रेडक्रास की नेशनल मैनजिंग बॉडी में मध्यप्रदेश के चेयरमैन श्री आशुतोष पुरोहित मेम्बर निर्वाचित

 


नेशनल बॉडी में पहली बार मध्यप्रदेश को मिला प्रतिनिधित्व

भोपाल। रेडक्रॉस की नेशनल मैनेजिंग बॉडी में मध्यप्रदेश के चेयरमेन श्री आशुतोष रसिक बिहारी पुरोहित मेम्बर निर्वाचित हुए हैं। भारतीय रेडक्रास सोसायटी राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली की नेशनल मैनेजिंग बॉडी के चुनाव में  देश के सभी राज्यों के प्रतिनिधियों में केवल 12 सदस्यों को ही नेशनल मैनेजिंग बॉडी में शामिल किये जाने हेतु निर्वाचन किया गया था। जिसमें मध्यप्रदेश के चेयरमैन श्री आशुतोष रसिक बिहारी पुरोहित रेडक्रास की नेशनल मैनेजिंग बॉडी के सदस्य  निर्वाचित हुए।

गौरतलब है कि रेडक्रास की नेशनल मैनेजिंग बॉडी में पहली बार मध्यप्रदेश रेडक्रॉस के सदस्य के रूप में श्री आशुतोष रसिक बिहारी निर्वाचित हुए हैं। यह मध्यप्रदेश रेडक्रास राज्य शाखा के लिये गौरव की बात है। श्री आशुतोष रसिक बिहारी पुरोहित को रेडक्रॉस की मैनेजिंग बॉडी में निर्वाचित होने पर राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के सेक्रेटरी जनरल श्री आर. के. जैन (आईएएस/सेवानिवृत्त), रेडक्रास राज्य शाखा की जनरल सेक्रेटरी डॉ. प्रार्थना जोशी, कोषाध्यक्ष डॉ. मनोज अग्रवाल सहित मध्यप्रदेश प्रबंध समिति के अन्य सदस्यों ने श्री पुरोहितजी को बधाई दी। मध्यप्रदेश रेडक्रास  सोसायटी के चेयरमैन और नई दिल्ली रेडक्रॉस की नेशनल मैनेजिंग बॉडी के नव निर्वाचित मेम्बर श्री आशुतोष रसिक बिहारी पुरोहित ने बताया की प्रदेश के लिये यह गौरव की बात है। श्री पुरोहित ने बताया कि रेडक्रास नेशनल हेडक्वाटर्स के मागदर्शन से मध्यप्रदेश में रेडक्रॉस की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी की जायेगी। 

 

Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट