इंदिरा गांधी जी के शहीद दिवस, सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में होंगे कार्यक्रम


भोपाल, 30 अक्टूबर, 2019। प्रदेश कांग्रेस के प्रशासन प्रभारी महामंत्री राजीव सिंह ने बताया है कि गुरूवार, 31 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी जी के शहीदी दिवस पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सुबह 10 बजे श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित होगा। साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर सुबह 10.30 बजे वल्लभ भवन स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम होगा। श्री सिंह ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी सुबह 10 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगे और श्रीमती इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे और सुबह 10.30 बजे वल्लभ भवन स्थित पार्क पहुंचकर वहां सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि देंगे। उक्त दोनों कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रदेश प्रभारी श्री दीपक बावरिया जी भी उपस्थित रहे्गे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट