताल की चिकित्सकीय सुविधाओं में आयी गुणवत्ता के लिए रू. 50 लाख का नकद पुरस्कार दिया गया। यह पुरस्कार केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय आयोजन के दौरान एम्स, भोपाल के प्रतिनिधियों को प्रदाय किया गया। निश्चित ही पुरस्कार प्राप्ति के बाद हमे और अधिक संकल्प के साथ स्वच्छता को अपनी प्रतिदिन की आदत बनाकर भविष्य में स्वच्छता, साफ-सफाई एवं संक्रमण विहीन वातावरण का संकल्प लेना होगा।   भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कायाकल्प पुरस्कार को जन-स्वास्थ्य सुविधाओं की सेवाओं मे सुधार लाने के उद्देश्य से 15 मई 2015 म

रेडक्रास की नेशनल मैनजिंग बॉडी में मध्यप्रदेश के चेयरमैन श्री आशुतोष पुरोहित मेम्बर निर्वाचित

Image
  नेशनल बॉडी में पहली बार मध्यप्रदेश को मिला प्रतिनिधित्व भोपाल। रेडक्रॉस की नेशनल मैनेजिंग बॉडी में मध्यप्रदेश के चेयरमेन श्री आशुतोष रसिक बिहारी पुरोहित मेम्बर निर्वाचित हुए हैं। भारतीय रेडक्रास सोसायटी राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली की नेशनल मैनेजिंग बॉडी के चुनाव में  देश के सभी राज्यों के प्रतिनिधियों में केवल 12 सदस्यों को ही नेशनल मैनेजिंग बॉडी में शामिल किये जाने हेतु निर्वाचन किया गया था। जिसमें मध्यप्रदेश के चेयरमैन श्री आशुतोष रसिक बिहारी पुरोहित रेडक्रास की नेशनल मैनेजिंग बॉडी के सदस्य  निर्वाचित हुए। गौरतलब है कि रेडक्रास की नेशनल मैनेजिंग बॉडी में पहली बार मध्यप्रदेश रेडक्रॉस के सदस्य के रूप में श्री आशुतोष रसिक बिहारी निर्वाचित हुए हैं। यह मध्यप्रदेश रेडक्रास राज्य शाखा के लिये गौरव की बात है। श्री आशुतोष रसिक बिहारी पुरोहित को रेडक्रॉस की मैनेजिंग बॉडी में निर्वाचित होने पर राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के सेक्रेटरी जनरल श्री आर. के. जैन (आईएएस/सेवानिवृत्त), रेडक्रास राज्य शाखा की जनरल सेक्रेटरी डॉ. प्रार्थना जोशी, कोषाध्यक्ष डॉ. मनोज अग्रवाल सहित मध्यप्रदेश प्रबंध समिति क

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 भोपाल में वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन

Image
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 दानिश नगर भोपाल में 25 अक्टूबर 2019 को सेवानिवृत्त आर्मी कैप्टन श्रीमती वर्षा झा के मुख्य आतिथ्य में वार्षिक क्रीड़ा दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय की प्राचार्य डॉ ऋतु पल्लवी जी के द्वारा मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया गया , तदुपरांत खेलकूद प्रतियोगिताएं आरंभ हुई। विद्यालय की पीईटी श्रीमती सरिता राजेश झा ने बताया कि इस क्रीड़ा -उत्सव में एथलेटिक्स जूनियर और सीनियर छात्र-छात्राओं के वर्गों के लिए 100 , 200 , 400 मीटर की दौड , रिले रेस , शॉट पुट और सीनियर ग्रुप की बैडमिंटन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जूनियर और सीनियर बालिका वर्ग में क्रमशः श्रेष्ठ एथलीट कक्षा आठवीं  की कुमारी रिया और कक्षा दसवीं की श्वेता रही , वहीं बालक सीनियर ग्रुप में मोहम्मद अरहान मंसूरी कक्षा ग्यारहवीं और रवि कुमार कक्षा 12वीं ने बेस्ट एथलीट का खिताब जीता। बैडमिंटन बालिका वर्ग में कक्षा ग्यारहवीं की कुमारी चंचल और बालक वर्ग में 11वीं के धनंजय सराठे ने गोल्ड मेडल जीता। इन सभी  प्रतियोगिताओं में शिवाजी सदन ने बाजी मारी और बेस्ट हाउस की ट्रॉफी जीती। प्रतियोगिताओं के अंत में मुख्य अतिथि श्र

5 आँखों को एम्स ने दी रोशनी

दीपावली से पूर्व जीवन में बिखेरा उजाला डॉ. सरमन सिंह, निदेशक के नेतृत्व में एम्स, भोपाल के नेत्र रोग विभाग में स्थापित सर्वसुविधायुक्त आईबैंक सुविधा उपलब्ध है। कालान्तर में हमे प्रतिष्ठित एल वी प्रसाद, नेत्र चिकित्सालय, हैदराबाद के माध्यम से प्राप्त नेत्रों का त्वरित उपयोग कर प्रतीक्षा सूची के आधार पर पांच रोगियों के नेत्र प्रत्यारोपित किये गये है।समाज में नेत्रदान की जागरूकता से कई नेत्र रोगियों को रोशनी मिल सकती है। यह एक इत्तेफाक है कि इस पहल से दीपावली पर्व से ठीक पहले हमारे पांच नेत्र रोगी इस प्रकाश पर्व को यथार्थ रूप से निहार सकेंगे।

सेंट जेवियर्स स्कूल में लिटरेचर फेस्टिवल 2019

Image
सेंट जेवियर्स स्कूल के नवनिर्मित सभागार में 23 अक्टूबर, 2019 को साहित्य उत्सव का आयोजन किया गया। जिसका विषय था वरसेटाईल जीनियस रविन्द्रनाथ टैगोर। इस कार्य़क्रम के द्वारा टैगोर की साहित्य रचना और भारतीय साहित्य की महत्वपूर्णता को प्रस्तुत किया गया। सेंट जेवियर्स के इस आयोजन में चौदह माननीय विद्यालयों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। कार्य़क्रम की शुरुआत ज्योत जलाकर और प्रर्थना गान के साथ हुई। सभी प्रतिभागियों का मनोरंजन ग्रुप डान्स,कविताएं और टैगोर के ऊपर दस्तावेजी के रूप में जेवियर्स के संचालन में हुआ। अनेक विद्यालयों के प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह के साथ और नाटकीय रूप में अपनी कविताएं प्रस्तुत कीं। विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा आयोजित इस कार्य़क्रम की प्रशंसा उपस्थित निर्णायकों ने की। वह प्रतिभागियों की प्रतिभा को देखकर और कविताओं को सुनकर प्रसन्न हो गए। इस अद्वितीय महोत्सव का उद्देश्य कविताओं के प्रेमियों की भावनाओं को व्यक्त करने के लिए एक मंच प्रदान करना था और साहित्य के प्रति गहारी सोच जागरूक करना था। विद्यालय के प्रधानाचार्य माननीय फादर वर्गिश शिज्जू ने पुरस्कार वितरण किया। जिसमें पहला

मुकाबला  के अन्तर्गत  मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय, भोपाल में किक्रेट का रंगारग समापन

Image
किक्रेट के अन्तर्गत फाईनल मैच पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स ने एवं  सिस्टेक के मध्य खेला गया। इसके पूर्व पटेल ग्रुप ने एम.पी.यू एवं सिस्टेक ने एस.आर.के. को हराकर फाईनल में प्रवेश किया। फाईनल मैच में पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स ने दस ओवर में 64 रन बनाये उनकी ओर से जय ने सर्वाधिक रन बनाये। एवं सिस्टेक के आकाश ने 12 रन देकर 2 विकेट लिये   जबाब में सिस्टेक ने सात गेन्द शेष रहते हुए यह रोमांचक मैच जीत लिया। सिटेक की ओर से आकाश ने सर्वाधिक  23 रन बनाये जबकि पटेल ग्रुप की ओर से आतिफ ने 10 रन देकर 2 विकेट लिये।  पुरूस्कार वितरण श्री दिनेश पटेल कार्यकारी संचालक पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स डॉ. एन.के.तिवारी, कुलपति मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय, डॉ. शैलेष जैन रजिस्ट्रार , डॉ. विक्रांत जैन डी.एस.डब्लू  विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। विजेता को पुरूस्कार स्वरूप ट्रॉफी एवं 15000/- नगद पुरूस्कार प्रदान किया गया एवं उपविजेता पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स ताम 10000/- नगद एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया ।  इस मैच में सिस्टेक के कप्तान आकाश मेन ऑफ द मैच रहे, मैन ऑफ द सीरीज भावेश सिंह रहे एवं बैस्ट बेस्ट

‘द प्रिस्टाइन ऐस्पॅरेशन’ से शुरु हुआ सागर पब्लिक स्कूल साकेत नगर का दो दिवसीय वार्षिक समारोह 

Image
  सागर पब्लिक स्कूल, साकेत नगर कैम्पस का 19वां वार्षिक समारोह ।   अगले दो दिनों में लगभग 2300+ सागराईट्स वार्षिक समारोह में भाग लेगे।   जूनियर विंग का वार्षिक समारोह 'द प्रिस्टाइन ऐस्पॅरेशन' की थीम पर आधारित ।    श्री पी.सी. शर्मा, कैबिनेट मंत्री, मध्य प्रदेश शासन जूनियर विंग के वार्षिक समारोह मे मुख्य अतिथि । सागराईट्स ने अपनी कल्प ना और रचनात्मकता से दुनिया को बेहतर बनाने के संदेश को साझा किया और नैतिक मूल्यों का प्रदर्शन करते हुए आकांक्षाओं के महत्व को प्रस्तुत किया।             भोपाल, 23 अक्टूबर, 2019 : विशाल पैनोरमा के जीवंत रंग, चकाचौंध रंगीन रोशनी, उत्कृष्ट संगीत और टॉडलर सागराईट्स के अद्भुत प्रदर्शनों की प्रस्तुति से सागर पब्लिक स्कूल, साकेत नगर ने अपने दो दिवसीय सांस्कृतिक वार्षिक समारोह का भव्य शुभारंभ किया ।  दो दिन के वार्षिक समारोह मे जूनियर और सीनियर विंग के 2300+ सागराईट्स अपनी प्रतिभाओ का परिचय विभिन्न प्रस्तुतियो द्वारा प्रस्तुत करेंगे । जूनियर विंग का वार्षिक समारोह 'द प्रिस्टाइन ऐस्पॅरेशन ' की थीम पर आधारित रहा जिसमे श्री पी.सी. शर्मा , कैबिनेट मंत्र

महर्षि सेन्टर फॉर एजूकेशनल एक्सीलेंस कालेज में फेयरवेल पार्टी का आयोजन

Image
भोपाल, 24-10-2019। महर्षि सेन्टर फॉर एजूकेशनल एक्सीलेंस कालेज में आज विद्यार्थियों की ओर से फ्रेशर एवं फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के एलुमिनी सदस्य भी शामिल हुए। संस्था के संचालक प्रो. टी.पी.एस कान्द्रा जी ने गुरूपूजन और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिक्षकों का स्वागत एवं अभिनंदन पुष्प्गुच्छ देकर किया गया।  इस कार्यक्रम में विद्यार्थीयों ने नृत्य एवं गायन की सुन्दर प्रस्तुति दी। एवं गीत शायरी तथा नाटक की मनमोहक प्रस्तुति से कार्यक्रम का समा बॉंधा, इस कार्यक्रम में मि.फेरवल चेतन नागर, मिस फेरवल अनिका मीना एवं मि.फ्रेशर विशाल सेन व मिस फ्रेशर अदीवा खान चुनी गई।  

मध्य प्रदेश का राष्ट्रीय बॉल हॉकी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन

Image
भोपाल। रोपड़ मोहाली में बॉल हॉकी फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा पंजाब बॉल हॉकी एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित थर्ड राष्ट्रीय सीनियर बॉल हॉकी चैंपियनशिप में एलएनसीटी के खिलाडिय़ों ने मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। जीएनएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल रोपड़ के खेल मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में गोवा से 0-3 से हारने के बाद प्रदेश की टीम ने हार्ड लाइन मैच में तमिलनाडु को रोमांचक मुकाबले में 1-0 से हराकर कांस्य पदक जीता। एकमात्र गोल कप्तान आयुष चौबे ने किया। आयुष ने पूरी प्रतियोगिता में 8 गोल किए तथा मनीष प्रजापति ने 5 गोल किए। आयुष को बेस्ट प्लेयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया। मध्य प्रदेश टीम में आयुष (कप्तान), आदर्श सिंह परिहार, मोहनीश प्रजापति, अभय राजपूत, मोहम्मद तभी, वरुण पांडे, आयुष श्रीवास्तव, अर्पित अग्रवाल, कल्पेश डे, आशुतोष, अनुपम सिंह चौहान, सत्यमित्रा पांडे शामिल थे। टीम के कोच व मैनेजर धनवंत सिंह एवं महेश सोधिया थे। प्रतियोगिता में 12 राज्यों की टीमों ने भाग लिया। पंकज जैन  

सेंट पॉल्स को अभिनव मॉडल में प्रथम स्थान

Image
जब समाज कल्याण के लिए कुछ कर गुजरने का भाव प्रबल हो तो जीत बाँहें फैलाकर हमारा स्वागत करती है। यह बात चरितार्थ की सेंट पॉल्स स्कूल के कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने ओरिएंटल कॉलेज पटेल नगर में 18 अक्टूबर को आयोजित अभिनव विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके। इस प्रतियोगिता में अनेक विद्यालयों की युवा प्रतिभाओं ने भाग लेकर अपनी-अपनी वैज्ञानिक सोच एवं कौशल का परिचय दिया। सेंट पॉल्स स्कूल आनंद नगर के भैतिकी विभाग के युवा शिक्षक श्री हर्षवर्धन के नेतृत्व में विद्यालय की वैज्ञानिक प्रतिभाओं ने 'पोरस कंक्रीट' एवं सड़क निर्माण में उसके प्रयोग से पर्यावरण एवं समाज को मिलने वाले लाभ के संबंध में प्रारूप एवं 'पावर प्वांइट' प्रस्तुति के माध्यम से दर्शाया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार सीमेंट में रेत का प्रयोग न होने के कारण इनके मध्य बने छोटे-छोटे छिद्रों की सहायता से पानी सतह पर नहीं रूकता तथा आसानी से नीचे भूजल में मिल जाता है। जो भूजल स्तर को बढ़ाने के साथ-साथ जल भराव व सड़क दुर्घटना से बचाव जैसी समस्याओं से मुक्ति दिलाने में भी सहायक सिद्ध हो सकता है। विद्या

कैम्पियन स्कूल भोपाल में धूमधाम से मनाया गया “रोशनी का त्योहार“- “दीपावली“

Image
                                                          “हमारे महाकाव्य और पौराणिक कथाएँ“ थीम पर नाटकों की प्रस्तुति नन्हे-मुन्ने बच्चों की सांस्कृतिक व रंगारंग प्रस्तुतियों ने मनमोहा छात्रों द्वारा भांगड़ा और लोक नृत्य की लुभावनी प्रस्तुति भोपाल, 24 अक्टूबर 2019। दीपावली के उपलक्ष्य में होने वाले विद्यालयीन अवकाश को देखते हुए कैम्पियन स्कूल भोपाल में “रोशनी का त्योहार“-“दीपावली“ आज बहुत ही जोश व उत्साह के साथ प्रायमरी व सेकेण्डरी के छात्र-छात्राओं द्वारा धूमधाम के साथ स्कूल परिसर में स्थित ”लोयला सभागार“ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में छात्रों द्वारा लयबध्द् व मनमोहक दीप नृत्य व स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।  छात्रों द्वारा भांगड़ा और लोक नृत्य की शानदार व लुभावनी प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर इंटर हाऊस काम्पीटिशनस् में विभिन्न प्र्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। कक्षा नवमीं एवं दसवीं के छात्रों के लिए वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। कक्षा सातवीं और आठवीं के छात्रों के बीच “हमारे महाकाव्य और पौराणिक कथाएँ“ थीम पर विभिन्न नाटक प्रतियोगिता आयोजित की गई व इसकी बहुत ही

सेंट पॉल्स स्कूल में सेंट चावरा रोलिंग ट्राफी

Image
तन, मन और आत्मा की योग साधना से उत्पन्न असीम आनंदानुभूति की कुशल अभिव्यक्ति का नाम है नृत्य। इस कला-कौशल को विकसित करने तथा अपनी संस्कृति को समझने के उद्देश्य से सेंटपॉल्स को-एड स्कूल आनंद नगर भोपाल में पाँचवां सेंट चावरा रोलिंग ट्राफी के लिए इंटर स्कूल लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में भोपाल तथा आसपास के क्षेत्रों के विभिन्न स्कूलों के प्रतियोगियों ने भाग लिया। लोक नृत्यों पर आधरित इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के विभिन्न अंचल की माटी की भीनी सुगंध व विविधता के विभिन्न रंगों की सुंदर टवि देखने को मिली।मुख्य अतिथि फादर जस्टिन अक्करा सी. एम. आई. एवं फादर जोस परियाडन सी. एम. आई. थे। मुख्य अतिथि फादर जस्टिन ने कहा कि इन लोकनृत्यों के माध्यम से हम विविध संस्कृति को जानते हैं। नृत्य हमारे मन में उत्साह एवं उल्लास का संचार करते हैं। निर्णायक मंडल के सदस्यों के रूप में प्रख्यात भारतनाटयम् नृत्यांगना श्वेता देवेन्द्र, बेले नृत्यांगना शशि राजे तथा सुप्रसिद्ध कोरियोग्राफर तरूण दत्त शामिल थे। कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रार्थना नृत्य से किया गया। सेंट पॉल्स के नन्

सेन्ट मोन्ट फोर्ट स्कूल पटेल नगर में ’’दीपावली’’ पर स्पेशल असेम्बली

Image
सेन्ट मोन्ट फोर्ट स्कूल पटेल नगर में कक्षा 6 सी  एवं 6 डी के छात्र- छात्राओं द्वारा दीपावली महोत्सव को स्पेशल असेम्बली के रूप में मनाया गया। श्री राम लंका विजय के बाद जब अयोध्या वापस लौटे तब अयोध्या वासियों ने दीप जलाकर उनका स्वागत किया था। तभी से हम दीपावली का त्योहार मनाते आ रहे है। इस कथा को छात्र - छात्राओं ने एक नाटक के द्वारा सुन्दर प्रदर्शन किया। दीपावली के महत्व को छात्रों ने विभिन्न सद्वाक्यों के द्वारा बताया । विभिन्न परिधानों में सजे छात्र-छात्राएँ ,बहुत सुन्दर दिखाई दे रहे थे। दीपावली आई' इस गीत पर छात्राओं ने राम जी की निकली सवारी इस गीत पर  सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति दी तथा इसी के साथ श्री राम की अयोध्या वापसी पर उनके स्वागत नृत्य के रूप में छात्राओं ने सुन्दर नृत्य किया। छात्र- छात्राओं के मनमोह लेने वाले नृत्य से सभी छात्र-छात्राएँ प्रभावित थे। सभी ने तालियाँ बजाकर उनका उत्साह वर्धन किया। विशेष प्रतिभा प्रदर्शन के लिए कक्षा 4थी की दो छात्राओं ने नृत्य का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। ''दीपावली '' इस विषय का सम्पूर्ण परिचय विद्यालय की काउन्सलर मैडम श्रद्धा ब

सेंट मोंटफोर्ट विद्यालय में टेलेंट सर्च का आयोजन

Image
10जी मोंटफोर्ट कप 2019-2020 सेंट मोंटफोर्ट विद्यालय मे 24.10.2019 को 10जी मोंटफोर्ट कप इंटर केजी टेलेंट सर्च का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को दो श्रेणियों में बाटा गया। समूह गान के थीम थी प्रकृति व समूह नृत्य की थीम थी लोक नृत्य जिसमे केजी-1 एवं केजी-2 के छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम मे भोपाल के कई प्रतिष्ठित स्कूलों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन व ईश वंदना के साथ किया गया। निर्णायक गणों में श्री प्रदीप कुमार व श्री अर्जुन शाक्य ने अपनी उपस्थिति दी। सभी नन्हे - मुन्ने छात्रों ने अपनी आकर्षक प्रस्तुति दी।  समूह गान मे पहला स्थान सेंट जोसफ को.एड स्कूल अरेरा कॉलोनी, दूसरा स्थान सागर पब्लिक स्कूल गाँधी नगर ने प्राप्त किया। समूह नृत्य मे पहला स्थान  क्राइस्ट स्कूल पटेल नगर, दूसरा स्थान फादर एग्नेल स्कूल गाँधी नगर ने प्राप्त किया। ओवर ऑल ट्राफी क्राइस्ट स्कूल पटेल नगर को प्रदान की गई। इस प्रतियोगिता में प्राचार्य मोनाचन केके द्वारा विजयी स्कूल के छात्रों को पुरुस्कृत किया गया तथा उनका प्रोत्साहन बढाने हेतु हेड मिस्ट्रेस सिस्टर क्रिस्टी की इस प्रतियोगिता के प्रबंधन में स

राज्य उपभोक्ता हेल्पलाइन- सत्य साई महिला काॅलेज में हुआ जागरूकता कार्यक्रम

Image
भोपाल 18 अक्टूबर: खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय, विन्ध्याचल भवन भोपाल में प्रदेश के शीर्ष स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठन आशा स्मिता फाउंडेशन के सहयोग से संचालित राज्य उपभोक्ता हेल्पलाइन ने आज सत्य साई महिला कालेज बी.एच.ई.एल., भोपाल में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में राज्य उपभोक्ता हेल्पलाइन की परियोजना प्रभारी स्मिता सक्सेना, ने राज्य उपभोक्ता हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली, उससे मदद लेने की प्रक्रिया की जानकारी दी साथ ही उपभोक्ताओं के अधिकार एवं उनके संरक्षण के विषय में उदबोधन दिया तथा राज्य उपभोक्ता हेल्पलाइन के अधिवक्ता अपूर्व दीक्षित द्वारा किसी भी उत्पाद अथवा सेवा में कमी होने पर उपभोक्ता फोरम में वाद दायर करने की त्रि-स्तरीयं संरचना अर्थात जिला उपभोक्ता फोरम, राज्य उपभोक्ता फोरम एवं राष्ट्रीय उपभोक्ता फोरम में वाद दायर करने की विस्तृत प्रक्रिया से प्रतिभागियों को अवगत कराया। अधिवक्ता अपूर्व दीक्षित द्वारा पावर पाईट प्रेजेन्टेशन द्वारा आनलाइन ट्रांन्जेक्शन के दौरान डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड के उपयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से प्रतिभागियों क

जेसीआई दिव्यांग और नेत्रहीन बच्चों के बीच आज मनाएगा दीपावली

भोपाल। जूनियर चेंबर इंटरनेशनल (जेसीआई) ग्रुप 19 अक्टूबर को 1250 अस्पताल के दिव्यांग नेत्रहीन बच्चों के बीच शाम 4:00 बजे से दीपावली उत्सव मनाएगा। बच्चों को मिठाई बांटी जाएगी और गीत संगीत के साथ दीपावली पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। जेसीआई ग्रुप के भोपाल चैप्टर के अध्यक्ष योगेश भूतड़ा जेसीआई ग्रुप ने पूर्व में भी ट्रेफिक अवेयरनेस, खानूगांव में वृक्षारोपण, ब्लड डोनेशन, दिव्यांग बच्चों के प्रोग्राम आदि आयोजित कर चुका है। उल्लेखनीय है कि जेसीआई ग्रुप 124 देशों में कार्यरत है, जिसका भोपाल में भी चैप्टर है।  

आरजीपीवी नोडल हैंडबाल में एलएनसीटी की लड़कियां चैंपियन 

Image
भोपाल। आरजीपीवी नोडल हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी भोपाल द्वारा किया गया। महिला हैंडबॉल का खिताब एलएनसीटी ने  अपने नाम किया। इसमें कारपोरेट, ओरिएंटल, एसएटीआई, सैम कॉलेज, टीआईटी, एसआईआरटी, एलएनसीटी, रविशंकर कॉलेज ऑफ फार्मेसी, एलएनसीटीएस एवं जेएनसीटी की टीमों ने भाग लिया।  महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में एलएनसीटी ने एसएटीआई विदिशा को 5-1 से हराकर खिताब जीता। विजेता टीम की ओर से प्रज्ज्वल सरवानी, प्रबल प्रिया कटरी एवं श्रेया का खेल शानदार रहा। वही देवांशी, अमीषा घाटिया ने भी अच्छा खेल दिखाया। बालक वर्ग के फाइनल में ओआईएसटी ने एलएनसीटी को संघर्षपूर्ण में मैच में 13-11 से हराकर खिताब अपने नाम किया। पुरस्कार वितरण डॉ. कैलाश श्रीवास्तव प्राचार्य एलएनसीटी द्वारा किया गया। स्पर्धा सचिव पंकज जैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता से भोपाल नोडल की टीम का चयन किया जाएगा, जो कि 19 अक्टूबर को सागर में होने वाली आरजीपीवी राज्य स्तरीय हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग लेगी। प्रतियोगिता के लिए पुरुष वर्ग का कोच एलएनसीटीई के तनवंत सिंह एवं महिला वर्ग का कोच जेनब खान को नियुक्त किया है

इंटरमीडिएट ग्रेड ड्राइंग परीक्षा अब 29 और 30 नवंबर को 

Image
कला संचालनालय, महाराष्ट्र शासन, मुंबई की वेबसाइट में दर्शित सूचना के अनुसार एलीमेंट्री और इंटरमीडिएट ग्रेड ड्राइंग परीक्षा 2019 (EGD & IGD) अब संशोधित तिथियों में 27 से 30 नवंबर को होगी। तदनुसार 27 और 28  नवंबर को (एलिमेंट्री) EGD एवं 29  और 30  नवंबर को  इंटरमीडिएट (IGD) परीक्षा होगी। परीक्षा का समय सुबह 10.30 से रहेगा। सितम्बर माह में होने वाली ये परीक्षा इस बार तकनीकी कारणों से स्थगित कर दी गई थी। उक्त परीक्षा के लिए पूर्व प्रदत्त प्रवेश-पत्र मान्य होंगे। अधिक जानकारी के लिए भोपाल केंद्र अंकुर हायर सेकंडरी स्कूल में संपर्क करें। अंकुर हायर सेकेंडरी स्कूल : 0755 - 2576635      

11वाँ मोन्टफोर्ट अन्तर्विद्यालयीन म्यूजिक काॅर्निवाल

Image
'' दुनिया में कितनी भी भाषाएँ हो जाएँ, लेकिन संगीत से अच्छी कोई भाषा नहीं हो सकती ''        गुरुवार 17 अक्टूबर.2019 को 11वाँ  मोन्टफोर्ट अन्तर विद्यालयी म्यूजिक काॅर्निवाल आयोजित किया गया । इस समूह एवं एकल गायन प्रतियोगिता में कक्षा ( 3 से 5)  कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया।प्रतियोगिता में मोन्टफोर्ट विद्यालय सहित अन्य 10 विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया।  कार्यक्रम का प्रारंभ दीप -प्रज्जवलन के साथ किया गया । दीप -प्रज्जवलन के उपरांत प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया गया एवं निर्णायकों का स्वागत नन्हे पौधे के माध्यम से विद्यालय के प्राचार्य ब्रदर मोनाचन के के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के निर्णायकों में श्री सुदीप चन्द्रा मुखर्जी म्यूज़ीशियन ( रिकाॅर्डिंग इंजीनियर) एवं डाॅ दीप्ति भटनागर सहायक प्राध्यापक विभागाध्यक्ष श्री सत्य साँईं महिला काॅलेज भोपाल आमंत्रित किए गए। प्र्रतियोगिता प्रारंभ होने से पूर्व प्रतियोगिता के नियमों से समस्त प्रतियोगियों को अवगत करवाया गया। प्रतियोगिता के अन्तर्गत समस्त विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं ''प्यारा बचपन&

कैम्पियन के स्केटर्स ने जीते एक स्वर्ण, दो रजत एवं दो काँस्य पदक

Image
“सी.बी.एस.ई वेस्ट ज़ोन रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता“ तेगबीर, अनस और सात साल की रिषिका चावड़ा नेषनल के लिए चयनित, प्राचार्य से की मुलाकात   कैम्पियन स्कूल भोपाल के रोलर स्केटर्स छात्रों ने हाल ही में इन्दौर के माऊँट लिटेरा स्कूल के स्केटिंग रिंक में आयोजित की गई सीबीएसई वेस्ट ज़ोन रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में एक स्वर्ण, दो रजत एवं दो काँस्य पदक प्राप्त कर कुल पाँच पदकों पर अपना कब्जा जमाया। कैम्पियन के स्केटर्स तेगबीर सिंह ने 500 मी. क्वाड्स में स्वर्ण, 300 मी. कवाड्स में काँस्य पदक, मो. अनस बक्ष ने 1000 मी. इनलाईन में रजत, रिषिका चावड़ा ने 500 मी. कवाड्स में रजत एवं अविराज तिवारी ने 1000 मी. कवाड्स में काँस्य पदक हासिल किया। इन सभी स्केटर्स ने सीबीएसई वेस्ट ज़ोन रोलर स्केटिंग में अंडर 8 से लेकर अंडर 19 बालक एवं बालिका वर्ग के विभिन्न आयु वर्गों में क्वाडस व इनलाईन कैटेगरी में स्कूल का प्रतिनिधित्व किया। यह सीबीएसई वेस्ट ज़ोन रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता सीबीएसई द्वारा आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान के सी.बी.एस.ई विद्यालयों के लगभग 1500 खिलाड़ी छात्र-छात्

वाद-विवाद में वीर-मनावत विजयी रहे

Image
आनंद-विहार विद्यालय में दिनांक 16.10.2019 को वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाद-विवाद का विषय था ''गृहकार्य-निषेध'' अंतर्सदनीय प्रतियोगिता कक्षा सातवीं के छात्रों के मध्य सम्पन्न हुई। विद्यार्थियों ने वाक्-कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। गृहकार्य के पक्ष और विपक्ष में रचनात्मक विचार अभिव्यक्ति से वातावरण विभोर हो उठा। वीर मनावत ने विषय के विपक्ष में अपना मत प्रस्तुत करते हुए गृहकार्य को बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में बाधक बताया। वीर के अनुसार दिन भर विद्यालय में पठन-पाठन की गतिविधियों से थका विद्यार्थी गृहकार्य के मानसिक दबाव में न तो आराम कर पाता है और ना ही ठीक से खेल या सो पाता है, जिसका असर उसके शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है। बच्चा प्रकृति से दूर रहकर रचनात्मकता भी खोने लगता है। विषय के पक्ष में मानवी यादव ने गृहकार्य को अभ्यास करने का नायाब तरीका बताया। गृहकार्य की मदद से विद्यार्थी पाठ को यादकर लिख लेते हैं, जिससे लेखन एवं अभ्यास कार्य का विकास होता है।  इस प्रतियोगिता में अजंता हाउस के वीर मानवत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया विपक्ष में अप

स्टरलाईट पाॅवर को जम्मू-कश्मीर में एनआरएसएस-29 पाॅवर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट के लिए आईपीएमए ग्लोबल प्रोजेक्ट एक्सिलेंस अवार्ड मिला

इंटरनेशनल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एसोसिएशन (आईपीएमए) की ओर से प्रतिष्ठित ग्लोबल सम्मान। एनआरएसएस-29 को प्रोजेक्ट के प्रबंधन एवं क्रियान्वयन के लिए सर्वश्रेष्ठ विधियां अपनाने के लिए मेगा प्रोजेक्ट श्रेणी में 'गोल्ड अवार्ड' का सर्वोच्च सम्मान मिला। नई दिल्ली, 16 अक्टूबर, 2019: पाॅवर ट्रांसमिशन में ग्लोबल लीडर, स्टरलाईट पाॅवर को जम्मू-कश्मीर में अपनी नाॅर्दर्न रीज़न स्ट्रेंथनिंग स्कीम (एनआरएसएस-29) के लिए प्रतिष्ठित ग्लोबल प्रोजेक्ट एक्सिलेंस अवार्ड 2019 में मेगा साईज़्ड प्रोजेक्ट की श्रेणी में उल्लेखनीय गोल्ड अवार्ड दिया गया है। यह पुरस्कार मैक्सिको में 1 अक्टूबर, 2019 को आयोजित हुई 31 वीं आईपीएमए वल्र्ड कांग्रेस में दिया गया।  एनआरएसएस-29 प्रोजेक्ट देश में आज तक कमीशन किए गए सबसे बड़े व सबसे कठिन प्राईवेट सेक्टर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स में से एक था। राष्ट्रीय महत्व का यह 414 किलोमीटर लंबा ट्रांसमिशन काॅरिडोर जगह व मौसम की अत्यधिक कठोर चुनौतियों का सामना करते हुए बनाया गया। स्टरलाईट पाॅवर ने यह महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट टेक्नाॅलाॅजी का अभिनव उपयोग करते हुए स्थानीय समुदायों के साथ गहरी संलग्न

डाॅ. एन.के. तिवारी कुलपति मध्यांचल प्रोफेसशनल यूनिवर्सिटी बेस्ट रिसर्चर अवार्ड से सम्मानित 

Image
वी.डी. गुड़  द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक पुरूस्कार के अंतर्गत मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कुलपति डाॅ. एन.के. तिवारी को बेस्ट रिसर्चर अवार्ड  से सम्मानित किया गया। यह आयोजन दिनांक 14-15 सितम्बर को चैन्नई में  किया गया। विदित है कि डाॅ. एन.के. तिवारी को पूर्व में भी 15 से ज्यादा राष्ट्रीय एवं राजस्तरीय पुरूस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। डाॅ. एन.के. तिवारी द्वारा 50 से अधिक सूत्रपत्रों के साथ 18 पुस्तके भी लिखी गई है जिसमें 8 हिन्दी में लिखित तकनीकी पुस्तके हैं। इस उपलब्धि पर मध्यांचल प्रोफेशनल युनिवर्सिटी की कुलाधिपति श्रीमति प्रीति पटेल,  प्रति कुलाधिपति डाॅ. अजित सिंह पटेल जी के साथ वैज्ञानिक एवं षिक्षा जगत की विभिन्न हस्तियों ने भी बधाई प्रेषित की है।                      

आइडियल कोचिंग इंस्टिट्यूट का पहला स्थापना दिवस

Image
आइडियल कोचिंग इंस्टिट्यूट का पहला स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  इस पावन दिवस पर श्री आर के मराठे ,  आई .  पी .  एस .  एवं संस्थापक ,  आइडियल कोचिंग इंस्टिट्यूट ,   सभी शिक्षक, विद्यार्थियों और स्टाफ मेंबर्स की उपस्थिति में अनेकों मज़ेदार ऐक्टिविटीज़ का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया साथ ही विद्यार्थियों नें पढ़ाई एवं जीवन में मेहनत करनें और अच्छे, संवेदनशील एवं ज़िम्मेदार नागरिक बनने की शपथ ली। श्री मराठे जी नें विद्यार्थियों को बताया की उन्होंने यह इंस्टिट्यूट समाज की भलाई एवं देश के नौजवानों को न सिर्फ अच्छी शिक्षा और नौकरी दिलाने के लिए बल्कि एक अच्छा अधिकारी औरअच्छा नागरिक बनाने के उद्देश्य से शरू की है और उन्हें अपना यह सपना अनेक विद्यार्थियों के अलग अलग सरकारी पदों पर चयनित होनें और विभिन्न स्थानों पर अच्छे मुकाम हासिल करने के साथ साकार होता हुआ दिख रहा है। आइडियल कोचिंग इंस्टीट्यूट जो की एम.पी. नगर ज़ोन 2 में स्थित है,यहाँ पर यू. पी. एस. सी.,एम. .पी.एस.सी, एस.एस.सी.,बैंकिंग, रेलवे, व्यापम जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ की कोचिंग करव