मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय में आटोकैड पर वर्कशाप
मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय/पटेल ग्रुप आफ इंस्टीटयूशन्स में आटोकैड साॅफ्टवेयर पर वर्कशाप आयोजित हुई । इसमें आॅटोकैड की कार्यप्रणाली और सभी तरह की डिजाईनिगं की ट्रेेनिंग दी गई । जिसमें विशेषज्ञ श्री सिद्वार्थ शर्मा ने आटोकैड साॅफ्टवेयर की महत्ता, प्रोपरटीज और 2 डी डिजाइनिगं एपलीकेशन और कमांड आदि की जानकारी छात्र एवं छात्राओं को दी गई इसमें सिविल इंजीनीयरिंग के सभी छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया सभी विद्यार्थीयों ने इस वर्कशाप को महत्तवपूर्ण बताया और कहा कि यह हमें प्रोजेक्ट प्लानिंग और माॅडल डिजाईनिंग में मददगार साबति होगी। मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ॰ एन॰के॰ तिवारी ने कहा कि इस वर्कषाॅप के माध्यम से छात्रों के अत्यधिक डाउट्स क्लीयर करने में मददगार साबित हुई है।