महर्षि सेन्टर फॉर एजूकेशनल एक्सीलेंस कालेज में फेयरवेल पार्टी का आयोजन
भोपाल, 24-10-2019। महर्षि सेन्टर फॉर एजूकेशनल एक्सीलेंस कालेज में आज विद्यार्थियों की ओर से फ्रेशर एवं फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के एलुमिनी सदस्य भी शामिल हुए। संस्था के संचालक प्रो. टी.पी.एस कान्द्रा जी ने गुरूपूजन और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिक्षकों का स्वागत एवं अभिनंदन पुष्प्गुच्छ देकर किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थीयों ने नृत्य एवं गायन की सुन्दर प्रस्तुति दी। एवं गीत शायरी तथा नाटक की मनमोहक प्रस्तुति से कार्यक्रम का समा बॉंधा, इस कार्यक्रम में मि.फेरवल चेतन नागर, मिस फेरवल अनिका मीना एवं मि.फ्रेशर विशाल सेन व मिस फ्रेशर अदीवा खान चुनी गई।