Posts

Showing posts from December, 2019

मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के कुशल नेतृत्व में सुशासन के लिए जाना जाएगा वर्ष 2019

नववर्ष 2020 की बहुत-बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं ः सज्जन सिंह वर्मा मध्यप्रदेश में वर्ष 2019 सुशासन के लिए जाना जाएगा। माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के कुशल नेतृत्व में पूरे वर्ष अनेकों जन हितेषी फैसलों तथा त्वरित निर्णयों द्वारा आम जनता का विश्वास जीता तथा उनके मापदंडों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया। यह वर्ष इसलिए भी जाना जाएगा क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री ने अपने वचन पत्र में दिए अनेकों वचन 1 साल के कार्यकाल के दौरान ही पूरे कर दिए तथा जो वचन पहले साल में पूरे नहीं हुए उनको लेकर भी सरकार गंभीर है तथा आगामी वर्षों में लगातार उन पर कार्य कर उन्हें पूरा किया जाएगा। किसानों की कर्ज माफी का पहला चरण पूरा हो गया है और जिन किसानों का कर्ज पहले चरण में माफ नहीं हो पाया उन्हें अब दूसरे चरण में कर्ज माफी दी जाएगी विपक्ष लगातार सरकार पर झूठे आरोप लगाता रहा है लेकिन सरकार अपने काम में व्यस्त हैं और हर वर्ग की सुनवाई माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा की जा रही है। पिछले 15 सालों में हमने ऐसी सरकार देखी जो सिर्फ घोषणाएं करती थी, लेकिन जमीन पर हकीकत कुछ और थी। माननीय मुख्यमंत्री जी का विश्वास घोषणाओं में

नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों के प्रवेशन कार्यक्रम का हुआ सफलतापूर्वक आयोजन

Image
          केंद्रीय विद्यालय के नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों के 10 दिवसीय प्रवेशन कार्यक्रम का समापन दिनांक 31/12/2019 को हुआ । ज्ञातव्य हो कि यह प्रवेशन कार्यक्रम केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3, भोपाल में आयोजित किया गया था, जिनमें 33 नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों ने भाग लिया जो कि भोपाल संभाग  के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों में कार्यरत हैं। इस प्रवेशन कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय श्री सोमित श्रीवास्तव, उपायुक्त, केंद्रीय विद्यालय संगठन, भोपाल संभाग ने दीप प्रज्वलित करके किया।     इस कार्यक्रम की रूपरेखा पाठ्यचर्या निर्देशिका श्रीमती डॉ ऋतु पल्लवी, प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3, भोपाल, पाठ्यचर्या सह निदेशक श्री देवेंद्र सिंह परमार, प्रधान अध्यापक केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1, भोपाल  ने मिलकर तैयार किया। पाठ्यचर्या संसाधक के रूप में श्री संजय कुमार सोनटके, प्राथमिक शिक्षक, केंद्रीय विद्यालय बैरागढ़ भोपाल और श्रीमती उर्मिला त्रिपाठी, प्राथमिक शिक्षिका, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1, भोपाल ने कार्य किया।     ज्ञातव्य हो कि इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्यतः नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों को केंद्

सेवा निवृृत्त रेल कर्मियों की शिकायतों के निदान हेतु शिविर का आयोजन

Image
भोपाल मण्डल से सेवा निवत्त्ृा रेल कर्मियों की शिकायतों एवं UMID कार्ड की समस्याओं के निराकरण हेतु दिनांक 04.01.2020 को सामुदायिक भवन, रेलवे कालोनी, हबीबगंज में एवं रेल संस्थान बीना में समय 10.30 बजे से 14.00 तक शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु शिविरों का आयोजन किया गया है। इस शिविर में सेवा निवृत्त् रेल कर्मी अपनी-अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते है तथा UMID कार्ड का पंजीयन करा सकते हैं। इसके लिये पहचान पत्र, फोटो, जन्म प्रमाण पत्र, पति/पत्नी की मृत्यु पर मृत्यु प्रमाण पत्र, छठवें एवं सातवे वेतन आयोग के अनुसार जारी PPO की प्रति आदि प्रपत्र आवश्यक रूप से साथ लायें।  61 सेवा निवृृत्त रेल कर्मियों को भावभीनी विदाई 61 दिसम्बर 2019 को भोपाल मण्डल के अपनी रेल सेवा से निवृत्त होने वाले 61 कर्मचारियों को आज दिनांक 31.12.2019 को मण्डल कार्यालय में आयोजित एक गरिमामय समारोह में अपर मण्डल रेल प्रबंधक (एडमिन/सर्विस)भोपाल श्री अजीत रघुवंशी द्वारा अन्तिम निपटारा राशि का एन.ई.एफ.टी. के माध्यम से भुगतान, रेलवे पेंशन पोर्टल "I-PAS" के द्वारा भुगतान आदेश प्रपत्र एवं कल्याणकारी योजनाओं के अंत

स्टेट बैंक एटीएम में ओटीपी आधारित लेन-देन सुविधा का प्रारंभ

भोपाल , 31   दिसंबर 2019: भारतीय स्टेट बैंक ने एटीएम पर होने वाले अनधिकृत लेन - देन से बचाव की दृष्टि से , एटीएम से रुपए 10 हजार से अधिक निकालने के लिए ओटीपी आधारित नकद निकासी सुविधा शुरू की है। यह सुविधा रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक मिलेगी । ओटीपी आधारित इस सुविधा ने एटीएम से नकद निकालने की प्रक्रिया को और सुरक्षित कर दिया है । यह ओटीपी बैंक के साथ रजिस्टर्ड ग्राहक के मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा। वन टाइम पासवर्ड ( ओटीपी ) सिस्टम द्वारा जारी अंकों का कोड है जो ग्राहक को उस लेन - देन के लिए प्राधिकृत करता है। यह नई सुरक्षा व्यवस्था एसबीआई ग्राहकों को अनधिकृत एटीएम लेन - देन से बचाने में मदद करेगी । एसबीआई के सभी एटीएम में ओटीपी आधारित नकद निकालने की यह सुविधा 1 जनवरी 2020 से लागू हो जाएगी। तत्पश्चात प्रतिदिन रात 8 बजे से सुबह 8 बजे के बीच यह व्यवस्था प्रभावी रहेगी। स्टेट बैंक एटीएम से नकद निकालने की मौजूदा व्यवस्था में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि अन्य बैंक के एटीएम से नकद निकालने पर यह व्यवस्था लागू नहीं होगी क्योंकि यह सुविधा राष्ट्रीय वित्तीय स्विच (NFS) स्तर

सेक्ट बी.एड. कॉलेज के विद्यार्थियों का श्रेष्ठ परिणाम

Image
सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन महाविद्यालय के बी.एड. ततृीय सेमेस्टर सत्र 2018-2020 के विद्यार्थियों ने बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में उच्चतम अंक अर्जित किये। महाविद्यालय की छात्राओं में से ऋचा शुक्ला ने 97 %, सुमन गुप्ता ने 96 %,   और मोहिनी रघुवंशी, रूचिका यादव एवं निकिता हुरमाडे़ ने 95 %, सहित कुल 10 छात्राओं ने 94 %, से अधिक अंक अर्जित किए, छात्राओं के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर संस्था के डायरेक्टर डॉ. देवेन्द्र सिंह राघव, प्राचार्या डॉ. नीलम सिंह , एवं समस्त शिक्षकों ने विद्यार्थियों को उनके उच्च परीक्षा परिणाम लाने पर बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।   

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के खिलाडि़यों का 80वें ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी मेन एण्ड वोमेन चैंपियनशिप के लिये चयन

Image
                                                 भोपाल, 31/12/2019। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के खिलाडि़यों का चयन 80वीं ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स (मेन एण्ड वोमेन) चैम्पियनशिप के लिये हुआ है। यह प्रतियोगिता राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस बैंगलोर द्वारा अल्वा एजूकेशन फाउंडेशन मैंगलोर, कर्नाटका में 2 जनवरी 2020 से 6 जनवरी 2020 तक आयोजित की जा रही है।  विश्वविद्यालय के स्पोर्टस आफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि विश्वविद्यालय के सर्वश्रेष्ठ 11 खिलाडि़यों का चयन किया गया। जिनमें पुरुष वर्ग में विकास वर्मा 200मीटर, 400मीटर रिले, अभिषेक तिवारी 400,800मीटर और 400मीटर रिले, राहुल मोदक 100मीटर, 400मीटर रिले, रविश 500मीटर, डेकाथलन, हिमांशु तोमर 200मीटर, डेकाथलन, 400मीटर रिले, परमजीत 100मीटर, 400मीटर रिले, जय सिंह लांग जम्प, हाई जम्प, मोतीलाल 800मीटर, शक्तिपाल सिंह भाटी 1500मीटर, महावीर सिंह 1500मीटर और अनुराग सिंह षिखावत 400मीटर रेस में विश्वविद्यालय की तरफ से भाग लेंगे। टीम के मैनेजर श्री मनोज मनराल हैं। रबीन्द्रनाथ टैगोर विष्वविद्यालय के कुलपति, प्रो. ए.के. ग्वाल और क

मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय /पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के एन.सी.सी. छात्रों द्वारा शानदार प्रदर्शन

Image
20.12.2019 से 29.12.2019 तक 1 MPCTR भोपाल द्वारा CACT-XVI & PRE-RDC - CAMP का आयोजन बी.आई.आर.टी.एस. आनन्द नगर भोपाल स्थित कोकता में किया गया था, जिसमें 600 J.D., J.W., S.D. & S.W. N.C.C. के कैडेटस ने भाग लिया था इन सभी 600 बच्चों के नेतृत्व की जिम्मेदारी पटेल कॉलेज के अन्डर ऑफिसर रवि कुमार को सोंपी गयी थी, यह जिम्मेदारी रवि ने बहुत ही अच्छे तरीके से निभायी थी, कैम्प सीनीयर रवि को इस कार्य के लिये कैम्प कमान्डेन्ट कर्नल एन.पी. सेमालती द्वारा ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है, रवि कुमार को एक और मेडल बेस्ट फायरिंग के लिये सी.एच.एम. हवलदार घुगे महादेव द्वारा दिया गया है। इसी क्रम में पटेल कॉलेज के अन्य 3 कैडेट्स LCPL इस्तेयाक अली को डयूटी इन्चार्ज का मेडल हवलदार घुगे महादेव द्वारा दिया गया। केडेट भूपेनद्र पटेल को ट्रॉफी सीनीयर का मेडल विशेष बल के डिप्टी कैंप कमांडेंट ब्रिजलाल द्वारा दिया गया। कैडेट साजिद मक़बूल को M.I. Incharge का मेडेल डिप्टी कैंप कमांडेंट Sgt Para Troopers विशेष बल के डिप्टी कैंप कमांडेंट ब्रिजलाल द्वारा दिया गया। 

सिस्टेक मे री-यूनियन मीट आयोजित

Image
भोपाल , दिसम्बर 30, 2019 : सागर इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (सिस्टेक) मे इंजीनियरिंग , फार्मेसी और मैंनेजमेंट के पूर्व छात्रों की री - यूनियन मीट रविवार को बड़े उत्साह से आयोजित की गई जिसमें भाग लेने के लिए विदेश से कई छात्रों कॉलेज आये। 150 से अधिक पूर्व-छात्र कॉलेज मे एकजुट हुये और यहां बिताये हुये पलो व दिनों को याद किया। कार्तिक राठौर द्वारा संगीतमय प्रदर्शन और ' अनहद '   द म्यूजिकल बैंड व वर्तमान बैच के छात्रों की शानदार डांस प्रस्तुति ने सबको एक दूसरे से मिला दिया । एक बार फिर से जुड़ने के लिए           री-क्रिएशनल गेम्स , पुश-अप चैलेंज , इंप्रोप्टु डांस का आयोजन किया गया मनोरंजन के साथ चुनौतियों को जोड़ा जा सके और सभी दोस्त व रूमम्मेट्स याद आ सके । पूर्व छात्रों ने सिस्टेक में बिताये व अनुभवों को सबसे साझा किया और अपनी सफलता का श्रेय सिस्टेक में सीखने व कौशल अनुभव को दिया। 2012 के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों ने अपने विजयी क्षणों BAJA SAE इंडिया इवेंट को सबसे साझा किया। छात्रों ने कॉलेज के हर कोने को अपना सेल्फी पॉइंट बनाया और यादों को कैमरे मे

आलोक शर्मा, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, मध्यप्रदेश डाक परिमंडल पदौन्नत

Image
श्री आलोक शर्मा , मुख्य पोस्टमास्टर जनरल , मध्यप्रदेश डाक परिमंडल की पदौन्नति सदस्य (डाक जीवन बीमा) , डाक सेवा बोर्ड एवं अध्यक्ष , डाक जीवन बीमा निवेश बोर्ड नई दिल्ली के पद पर हुई है। वे शीघ्र ही उक्त पद पर भार ग्रहण करेंगे। श्री आलोक शर्मा भारतीय डाक सेवा बैच 1986 के अधिकारी है। एओ आईसीओ एसबी परिमंडल कार्यालय

शिवम शुक्ला की आक्रामक बल्लेबाजी से जीता रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय

Image
वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट (मेन) चैम्पियनशिप ग्वालियर भोपाल, 30/12/2019। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के खिलाडिय़ों ने ग्वालियर में आयोजित हो रही वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट (मेन) चैम्पियनशिप 2019-20 में अपने अगले नॉक आउट मैच में आजे पैसिफिक एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एण्ड रिसर्च यूनिवर्सिटी उदयपुर को 7 विकेट से हरा दिया। विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार ने बताया कि पहले बल्लेबाजी करते हुए पैसिफिक एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एण्ड रिसर्च यूनिवर्सिटी ने 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 132 रनों का लक्ष्य दिया। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के गेंदबाज पुष्पेन्द्र ने 4 ओवर में मात्र 9 रन देकर 3 विकेट चटकाए। शिवम शुक्ला और पियूष ने एक-एक विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवसिटी की टीम ने 16 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पे लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया। जिसमें बल्लेबाजी करते हुए शिवम शुक्ला ने 30 गेंदों में धुंआधार पारी खेलते हुए 9 चौके व 1 छक्के की मदद से नाबाद 61 रन बनाए। वहीं सुमित दुबे ने 10 गेंदों में 20 रन बनाए और षिवांष शर्मा ने 1

आकाश की घातक गेंदबाजी से जीता रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय

Image
वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट (मेन) चैम्पियनशिप, ग्वालियर ग्वालियर। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के खिलाडिय़ों ने वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट (मेन) चैम्पियनशिप 2019-20 में शनिवार को डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर मराठाबाद यूनिवसिटी मराठावाड़ा को 6 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रबीन्द्रनाथ टैगोर विवि ने 20 ओवरों में शिवांश शर्मा के अर्धशतक और पुष्पेंद्र की सधी हुई 33 रनों की पारी की बदौलत  142 रनों का स्कोर बनाया। इसमें पीयूष ने भी 18 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर मराठाबाद यूनिवसिटी मराठावाड़ा की टीम आकाश (5 विकेट) की गेंदबाजी के आगे निर्धारित 20 ओवरों में कुल 136 रनों के स्कोर पर आउट हो गई। गेंदबाजी करते हुए आकाश ने 27 रन देकर कुल पांच विकेट झटके। जबकि मनजीत ने 2 विकेट लिए। आकाश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया है। इससे पहले विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार ने बताया कि टीम में पियूश गंगवार (कप्तान), राहुल शिंदे (उपकप्तान), मयंक व्याल्सा (विकेट कीपर एण्ड बैट्समैन), शिवम शुक्ला (बैट्समैन), जसवीर सिंह (बैट्समैन), अविनाश

*शोषित वृद्धजन समाज की जिम्मेदारी  :- गोपाल भार्गव*

Image
नेता प्रतिपक्ष ने गढ़ाकोटा में किया वृद्धाश्रम का लोकार्पण सागर। भारत"श्रवण कुमार"की संस्कृति वाला देश है। ऐसे देश में वृद्धाश्रम की कल्पना करना बेमानी हैं। लेकिन ऐसे वृद्ध जो किन्ही कारणों के चलते अपनों से दूर है। या बेघर है। ऐसे वृद्धजन हमारी जिम्मेदारी नहीं, आवश्यकता हैं। वे जीवन के अनुभवों के खजाने हैं जिन्हें सहेजकर रखना हर समाज एवं संस्कृति का धर्म एवं नैतिक जवाबदारी है। यह बात मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव ने रविवार को गढ़ाकोटा में वृद्धाश्रम भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में कही।    मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव ने रविवार को सागर जिले के रहली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गढाकोटा नगर में 318 लाख रुपये की लागत से बने भव्य एवं सर्व सुविधा युक्त "बागवान वृद्धाश्रम" का लोकार्पण किया। यह वृद्धाश्रम 2 वर्ष पहले श्री गोपाल भार्गव ने सामाजिक न्याय एव निःशक्तजन कल्याण मंत्री रहते स्वीकृत किया था। रविवार को नेता प्रतिपक्ष श्री भार्गव ने वृद्धाश्रम असहाय वृद्धजनों को समर्पित किया। कार्यक्रम में उपस्थित वृद्धजनों का नेता प्रतिपक

देश बाबा साहेब के बनाएं संविधान से चलता है  सोनिया जी के निर्देश से नहीं: रामेश्वर शर्मा

Image
सीएए के समर्थन में उतरा कोलार, नागरिकों ने निकाली रैली नागरिकों ने माना प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और सांसदों का आभार भोपाल। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं बाबा साहेब की मंशा अनुरूप प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नागरिकता संशोधन कानून बनाया गया है। यदि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया जी के कहने पर मुख्यमंत्री कमलनाथ जी इसे मध्यप्रदेश में लागू करने से मना करते है, तो मैं उन्हें बताना चाहता हूँ कि देश बाबा साहेब द्वारा बनाए गए संविधान से चलता है न की सोनिया गांधी जी के निर्देश से चलता है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक श्री रामेश्वर शर्मा ने रविवार को कोलार में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में नागरिकों द्वारा निकाली गई रैली को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के द्वारा बनाएं गए संविधान की ताकत उसकी बाध्यता है कि कमलनाथ जी को न चाहकर भी इस कानून को लागू करना ही होगा । रविवार को कोलार के ललिता नगर से बीमा कुंज तक नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में स्थानीय नागरिकों द्वारा विशाल जनसमर्थन रैली का आयोजन किया गया था। रैली में बड़ी संख्या में नागरिक हाथों म

इस दशक में आधुनिक भारत बनाने में  युवा पीढ़ी की बहुत बड़ी भूमिका होगी: प्रधानमंत्री

Image
कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री जी के 'मन की बात'  भोपाल। हमारे देश के युवाओं को अराजकता से नफरत है, वह परिवारवाद, जातिवाद, अपना-पराया, स्त्री-पुरूष इन भेद-भाव को पसंद नहीं करते हैं। अव्यवस्था, अस्थिरता से उसे चिढ़ है। यह हम सभी जानते हैं कि युवा पीढ़ी बहुत प्रतिभाशाली है, यह सोशल मीडिया का युग है, लोग सिस्टम को फाॅलो करते हैं और अगर वह सही न काम कर रहा हो, तो बैचेन होते हैं। भारत के लिए आने वाला दशक केवल युवाओं के विकास के लिए नहीं होगा, बल्कि युवाओं की सामथ्र्य से देश का विकास करने वाला भी साबित होगा और भारत आधुनिक बनाने में युवा पीढ़ी की बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है। यह बात प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में देश की जनता को संबोधित करते हुए कही। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में देश को संबोधित किया। भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर सहित प्रदेश में कई स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने टेलीविजन एवं रेडियो पर 'मन की बात' के प्रसारण को सुना। प्रधानमंत्री न

म.प्र.स्वर्णकार समाज के पोस्टर का हुआ विमोचन

भोपाल। भोपाल के बाँके बिहारी मंदिर में मध्यप्रदेश स्वर्णकार समाज कल्याण समिति के १२ जनवरी के कार्यक्रम का पोस्टर का विमोचन प्रदेश अध्यक्ष राजेश वर्मा सोनी ने किया। बैठक में सर्व सम्मति से तय हुआ की आगामी १२ जनवरी को समाज के पार्षद, पूर्व पार्षद एवं लड़ने बाले पार्षदों को प्रोत्साहन एवं सहयोग करने हेतु एक कार्यक्रम आयोजित किया जायें। राजेश वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा की इस आयोजन में समाज के सांसद विधायक महापौर को आमंत्रित कर महत्वपूर्ण  टिप्स दिए जाएँगे। साथ ही हमारी समिति पार्टीयो  से टिकिट दिलाने एवं जिताने में भी पूर्ण सहयोग करेंगी। आज की बैठक को सम्बोधित करते हुए के एम स्वर्णकार मनोज सोनी विनोद सोनी अनिता सोनी साक्षी सोनी रानी सोनी आराधना सोनी योगेश सोनी रमस्वरूप सोनी अमित सोनी रवि सोनी धीरज सोनी प्रेम नारायण सोनी राजेश सोनी हर्ष सोनी आदी ने कई महावपूर्ण सुझाव दिए अन्त में इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अतिरिक्त प्रयास करने का निर्णय हुआ। आज की इस बैठक में भारी सख्य में पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। राजेश वर्मा सोनी 

आयुष कप 2019, अंतर चिकित्सा महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता बने एलबीएस होम्योपैथिक कॉलेज 

Image
 29 दिसंबर 2019 को आयुष कप 2019, अंतर चिकित्सा महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी बालिस्ता रावत के द्वारा बताया गया कि,अंतर चिकित्सा महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र मिश्रा जी के नेतृत्व में,  21 दिसंबर से 28 दिसंबर 2019 तक एल बी एम कॉलेज खेल मैदान भोपाल में,  12 वे वर्ष भी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया । संस्था द्वारा विगत 12 वर्षों से आयुष कप के नाम से प्रदेश भर के चिकित्सा महाविद्यालयों में क्रिकेट प्रतियोगिता कराया जा रहा है ।   21 दिसंबर 2019 को  मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा जी, अध्यक्षता पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह जी, विशेष अतिथि भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष विकास वीरानी जी, ब्राह्मण समाज प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा जी के उपस्थिति में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया ।     28 दिसंबर 2019 को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह जी, अध्यक्षता विकास वीरानी जी, विशेष अतिथि आर डी मेमोरियल ग्रुप के चेयरमैन डॉ हेमंत सिंह चौहान जी, एलबीएस होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ महेंद्र श्री

असाटी वैश्य समाज का वार्षिक मिलन समारोह एवं वनभोज 2020

अशोक गुप्ता   विगत  कई वर्षों की भांति ,परम्परा का निर्वहन करते हुए ,अखिल भारतीय असाटी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक गुप्ता (असाटी) ने बताया है कि यह समाज का परिवारक मिलन समारोह होता है जिसमे आगामी साल भर होने वाली गतिविधियों पर विचार किया जाता है, जैसे छात्र छात्राओं का सम्मान, बुजुर्गों का सम्मान, समारोह, वैवाहिक गतिविधियों, असाटी दिवस, ऐसे ही  सामाजिक मिलन  कार्यक्रम सम्पूर्ण  मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, व दिल्ली,पुणे,मुम्बई, भी आयोजित होते है  आगामी कार्यक़म  दिनाँक  5-1-2020 रविवार स्थान -कंकाली माता मंदिर परिसर  स्थित गेस्ट हाउस,रायसेन रोड भोपाल कार्यक्रम सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक रहेगा । बस प्रस्थान का समय सुबह 9 बजे । *कार्यक्रम* जलपान चाय के साथ, बच्चों के खेलकूद, महिलाओं के लिए प्रतियोगिता, पुरुषों के लिए प्रतियोगिता, भोजन,पुरुस्कार वितरण, चाय, सभी स्थानीय समाज बंधुओं को इस कार्यक्रम में सपरिवार शामिल होना अनिवार्य है  भोपाल में जो बाहर के बच्चे पढ़ रहे हैं या जो सिंगल्स जॉब में हैं, उन्हें भी समिति की ओर से कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है, कार्यक्रम

भारतीय जीवन बीमा निगम के अध्यक्ष ने रुपये 2610.74 करोड़ का लाभांश चेक सुश्री निर्मला सीतारमण, माननीय केंद्रीय मंत्री वित्त एवं कारपोरेट कार्य, को सौंपा

Image
भारतीय जीवन बीमा निगम के अध्यक्ष श्री एम.आर. कुमार ने सुश्री निर्मला सीतारमण, माननीय केंद्रीय मंत्री वित्त एवं कारपोरेट कार्य को रुपये 2610.74 करोड़ का लाभांश जो कि 31.03.2019 तक एलआईसी के एक्चुरियल वैल्यूएशन से उत्पन्न अधिशेष को भारत सरकार की हिस्सेदारी के रूप में पेश किया। वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान, भारतीय जीवन बीमा निगम ने रु 53214.41 करोड का कुल मूल्यांकन अधिशेष उत्पन्न किया जिसमें पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 9.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। एलआईसी के इतिहास में यह पहली बार है कि मूल्यांकन अधिशेष रुपये 50,000 करोड़ को पार कर गया है। श्री राजीव कुमार, सचिव (वित्त), श्री देबाशीष पांडा, विशेष सचिव (बीमा और एफआई) एवं भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारी श्री टी.सी. सुशील कुमार, एमडी, श्री विपिन आनंद, एमडी, श्री मुकेश कुमार गुप्ता, एमडी एवं श्री राज कुमार, एमडी के साथ उपस्थित थे। एलआईसी ने अपने निगम के 63 साल पूरे कर लिए हैं और अब 31.11 लाख करोड़ से अधिक की संपत्ति का प्रबंधन करता है। वर्ष 2018-19 में इसकी वार्षिक आय रु 5.61 लाख करोड़ थी एवं इसने अबतक की सर्वोच्च प्रथम वर्ष प्रीमियम आ

‘ग्लोबल टीचर्स मीट’ का हुआ भव्य शुभारंभ

Image
जनसंपर्क मंत्री पी. सी. शर्मा ने दो दिवसीय शिक्षक महासम्मेलन का किया उदघाटन भोपाल, 28 दिसंबर 2019।  प्रतिवर्ष अनुसार  इस वर्ष भी  दिसम्बर  माह में  होने वाले शिक्षकों के महासमागम का  माननीय  कैबिनेट मंत्री श्री  पी सी शर्मा ने भव्य उद्घाटन किया।  माननीय मंत्री जी ने  सभी उपस्थित शिक्षकों की  भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए आयोजन समिति के सदस्यों जिसमें निदान संस्था की संचालक श्री मती कला मोहन, बाल भवन विद्यालय के प्राचार्य राजेश शर्मा एवं शिक्षाविद फादर मारिया स्टीफन सम्मिलित है, की प्रशंसा करते हुए कहा कि विभिन्न बोर्ड से सम्बद्ध, देश के कोने-कोने से विभिन्न स्तर के विद्यालयों और उनके भी अनेकानेक विषयों के शिक्षकों को छुट्टियों में एक जगह एकत्रित कर उनको सुनना और समझना और समझाना ये साधारण व्यक्तित्व के लिए कर पाना संभव नहीं है।  उन्होंने  सभी शिक्षाविद वक्ताओं को शुभकामनाएं दी एवं शिक्षकों को दो दिवसीय शिक्षण प्रशिक्षण के लिए  मंगलकामनाये दी ।  इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। अपने स्वागत भाषण में मेजबान विद्यालय पीपुल्स पब्लिक स्कूल की प्राचार्य  प्रीती सिंह ने म

औद्योगिक स्वरूप में विकसित किया जाएगा जिला डिण्डौरी : मंत्री श्री मरकाम

Image
समनापुर जनपद में "आपकी सरकार-आपके द्वार" कार्यक्रम   भोपाल : शनिवार, दिसम्बर 28, 2019, 15:55 IST आदिम-जाति कल्याण मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम ने शुक्रवार को डिण्डौरी जिले की जनपद समनापुर में 'आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम में कहा कि आदिवासियों में पलायन की प्रवृत्ति को रोकने के लिए डिण्डौरी को औद्योगिक जिले के स्वरूप में विकसित किया जाएगा। इससे स्थानीय व्यक्तियों को रोजगार के अधिक अवसर मिल सकेंगे। उन्होंने बताया कि डिण्डौरी जिले में कोदो-कुटकी की मार्केटिंग के लिये 42 करोड़ रूपये की योजना मंजूरी की गई है। मंत्री श्री मरकाम ने बताया कि राज्य सरकार ने अपने वचन-पत्र में किये गये वायदे के अनुसार प्रदेश में पहली बार 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाने के लिये शासकीय अवकाश घोषित किया। इस दिन जिला और जनपद स्तरों पर आदिवासी कल्याण के कार्यक्रम आयोजित करने की परम्परा शुरू की गई। आदिवासी क्षेत्रों के सभी गाँवों को मदद योजना में 25-25 हजार रूपये मूल्य के बर्तन उपलब्ध करवाये गये। आदिवासियों को छठी, बारसा में 50 किलो और दसगात्र के लिये एक क्विंटल अनाज इस योजना में नि

आदिवासी वर्ग का सर्वांगीण विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता

Image
मुकेश मोदी भोपाल : बुधवार, दिसम्बर 25, 2019, 12:31 IST प्रदेश के आदिवासी समुदाय के सर्वांगीण विकास तथा उन्हें पूरा सम्मान और वाजिव हक दिलाने के लिये राज्य सरकार ने एक वर्ष की अवधि में कई अभिनव प्रयास किये हैं। इस अवधि में पूर्व प्रचलित योजनाओं और कार्यक्रमों पर तेजी से अमल किया गया। साथ ही आहार अनुदान, मदद, आष्ठान जैसी नयी योजनाएँ लागू की गयी। विभागीय योजनाओं का कम्प्यूटरीकरण किया गया। राज्य सरकार ने आदिवासी समुदाय के हितों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करने के लिये इस वर्ष से 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के ऐच्छिक अवकाश को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया। ऋण माफी मध्यप्रदेश अनुसूचित-जनजाति वित्त एवं विकास निगम एवं अन्य निगमों से अनुसूचित-जनजाति वर्ग के व्यक्तियों को दिये गये एक लाख रूपये तक की सीमा के ऋण माफ किये गये हैं। कुल 45 करोड़ की राशि माफ की गई है। आहार अनुदान योजना प्रदेश की प्रमुख जनजाति सहरिया, भारिया और बैगा परिवारों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने की विशेष पोषण आहार योजना में प्रत्येक परिवार की महिला मुखिया के खाते में 1000 रूपये की राशि प्रतिमाह जमा करवाई जा रही है। इस वर्ष

केपिटल मॉल ' में अब वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स ब्रांड  ' प्यूमा ' की भी लांचिंग, पाएं 50 % की फ्लेट छूट 

भोपाल-   मध्यप्रदेश की राजधानी में विश्वस्तरीय शॉपिंग के बेस्ट डेस्टिनेशन होशंगाबाद रोड स्थित    '   केपिटल मॉल   ' में अब वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स ब्रांड ' प्यूमा ' स्टोर की भी लांचिंग हो गई है | स्पोर्ट्स ऊर्जा का महत्वपूर्ण स्त्रोत है और तेज खिलाडियों को तैयार करने में प्यूमा ब्रांड की महती भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता | आपको उस समय किसी खास डाइट प्लान की जरुरत नहीं होती एवं ना ही स्लिमिंग पिल्स की जरुरत होती है , वजन घटाने की भी आवश्यकता नहीं रहती है जब आप के पास रनिंग के लिए बेस्ट शूज होते हैं | आप खरीदते हैं परफेक्ट शूज एवं बेहतरीन स्पोर्ट्स आउटफिट्सएवं एवं बॉडी शेपिंग के लिए  परफेक्ट स्पोर्ट्स ब्रा   और यह सब आपकी दिनचर्या का खास हिस्सा हैं | शानदार शूज कलेक्शन एवं परफेक्ट जिम आउटफिट्स के लिए प्यूमा वर्ल्ड क्लास ब्रांड है और प्यूमा का स्टोर ' केपिटल मॉल ' के अपर ग्राउंड फ्लोर पर शुरू हो गया है | ग्राहकों के लिए प्यूमा के शुभारम्भ पर 50 प्रतिशत की फ्लेट छूट पाने का सुनहरा अवसर है |   केपिटल मॉल ' के चीफ मॉल मैकेनिक श्री सुनील डूंगरवाल ने प्यूमा  के

मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन संगोष्ठी का आयोजन

Image
मध्यांचल प्रोफेशलन विश्वविद्यालय में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस संगोष्ठी का उद्देश्य प्लास्टिक उपयोग करने से होने वाले खतरे के बारे में लोगों को जागरूक कराना था। जिस प्लास्टिक को हम बड़ी शान से अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाये हुए है, वह प्राकृतिक रूप से यह सड़नशील नहीं है। जो हमारी पृथ्वी को हानि पहुंचा रहा है। अगर यह सुधारा नहीं गया तो 2050 तक समुद्र में मछलियों से अधिक प्लास्टिक कचरा नजर आएगा। कुछ राज्यों ने तो पलास्टिक का उपयोग प्रतिबंधित कर दिया है तथा कुछ राज्य प्लास्टिक से सड़क तथा टॉयलेट आदि बना रहे है। प्लास्टिक से हमें अपनी पृथ्वी को बचाना है इसी उद्देश्य से प्लास्टिक का उपयोग प्रतिबंधित होना चाहिए और यह हम सब मिलकर ही कर सकते हैं। इस संगोष्ठी में मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय के एडवाईजर डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह, कुलसचिव डॉ. शैलेश जैन, डीन एग्रीकल्चर डॉ जी.एस. चौहान एवं फैकल्टी मेमबर्स उपस्थित थे। 

रबीन्द्रनाथ टैगोर के एनसीसी नेवल विंग के कैडेट तिलक नामदेव आरडीसी परेड में राष्ट्रध्वज को सलामी देंगे

Image
 म.प्र. व छ.ग. का आरडीसी कंटीजेंट 29 दिसंबर को दिल्ली के लिये रवाना होगा भोपाल, 27/12/2019। नई दिल्ली में 1 जनवरी से शुरु हो रहे गणतंत्र दिवस परेड कैंप (आरडीसी) के लिए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के 111 एनसीसी कैडेट्स के दल में रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कैडेट तिलक नामदेव का भी चयन हुआ है। तिलक नामदेव का चयन गार्ड ऑफ ऑनर के लिये हुआ है। अब कैडेट तिलक नामदेव नई दिल्ली में 26 जनवरी को राजपथ पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ डायरेक्ट्रेट के साथ-साथ विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।  तिलक नामदेव विश्वविद्यालय में बी.कॉम व्दितीय वर्ष के छात्र हैं। तिलक 1 एम.पी.नेवल यूनिट भोपाल से इनराल्ड हैं। 1 एम.पी.नेवल यूनिट से कुल 5 कैडेट्स का चयन आरडीसी परेड में हुआ है। कैडेट्स ने सितंबर से शुरु हुई चयन प्रक्रिया में 8 सिलेक्शन कैंप में बेस्ट परफारमेंस देते हुए कंटीजेंट में जगह बनाई।  आरडीसी परेड के लिये कठिन चयन प्रक्रिया के माध्यम से कैडेटों का चयन किया जाता है। शिविर में भाग लेने वाले कैडेट सांस्कृतिक, राष्ट्रीय एकीकरण जागरूकता कार्यक्रम और संस्थागत प्रशिक्षण प्रतियोगिताओं जैसी कई गतिविधियों में भ

भोपाल स्मार्ट सिटी को सोलर पैनल और बायोमिथेनाइजेशन प्लांट के लिए बेेस्ट क्लीन एनर्जी अवार्ड 

भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने इंडिया स्मार्ट सिटी एम्पवॉपरिंग अवार्ड 2019 के लिए किया चयन भोपाल। भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के को सोलर पैनल और बायोमिथेनाइजेशन प्लांट को भारत सरकार ने बेस्ट क्लीन एनर्जी अवार्ड से नवाजा है। इन पुरस्कारों के लिए भोपाल स्मार्ट सिटी कंपनी के चयन आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार ने किया है। पुरस्कार 10 जनवरी को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा।  भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने बताया कि इंडिया स्मार्ट सिटी एम्पवॉपरिंग अवार्ड 2019 के लिए भोपाल स्मार्ट सिटी के सोलर पेनल और बायोथेनाजेशन प्लांट को बेस्ट क्लीन एनर्जी प्रोजेक्ट अवार्ड के लिए चुना गया है। भोपाल स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा राजा भोज तालाब पर वीआईपी रोड की रिटेनिंग वॉल पर यह प्लांट लगाया है। प्लांट 500 किलोवॉट की क्षमता का है। इससे प्लांट से हर साल 75  लाख रुपए की बिजली का उत्पादन होगा। इस बिजली का उपयोग नगर निगम के पंप हाउस के लिए किया जाएगा। इसके अलावा भोपाल स्मार्ट

अमेरिका की विन्नी डाहरा की पंजाबी अल्बम के जरिए बतौर गायिका भारत में धमाकेदार इंट्री

Image
पंजाबी अल्बम ' अख मेरी ' के जरिये अमेरिका की विन्नी डाहरा की धमाकेदार इंट्री बतौर गायिका मुंबई : आजकल पंजाबी फिल्में और पंजाबी अल्बम ने पूरे भारत में और विदेशों में धूम मचा के रक्खा है। जिसके कारण आजकल पंजाबी फिल्में और पंजाबी अल्बम का निर्माण जोरो पर हो रहा है। अब अमेरिका की रहनेवाली बहुमुखी प्रतिभाशाली गायिका विन्नी डाहरा पंजाबी डांसिंग अल्बम ' अख मेरी ' के जरिये भारत में धमाकेदार इंट्री हुई।इसमें विन्नी डाहरा और गायक वाइन अरोरा में अपनी आवाज़ दी है।इसके पहले अमेरिका में काफी लाइव और स्टेज शो कर चुकी है और कर रही हैं।शाहरुख़ खान इनके पसंदीदा कलाकार है।मुंबई के अँधेरी में अल्बम की शूटिंग के दौरान उनसे मुलाकात हुई।       पंजाबी अल्बम ' अख मेरी ' के बारे में गायिका विन्नी डाहरा कहती है ," यह पंजाबी डांसिंग एल्बम है , जोकि शादी व्याह में काफी पसंद किया जाएगा।यह गाना एक लड़की के बारे में जोकि अपने को सबसे खूबसूरत समझती है। यह अल्बम जनवरी में रिलीज़ होगा। "           इसके वीडियो में विन्नी डाहरा और वाइन अरोरा नज़र आएंगे।फिल्मों में एक्टिंग के बारे में वे कहती ह

"आरएमजी की मिस सेलिब्रिटी (अंतरराष्ट्रीय) 2020" का एक भव्य आयोजन करने जा रहे है"- चैतन्य जंगा

Image
मुंबई। किसी कंपनी के सीएमडी की सफलता उसकी योग्यता या अनुभव पर नहीं, बल्कि लोगों से उसके निपटने के तरीके पर निर्भर करती है।रिसर्च मीडिया ग्रुप (आरएमजी) के संस्थापक श्री चैतन्य जंगा एक ऐसे ही प्रेरक उद्यमी हैं,जिनका व्यक्तित्व सफलता के अपेक्षित कारकों को अपने में समेटे हुए है।आरएमजी की स्थापना सन 1992 में एक एमबीए पोस्ट ग्रेजुएट श्री चैतन्य जंगा की थी।गत कुछ वर्षों में, समूह ने कई मील के पत्थरों को पार किया है और इसे मीडिया में बनाए रखा है।श्री जंगा आंध्र प्रदेश के फिल्म और टेलीविजन प्रचार परिषद के अध्यक्ष और राज्य फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त सचिव भी हैं।हैदराबाद के बाद मुंबई के लोखंडवाला में अपनी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी "मैजिक मंत्रा" की शुरुवात की।         मैजिक मंत्रा के अब तक के सफर के संबंध में चैतन्य जंगा ने कहा,“यह तीन दशकों की यात्रा है, जिसके दौरान आरएमजी कई क्षेत्रों में एक समूह के रूप में उभरी है।इसकी सहायक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी मैजिक मंत्रा 2009 में स्थापित की गई थी।इसकी शुरुआत छोटी थी लेकिन इसकी दृष्टि बड़ी थी।इसका लक्ष्य बाजार में शीर्ष पर रहना था। वर्तमान में

भोपाल इंटरनेषनल ग्रेंड मास्टर शतरंज प्रतियोगिता-2019 में रोमांचक हुआ मुकाबला

Image
कौन बनेगा विजेता कहना मुश्किल,  भारत के वेंकटेश पर होगी नजरें भोपाल, 27/12/2019। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रहे मध्य भारत के सबसे बड़े मुकाबले “भोपाल इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज 2019 “ का विजेता कौन बनेगा यह जानने के लिए अंतिम और निर्णायक राउंड का इंतजार बचा है जो 28 दिसंबर को सुबह 10 से खेला जाएगा । उज्बेकिस्तान के याकूबबोएव नोदिरबेक ,भारत के एम आर वेंकटेश ,हंगरी के चेबे अटिला और वियतनाम के नुज्ञेन वान हुय सभी 7.5 अंको पर है और ऐसे में कौन इस बार भोपाल इंटरनेशनल जीतेगा कहना मुश्किल है । आज खेले गए गए मुकाबले के बाद खिताब कौन जीतेगा यह कहना बहुत मुश्किल हो गया है । आज पहले बोर्ड पर सबसे आगे चल रहे टॉप सीड उज्बेकिस्तान के याकूबबोएव नोदिरबेक को कोलम्बिया के ग्रांड मास्टर रिओस कृस्टियन नें ड्रॉ पर रोकते हुए खिताब का रोमांच कायम रखा है । क्लोस कॅटलन ओपनिंग में हुए इस मुकाबले में नोदिरबेक नें बहुत जोर लगाया पर रिओस नें शानदार खेल खेलते हुए खेल को विरोधी रंग  के ऊंट के एंडगेम की ओर मोड दिया और खेल 62 चालों के संघर्ष के बाद ड्रॉ रहा । इस ड्रॉ का फायदा मिला दूसरे टेबल पर खेल रहे हंग

उक्रेन के स्टानीस्लाव बोगदानोविच बने भोपाल इंटरनेशनल ब्लिट्ज शतरंज के विजेता

Image
भोपाल इंटरनेशनल ग्रेंड मास्टर शतरंज प्रतियोगिता-2019 भोपाल, 26/12/2019। विश्व शतरंज द्वारा अधिकृत मध्यभारत के इतिहास मे पहली बार इंटरनेशनल ग्रांड मास्टरो की उपस्थिती मे शतरंज की फटाफट फॉर्मेट की इंटरनेशनल ब्लिट्ज शतरंज चौंपियनशिप खेली गयी । प्रतियोगिता में 10 देशो के 185 खिलाडियों नें शिरकत की । सबसे बड़ी बात यह रही की इस प्रतियोगिता के वजह से प्रदेश और देश के कई खिलाडि़यों को अब क्लासिकल के साथ साथ शतरंज के इस फटाफट फॉर्मेट में भी अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग मिलेगी । उक्रेन के 2694 रेटेड स्टानीस्लाव बोगदानोविच नें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 9 में से 9 मुकाबले जीतकर एक नया इतिहास बनाते हुए खिताब अपने नाम कर लिया और अपनी रेटिंग में 21 अंक जोड़ते हुए उसे 2700 के अंको के पार 2715 अंको तक पहुंचा दिया जो की शतरंज में एक बड़ा सम्मान माना जाता है । दूसरा स्थान उज्बेकिस्तान के इंटरनेशनल मास्टर आब्दिमालिक आब्दिसलिमोव नें हासिल किया उन्होने कुल 8 अंक बनाए जबकि 7.5 अंको पर दो खिलाडि़यों के बीच टाई हुआ और बेहतर टाईब्रेक के आधार पर रूस के मेक्सिम लुगोवासकोय तीसरे तो वियतनाम के नुज्ञेन वान हुय चौंथे स्था

राष्ट्रीय बाल सरंक्षण आयोग के नोटिस को नजरंदाज कर रहा है इंदौर प्रशासन

इंदौर, 26 दिसंबर 2019 । करीब दो साल पहले एम वाय अस्पताल इंदौर के शिशु वार्ड में आग लगने से 47 बच्चों की जान खतरे में पड़ गयी थी और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक बच्चे की मौत का कारण भी यह आग थी । इस पूरी घटना की शिकायत विभिन्न संबंधति विभागों के साथ ही राष्ट्रीय बाल सरंक्षण आयोग (NCPCR) को भी जन स्वास्थ्य अभियान द्वारा दिनांक 25/11/2017 को स्थानीय मीडिया की खबरों के आधार पर की गयी थी । मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय बाल सरंक्षण आयोग ने जिला कलेक्टर इंदौर को नोटीस जारी कर जाँच रिपोर्ट्स के साथ ही मामले से सम्बंधित समस्त दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया था, परन्तु स्थानीय प्रशासन को बार बार रिमाइंडर भेजने के बाद भी पिछले दो साल से लगातार राष्ट्रीय बाल सरंक्षण आयोग के नोटीस की अवमानना की जा रही और कोई जवाब नही दिया जा रहा है । महत्वपूर्ण तथ्य यह है की मामले की जाँच समिति में उन लोगों को शामिल किया गया था जिनके विरुद्ध अनैतिक दवा परिक्षण के मामले में विभागीय जाँच चल रही है जबकि अपने बच्चे को खोने वाले माता पिता से किसी प्रकार की कोई बातचीत नहीं की गयी है ।  इस पुरे प्

पर्यटन और निवेश के क्षेत्र में मध्यप्रदेश को बनाया जाएगा देश का अग्रणी प्रदेश

Image
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा रॉयल क्‍युजिन फूड फेस्टिवल का उद्घाटन                         मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि पर्यटन और निवेश के क्षेत्र में मध्यप्रदेश को देश का अग्रणी प्रदेश बनाया जाएगा। श्री कमल नाथ आज मिंटो हॉल में शासकीय तौर पर प्रदेश में पहली बार राजसी घरानों में प्रचलित उत्कृष्ट व्यंजनों पर केन्द्रित रॉयल कुसिंज़ फूड फेस्टिवल का उद्घाटन कर रहे थे। कार्यक्रम में आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री ओंकार सिंह मरकाम एवं सांसद श्री नकुल नाथ उपस्थित थे।   मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि इस फेस्टिवल के जरिए प्रदेश में पर्यटन के साथ आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना राज्य शासन का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि मध्यप्रदेश की प्रोफाईल में बदलाव लाए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारे प्रदेश में अपार संभावनाएँ है , पर उसके अनुरूप अपेक्षित विकास न होने के कारण हम अपनी उपलब्ध सम्पदा का यहाँ के नागरिकों और प्रदेश को लाभ नहीं