Posts

Showing posts with the label COVID-19

10 साल में कोरोना से भी बड़ा खतरा बनेगा क्लाइमेट चेंज

Image
  ग्लोबल रिस्क रिपोर्ट में जैव विविधता व संक्रामक रोग भी संकट की सूची में शामिल नई दिल्ली। ग्लोबल रिस्क रिपोर्ट 2022 के मुताबिक अगले 10 साल में पर्यावरण में बदलाव दुनिया के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है। इस समस्या को रिस्क रिपोर्ट में टॉप पर रखा गया है। रिपोर्ट में क्लाइमेट चेंज से जुड़े खतरों को प्रमुखता से जगह दी गई है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि मौजूदा कोरोना वायरस महामारी से भी कहीं ज्यादा बड़ा खतरा क्लाइमेट चेंज बन सकता है। इसके अलावा रिपोर्ट में क्लाइमेट चेंज के बाद जैव विविधता की हानि, सामाजिक एकता में कमी, आजीविका संकट व संक्रामक रोग का स्थान है। 2 से 5 साल में इन समस्याओं से होगा सामना रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दो वर्षों में अस्थिर मौसम, जीवन यापन से जुड़ी समस्या, सामाजिक एकता में कमी , मानसिक स्वास्थ्य में गिरावट, खतरनाक बीमारियां जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं, वहीं 2 से 5 साल के बीच दुनिया को डेट क्राइसिस, इंसान द्वारा पर्यावरण को नुकसान, साइबरसिक्योरिटी और बायोडाइवर्सिटी से संबंधित खतरों का सामना करना पड़ सकता है।  टेक्निकल प्रोग्रेस के साईड इफेक्ट भी आएंगे सामने ग्लोबल रिस्क रिपो

कोरोना का सबसे बुरा दौर गुज़र चूका है, पर हमें रहना होगा सावधान : जावड़ेकर

Image
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कि लॉकडाउन ने कोरोना महामारी को हराने में सफलता दिलाई है। अब जब देश लोकडाउन के तीसरे चरण में आ गया है तो लगभग आधा देश 4 मई से पूरी तरह से सक्रीय हो सकेगा।   कहा सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कोरोना का सबसे बुरा दौर गुज़र चूका है लेकिन लोगों को सावधानी के साथ सभी निर्देशों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक कि इस महामारी पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं पा लिया जाता हमें सभी सावधानियों एवं निर्देशों का पालन करना होगा। जावड़ेकर ने कहा भारत ने समय समय पर इस महामारी से निपटने के लिए कई कदम उठाए गए हैं जो कई देशों से बेहतर साबित हुए जैसे कि लॉकडाउन का फैसला। इसी लिए लॉकडाउन को दो सप्ताह और बढ़ा दिया गया है। देश के सभी क्षेत्रों को अलग अलग ज़ोन्स में परिभाषित कर दिया गया है। मंत्री जी ने यह भी कहा कि सामाजिक दूरी बनाए रखने को हमें अपनी रोज़मर्रा की आदतों में शामिल करना होगा जब तक कि इस महामारी का कोई टीका नहीं बन जाता। 

UK में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों में एक दिन में 27% की बढ़त।

Image
        UK में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों में एक दिन में 27% की बढ़त। सरकार का कहना है कि   अब तक अस्पतालों में 1789 लोग अपनी जान गवाँ चुके हैं। इसका   कारण ब्रिटेन की शुरुवाती लापरवाही बताई जा रही है। ढाई लाख मौतों का अंदाज़ा लगाने वाले आंकड़ों के सामने आने के बाद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने देश में सख्त कानून लागू   कर दिए हैं। मंगलवार को लंदन के एक अस्पताल से एक 13 वर्ष के बच्चे की मौत की खबर आई। यह ब्रिटेन की अब तक की सबसे काम उम्र की मौत है।

भोपाल में कोरोना वायरस का चौथा केस सामने आया।

भोपाल में कोरोना वायरस का चौथा केस सामने आया है| इसके चलते भोपाल में सख्त लोकडाउन लगू किया गया है। मधय प्रदेश में  कुल 86 केस सामने आए हैं। जिसमें सबसे ज़्यादा केस इंदौर शहर से है (63)। जिसके चलते भोपाल में भी कोरोना का खतरा बढ़ गया है। भारत में कुल 1974 कनफर्म केस हैं। दिल्ली में हुई घटना के कारण इसमें बढ़ोतरी आ सकती है।           भारत में कोरोना अभी स्टेज 3 पर है। इसे रोकने के लिए हमें लॉकडाउन का पालन करना होगा। कोरोना से बचने के लिये क्या करे ? जब तक ज़रूरी ना हो घर से बाहर न निकलें। अगर आपको सर्दी या खाँसी है तो मुँह पर मास्क लगायें।  हाथों को कम से कम 20 सेकंड तक साबुन से धोयें। अपने चेहरे के आस-पास हाथ ना ले जायें। बाहर हमेशा सेनिटाइज़र लेकर चलें।