होशंगाबाद स्थित नवीनीकृत कालोनी का गैंगमैन द्वारा उद्घाटन
भोपाल, 30 अक्टूबर, 2019। मण्डल रेल प्रबंधक श्री उदय बोरवणकर ने होशंगाबाद स्टेशन पर स्थित रिनोवेट (नवीनीकरण) कालोनी का गैंगमेन से तथा नवनिर्मित पार्क का बच्चों से उद्घाटन कराया। इस उद्घाटन अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा कर्मचारियों एवं उनके परिजनों से कहा कि इस सुंदर पार्क एवं रिनावेट की गई काॅलोनी को स्वच्छ बनाये रखना आपके हाथों में है। इस अवसर पर नवनर्मित पार्क में मण्डल रेल प्रबंधक श्री उदय बोरवणकर एवं वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर(मध्य) ने वृक्षारोपण किया।
रेल प्रशासन ने अपने कर्मचारियों के बेहतर जीवन के लिये होशंगाबाद स्टेशन पर स्थित काॅलोनी के 30 क्वार्टरों में रिनोवेशन का कार्य कराया। इस काॅलोनी में सिंगल रूम क्वार्टर थे, जिसमें एक कमरा और एक टाॅयलेट था। इन क्वार्टरों को रिनोवेट करने के उपरांत इसमेंं एक कमरा व एक किचन तथा एक बाथरूम का अतिरिक्त निर्माण किया गया एवं टाॅयलेट का रिनोवेशन (नवीनीकरण) किया गया। जो अतिरिक्त रूम बनाया गया उसकी फ्लोरिंग को कोटा स्टेान से सुसज्जित किया गया। इस रूम की लाइट फिटिंग अण्डर ग्राउण्ड एवं आधुनिक तरीके से की गई। इस काॅलोनी में ट्रैकमेन, ई.एस.एम. एवं रेल सुरक्षा बल परिवार सहित रहते थे।
इस काॅलोनी के 30 क्वार्टरों में रहने वाले बच्चों के लिये सुन्दर पार्क का निर्माण किया गया। इस पार्क में झूले, रेम्प व खेलने के लिये अन्य सुविधायें उपलब्ध कराई गई एवं पार्क में घूमने के लिये एक सुन्दर पाथवे का निर्माण तथा पार्क में बैठने के लिये आरामदायक बैंचे भी लगाई गई हैं। बच्चों को मनोरजंन हेतु सुन्दर चित्रकारी की गई है।
हबीबगंज-धारवाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस में
ए.सी.थर्ड श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाया
रेल प्रशासन यात्रियों को हमेशा बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने हेतु लगातार प्रयासरत है। इसी तारतम्य में रेल यातायात को क्लियर करने के उद्देश्य एक नवम्बर 2019 को गाड़ी संख्या 01664 हबीबगंज-धारवाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस में एक तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है।
( आई.ए.सिद्दीकी )
जनसम्पर्क अधिकारी,प0म0रेल,भोपाल