'एन्टॅरप्राइजिन्ग इंडिया 'लिविंग द वरच्यु” की प्रस्तुति से हुआ सागर पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव का समापन
- सागर पब्लिक स्कूल साकेत नगर का 19वां वार्षिक समारोह ।
- सीनियर विंग की प्रस्तुति 'एन्टॅरप्राइजिन्ग इंडिया 'लिविंग द वरच्यु' की थीम पर आधारित ।
- सीनियर विंग के वार्षिक समारोह के मुख्य अतिथि दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक श्री दिलीप सूर्यवंशी रहे।
- 'एन्टॅरप्राइजिन्ग इंडिया 'लिविंग द वरच्यु' से सागराईट्स ने नैतिक मूल्यो को दर्शाया और उन्हे जोड़कर 'एन्टॅरप्राइजिन्ग इंडिया' को विश्वशक्ति दर्शाया।
- सीनियर विंग के वार्षिक समारोह मे लगभग 1000+ सागराईट्स ने भाग लिया; दो दिनों में 2300+ सागराईट्स ने वार्षिक समारोह में भाग लिया ।
भोपाल, 24 अक्टूबर, 2019 : सागर पब्लिक स्कूल, साकेत नगर के सीनियर विंग द्वारा 'एन्टॅरप्राइजिन्ग इंडिया # 'लिविंग द वरच्यु' की प्रस्तुति से स्कूल मे चल रहे दो दिवसीय 19वें वार्षिक सांस्कृतिक समारोह का समापन हुआ । सीनियर विंग के वार्षिक समारोह मे कक्षा चौथी से बाहरवी के लगभग 1000+ सागराईट्स ने भाग लिया। दो दिनो के वार्षिक समारोह मे जूनियर और सीनियर विंग मे लगभग 2300+ सागराईट्स ने अपनी प्रतिभाओ का परिचय विभिन्न प्रस्तुतियो द्वारा दिया । सीनियर विंग के वार्षिक समारोह मे मुख्य अतिथि दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक श्री दिलीप सूर्यवंशी रहे । वार्षिक समारोह का उद्घाटन 'मॉ सरस्वती' की आराधना व दीप प्रज्जवलन मुख्य अतिथि श्री दिलीप सूर्यवंशी, सागर ग्रुप के चेयरमैन श्री सुधीर कुमार अग्रवाल, डॉ जयश्री कंवर, निदेशक सागर ग्रुप, श्री सागर अग्रवाल, निदेशक सागर पब्लिक स्कूल व प्रिंसिपल पंकज शर्मा ने किया । इस अवसर पर सागर पब्लिक स्कूल व सिस्टेक के गवर्निंग सदस्य, अभिभावकगण, अतिथिगण, टीचर्स व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे ।
एक मनोहर और रंगारंग प्रस्तुति 'एन्टॅरप्राइजिन्ग इंडिया # 'लिविंग द वरच्यु' की थीम से कक्षा चौथी से बाहरवी के 1000+ सागराईट्स ने स्कूल के सिद्धांत - 'लिविंग द वरच्यु' से समारोह को चिह्नित किया । समारोह के आरंम्भ मे उन्होने पारंपरिक भारतीय शास्त्रीय नृत्य द्वारा हमारी संस्कृति और परंपराओं को दर्शाया और उनका सम्मान करने का संदेश 'रिस्पेक्ट # कल्चर से दिया । फिटनेस # बॉडी, माइंड एंड सोल की प्रस्तुति से सागराईट्स ने माननीय प्रधान मंत्री के 'फिट इंडिया मूवमेंट' को दर्शाया और 'स्वस्थ भविष्य' के संदेश को फ़िटनेस से जोड़कर प्रस्तुत किया और 'हम फिट तो इंडिया फिट' का संदेश दिया । सागराइट्स ने शिवाजी महाराज की वीरता व साहस को करेज् # सर्विस मे मानव जाति की सेवा के रूप में दर्शाया और नेतृत्व, बहादुरी, कुशल प्रशासक, साहस व विश्वास आदि नैतिक मूल्यो का चित्रण किया । राग रागेश्वरी संगीत की रचनात्मक प्रस्तुति से सागराईट्स ने चेतना और ध्यान को दर्शाया और कांशीयस्नेस # सेल्फ से आत्म-चेतना को जगाया । सागराईट्स ने पृथ्वी पर गंगा अवतरण की कहानी को भी प्रस्तुत किया और पवित्र नदी को पृथ्वी पर लाने के लिए भागीरथ के प्रयासों को गंगा अवतरण कहानी से दर्शाया और सपने देखने व कड़ी मेहनत से सपनों को हकीकत में बदलने के प्रयासो का संदेश दिया । उन्होने दशरथ मांझी माउंटेन मैन की कहानी को एक मजदूर जिसने पहाड़ियों के रिज मे एक हथौड़ा और छेनी का उपयोग कर एक रास्ता बनाया को पर्सिवियेरेंस # ड्रीम्स मे लक्षय साधने के मूलमंत्र को साझा किया । वार्षिक समारोह की अंतिम प्रस्तुति एसपीरेश्न्स # मदरलैंड की भावपूर्ण प्रस्तुति से हुआ जिसमे सागराईट्स ने आज के युवाओं की आकांक्षा को नैतिक शिक्षा के नवाचार से 'एन्टॅरप्राइजिन्ग इंडिया' को विश्वशक्ति के रूप मे दर्शाया ।
सागर ग्रुप के चेयरमैन श्री सुधीर कुमार अग्रवाल और प्रिंसिपल पंकज शर्मा ने मुख्य अतिथि श्री दिलीप सूर्यवंशी को एक स्मृति चिन्ह भेट किया। सागराईट्स की सराहना और प्रोत्साहन करते हुए मुख्य अतिथि माननीय श्री सूर्यवंशी ने कहा, "मैं छात्रों के मानव धर्म को दर्शाने की रचनात्मकता से प्रभावित हुआ हूं। मैं प्रत्येक छात्र, टीचर्स और प्रिंसिपल को उनके रचनात्मक योगदान और प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं। छात्रों ने हमे नैतिकता से 'एन्टॅरप्राइजिन्ग इंडिया' के माध्यम से विश्व का नेतृत्व करने का संदेश हमे दिया है। उनके सपनों को पूरा करने के लिये ह्मे उन्हे प्रोत्साहित करना चाहिये और सदैव उनसे संवाद करते रहना चाहिए” । अपने प्रेरणादायक संबोधन में सागर ग्रुप के चेयरमैन श्री सुधीर कुमार अग्रवाल ने कहा, “हमारे स्कूल नैतिक शिक्षा पर केंद्रित हैं और हम हर दिन इस प्रणाली के विस्तार को करना जारी रखेंगे और छात्रों को अनेकों अवसर प्रदान करते रहेंगे ।"
इस अवसर पर प्रिंसिपल पंकज शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट साझा की और अभिभावको को स्कूल की उपलब्धियों को क्रम से सूचीबद्ध किया। अपने संबोधन मे उन्होने कहा, "सागर पब्लिक स्कूल में हम सागराईट्स की प्रतिभाओ को नैतिक मूल्यों के साथ पोषण करते है । उन्होने नैतिक मूल्यों द्वारा अपने ज्ञान, कौशल व नवाचार से इंडिया को विश्व शक्ति द्वारा नेतृत्व करने का उत्कृष्टता पथ व लक्ष्य दिखाया है”। पुरस्कार समारोह में मेधावी छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया । पुरस्कार समारोह में स्कूल के सीनियर और जूनियर विग के सगराईट्स उपस्थित रहे जिसके बेस्ट बॉय एंड बेस्ट हैड गर्ल की घोषणा की गई । दस व पंद्रह वर्ष से स्कूल से जुडे रह्ने और योगदान के लिये टीचर्स और स्टाफ को उनके समर्पण के लिए सम्मानित भी किया गया जिसका समर्थन उपस्थित अभिभवकगण ने ताली बजाकर किया।दो दिवसीय वार्षिक समारोह उत्सव का समापन वाईस प्रिंसिपल श्रद्धा कानूंगो द्वारा धन्यवाद ज्ञापन व स्कूल गान से संपन्न हुआ ।
Nitish Talwar