आरजीपीवी स्टेट सॉफ्टबॉल में भोपाल नोडल महिला चैंपियन
भोपाल। जय नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी में आरजीपीवी राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल महिला एवं पुरुष चैंपियनशिप में भोपाल नोडल ने सागर को 10-0 से शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा जमाया। इससे पहले चैंपियनशिप का शुभारंभ पूनम चौकसे चेयरपर्सन जेएनसीटी द्वारा डॉ. वीके जैन डायरेक्टर, डॉ. संजय गुमास्ता प्राचार्य, डॉ. बीएल राय एडमिनिस्ट्रेटिव की उपस्थिति में किया गया। फाइनल में भोपाल की लड़कियों ने सागर को एकतरफा मुकाबले में 10-0 से हरा दिया। टीम की कप्तान स्वीटी चौरसिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 रन काउंट किए। वहीं, अंजलि पांडे ने शानदार कैचिंग की। भारती ने अच्छी पिचिंग करते हुए छह खिलाडिय़ों को स्ट्राईकआउट किया। इससे पहले सेमीफाइनल में भोपाल नोडल ने उज्जैन को 2-0 से और सागर नोडल ने इंदौर को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। प्रतियोगिता में अंपायरिंग की भूमिका अमित सिंह लोकेश यादव, राष्ट्रीय अंपायर महेश सोधिया, हर्ष साहू, रुकमणी भिलाला, शिवानी बामने, जेनब खान, तनवंत सिंह आदि निभा रहे हैं। स्पर्धा सचिव अनुराग चौकसे ने बताया कि गुरुवार को पुरुष वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे।
पंकज जैन