एनएमडीसी लिमिटेड में सतर्कता जागरुकता सप्‍ताह का अयोजन 


एनएमडीसी लिमिटेड, हैदराबाद के कार्पोरेट कार्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह, 2019  मुख्‍य अतिथि श्री ए.पी.वी.एन. शर्मा, आईएएस(सेवानिवृत्त), राज्‍यपाल के सलाहकार की उपस्थित में निदेशक कार्मिक श्री सुमित देब द्वारा  सभी कार्मिकों को सत्‍यनिष्‍ठा प्रतिज्ञा दिलाने के साथ ही शुभारंभ हुआ । श्री शर्मा ने अपने उदबोधन में बल देते हुए कहा कि प्रक्रिया एवं अनुपालन तथा उसे व्‍यवहारिक व्‍यवसाय वास्तविकताओं पर विचार के लिए  समय-समय पर संशोधन करने की आवश्‍यकता है। भ्रष्‍टाचार निवारण के अलावा उन्‍होंने विभिन्‍न क्षमताओं के दौरान अपने व्‍यक्तिगत अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि विभिन्‍न प्रकार के समाधान नीतियों में संशोधन होने के साथ ही कार्यान्वित किया जा सकता है। उन्‍होंने दंड की मात्रा को तय करते समय कर्मचारी के पूर्ववृत्त पर विचार करने की आवश्‍यकताओं पर रेखांकित किया।मुख्‍य सतर्कता अधिकारी श्री वी.वी.एस श्रीनिवास ने “ईमानदारी एक जीवन शैली” तथा  संगठनात्‍मक सत्‍यनिष्‍ठा में सुधार में कर्मचारियों की भूमिका के बारे में बताया।  उन्‍होंने अपने भाषण में कहा कि पिछले कुछ वर्षों में केंद्रीय सतर्कता आयोग भ्रष्‍टाचार के विरुद्ध  लड़ाई में निवारक सतर्कता तथा समाज के सभी वर्गों के नागरिकों के सहभागिता पर विशेष बल दिया है। श्री श्रीनिवास ने बताया कि आयोग के विजन के अनुरूप शहर के कई स्‍कूलों/ कालेजों  तथा कर्नाटक, छत्तीसगढ़ तथा मध्‍यप्रदेश के परियोजनाओं में चित्रकला, भाषण तथा निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी । युवाओं के सोच आकर्शित करने हेतु स्‍कूलों/कालेजों में मानव  श्रृंखला के साथ सीवीसी लोगो का निर्माण एक न्‍वोन्‍मेषी गतिविधि प्रस्‍तावित है। एनएमडीसी कार्पोरेट कार्यालय, हैदराबाद में आयाजित इस कार्यक्रम में श्री एस. सुरेन्‍दर, अधिशासी निदेशक( अभि.एवं परि.) तथा अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों ने सहभागिता कीं।


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस