‘द प्रिस्टाइन ऐस्पॅरेशन’ से शुरु हुआ सागर पब्लिक स्कूल साकेत नगर का दो दिवसीय वार्षिक समारोह 



 



  • सागर पब्लिक स्कूल, साकेत नगर कैम्पस का 19वां वार्षिक समारोह ।


 




    • अगले दो दिनों में लगभग 2300+ सागराईट्स वार्षिक समारोह में भाग लेगे।



 



  • जूनियर विंग का वार्षिक समारोह 'द प्रिस्टाइन ऐस्पॅरेशन' की थीम पर आधारित । 


 



  • श्री पी.सी. शर्मा, कैबिनेट मंत्री, मध्य प्रदेश शासन जूनियर विंग के वार्षिक समारोह मे मुख्य अतिथि ।

  • सागराईट्स ने अपनी कल्प ना और रचनात्मकता से दुनिया को बेहतर बनाने के संदेश को साझा किया और नैतिक मूल्यों का प्रदर्शन करते हुए आकांक्षाओं के महत्व को प्रस्तुत किया।            


भोपाल, 23 अक्टूबर, 2019: विशाल पैनोरमा के जीवंत रंग, चकाचौंध रंगीन रोशनी, उत्कृष्ट संगीत और टॉडलर सागराईट्स के अद्भुत प्रदर्शनों की प्रस्तुति से सागर पब्लिक स्कूल, साकेत नगर ने अपने दो दिवसीय सांस्कृतिक वार्षिक समारोह का भव्य शुभारंभ किया ।  दो दिन के वार्षिक समारोह मे जूनियर और सीनियर विंग के 2300+ सागराईट्स अपनी प्रतिभाओ का परिचय विभिन्न प्रस्तुतियो द्वारा प्रस्तुत करेंगे । जूनियर विंग का वार्षिक समारोह 'द प्रिस्टाइन ऐस्पॅरेशन' की थीम पर आधारित रहा जिसमे श्री पी.सी. शर्मा, कैबिनेट मंत्री, मध्य प्रदेश शासन मुख्य अतिथि रहे। सागर ग्रुप के चेयरमैन श्री सुधीर कुमार अग्रवाल ने वार्षिक समारोह का उद्घाटन 'मॉ सरस्वती' की आराधना व दीप प्रज्जव्लित करके किया। इस अवसर पर सागर पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर डॉ जयश्री कंवर, प्रिंसिपल पंकज शर्मा, सागर पब्लिक स्कूल व सिस्टेक के गवर्निंग सदस्य, अभिभावकग़ण, अतिथिगण, टीचर्स व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे । एक मनोहर और शानदार कार्यक्रम मे सागराईट्स ने 'द प्रिस्टाइन ऐस्पॅरेशन' की थीम पर आधारित स्कूल के सिद्धांत 'लिविंग द वरच्यु' को दर्शाया और अपनी कल्पना और रचनात्मकता से दुनिया को बेहतर बनाने के संदेश को साझा किया । उन्होने पैरॅडाइस ऑफ पीस से स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया और मतभेदों को भुलाकर एकता, शांति और प्रेम के मजबूत संदेश से कार्यक्रम प्रारम्भ किया टाडलर सागराईट्स के नृत्य की प्रस्तुति ने एक खुशहाल दुनिया के लिए एकजुट होने और शांत उन्मूलन का संदेश एज ऑफ यूफोरिया से दिया के.जी I और के.जी II के टॉडलर सागराइट्स ने प्यार के संदेश को प्रसारित किया और उसे ब्रह्मांड की सबसे शक्तिशाली ताकत  के रूप मे जंगल बुक की प्रस्तुति से दर्शाया उन्होने  जंगल बुक की प्रस्तुति से तनाव में नहीं होने से जीवन खुशहाल होता है; अनुभवी संरक्षक हमारे जीवन को बदल सकते हैं; हम सभी मे कई प्रतिभाएं और क्षमताएं हैं; मित्रता अमूल्य है; जीवन में मूल्यों व सिद्धांतो का सह-अस्तित्व के लिए होना चाहिए का संदेश प्रस्तुत किया । जर्नी ऑफ जॉय में सागराइट्स ने टोट्टो चान - एक जापानी आत्मकथात्मक संस्मरण और यूनिसेफ सद्भावना राजदूत टेटसुको कुरोयनागी को प्रस्तुत किया जो एक छोटी लड़की है और प्रयोगात्मक अनुभवों से सीखती और समझती है और अपनी रचनात्मकता व विभिन्न अनुभवों से समाज में योगदान करने की आकांक्षा का संदेश देती है सागराईट्स ने फिल्म निर्माता सत्यजीत रे द्वारा फिल्मित प्रसिद्ध बंगाली कहानी गोपी गाइन बाघा बाइन का प्रदर्शन किया और पात्रो को नर्तक और गायक के रूप में चित्रित किया उन्होने  इस मंचन से कौशल प्राप्त करने और निरंतर प्रयासो से समाज मे अच्छी सेवा देने की पूर्णता के संदेश को दर्शायासमारोह के प्रथम दिवस की अंतिम प्रस्तुति विज़न ऑफ विगौर रही जिसमे सागराईट्स ने सुपर हीरो एंथम के तर्ज पर 'रोके ना रुकेंगे अब यारा' से दुनिया को एक बेहतर स्थान और अपने सपनों को पूरा करने का शक्तिशाली संदेश दिया


 


अपने प्रेरणादायक संबोधन में सागर ग्रुप के चेयरमैन श्री सुधीर कुमार अग्रवाल ने कहा कि " हमारे स्कूल नैतिक शिक्षा पर केंद्रित हैं और हम हर दिन इस  प्रणाली का विस्तार करना जारी रखेंगे और छात्रों को अवसर प्रदान करते रहेंगे ।" इस अवसर पर प्रिंसिपल पंकज शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट साझा की और अभिभावको से स्कूल की उपलब्धियों को सूचीबद्ध किया। अपने संबोधन मे उन्होने कहा,"सागर पब्लिक स्कूल में हम सागराईट्स की प्रतिभाओ को नैतिक मूल्यों के साथ पोषण करते है । सागराईट्स ने आज अनेकों नैतिक मूल्यों को अपने ज्ञान व कौशल से दर्शाकर हमे जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करने का रोड मैप दिखाया है ।


 


एक पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि  ने 10 एवं 15 वर्षों से अधिक स्कूल से जुडे‌ रह्ने व योगदान के लिये शिक्षकों और स्टाफ का सम्मान किया और उनके प्रयासो की सराहना की । पहले दिन के जूनियर वार्षिक समारोहका समापन सुश्री आर. प्रीता,  हेड्मिस्ट्रेस, प्राईमेरी विंग के धन्यवाद ज्ञापन व स्कूल गान से संपन्न हुआ ।


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस