बैंक कर्मियों द्वारा गोवर्धन पूजा के अवकाश की माँग

यूनाईटेड फोरम आफ बैंक यूनियन्स (मध्य प्रदेश) जो कि मध्य प्रदेश के सार्वजनिक, निजी, विदेशी, सहकारी एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के करीब शत-प्रतिशत बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करता है, के को-आर्डीनेटर वी.के. शर्मा एवं संयोजक संजीव सबलोक ने मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री महोदय से दिनांक 28.10.2019, सोमवार को ”गोवर्धन पूजा“ के पवित्र त्यौहार पर एन.आई. एक्ट के तहत ”सार्वजनिक अवकाश“ घोषित करने की माँग की है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा ”गोवर्धन पूजा“ का अवकाश घोषित किया गया था। इस बार दीपावली रविवार को है एवं उसके दूसरे दिन हमारे राष्ट्र एवं राज्य का महत्वपूर्ण त्यौहार ”गोवर्धन पूजा“ आता है एवं इसी दिन परस्पर मिलन एवं बधाईयों के आदान-प्रदान एवं गोवर्धन पूजा का अपना विशेष महत्व है। इस दिन समस्त समाज एवं बन्धुगण एक-दूसरे से पारस्परिक मिलन एवं बधाईयों के आदान-प्रदान में व्यस्त रहता है। इस कारण इस दिन बैंकों में ग्राहक, जनता एवं व्यापारियों की उपस्थिति नगण्य रहती है। उल्लेखनीय है कि हिन्दुस्तान के अन्य राज्यों की अपेक्षा मध्य प्रदेश में एन.आई. एक्ट के तहत सबसे कम अवकाश घोषित किये जाते हैं। गोवर्धन पूजा का अवकाश उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, सिक्किम, त्रिपुरा आदि राज्य सरकारें पूर्व में घोषित कर चुकी हैं। बैंक एवं वित्तीय संस्थाओं की ओर से ”गोवर्धन पूजा“ पर एन.आई. एक्ट के तहत सार्वजनिक अवकाश घोषित करने बावत् यूनाईटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियन्स, म.प्र. द्वारा करीब दस दिन पूर्व म.प्र. के मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन प्रेषित किया जा चुका है। बैंक एवं वित्तीय संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों एवं अधिकारियों को विश्वास है कि मुख्यमंत्री महोदय ”गोवर्धन पूजा“ पर अवकाश घोषित कर प्रदेश की जनता तथा बैंक एवं वित्तीय संस्थानों के कर्मियों की भावनाओं का सम्मान करेंगे।  


 (संजीव सबलोक) (वी.के. शर्मा)
 संयोजक को-आर्डीनेटर


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट