सेंट जेवियर्स स्कूल में लिटरेचर फेस्टिवल 2019


सेंट जेवियर्स स्कूल के नवनिर्मित सभागार में 23 अक्टूबर, 2019 को साहित्य उत्सव का आयोजन किया गया। जिसका विषय था वरसेटाईल जीनियस रविन्द्रनाथ टैगोर। इस कार्य़क्रम के द्वारा टैगोर की साहित्य रचना और भारतीय साहित्य की महत्वपूर्णता को प्रस्तुत किया गया। सेंट जेवियर्स के इस आयोजन में चौदह माननीय विद्यालयों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। कार्य़क्रम की शुरुआत ज्योत जलाकर और प्रर्थना गान के साथ हुई। सभी प्रतिभागियों का मनोरंजन ग्रुप डान्स,कविताएं और टैगोर के ऊपर दस्तावेजी के रूप में जेवियर्स के संचालन में हुआ। अनेक विद्यालयों के प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह के साथ और नाटकीय रूप में अपनी कविताएं प्रस्तुत कीं। विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा आयोजित इस कार्य़क्रम की प्रशंसा उपस्थित निर्णायकों ने की। वह प्रतिभागियों की प्रतिभा को देखकर और कविताओं को सुनकर प्रसन्न हो गए। इस अद्वितीय महोत्सव का उद्देश्य कविताओं के प्रेमियों की भावनाओं को व्यक्त करने के लिए एक मंच प्रदान करना था और साहित्य के प्रति गहारी सोच जागरूक करना था। विद्यालय के प्रधानाचार्य माननीय फादर वर्गिश शिज्जू ने पुरस्कार वितरण किया। जिसमें पहला पुरस्कार सेंट जोसफ स्कूल अरेरा कालोनी, दूसरा पुरस्कार सागर पब्लि· स्कूल गांधीनगर और तीसरा पुरस्कार माउंट कार्मल स्कूल को मिला। विद्यालय के प्रधानाचार्य माननीय फादर वर्गिश शिज्जू ने कार्य़क्रम की प्रशंसा करते हुए छात्रों एवं शिक्षकों को संबोधित किया।
वसुंधरा शर्मा
पीआरओ


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट