भा. ज. पा कार्यकर्ताओं ने की मजदूरों की मदद
इंदौर से आए हुए 25 से 30 मजदूरों को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सामाजिक सहयोग से खाने-पीने की व्यवस्थाएं की गईं| आज चंदेरी में आपदा प्रबंधन मंडल चंदेरी के तहत भोजन व्यवस्था में भोजन पैकेट व राशन का वितरण किया गया जिसमें सहयोग देने वाले हमारे सबके बीच के साथी रहे (१)दिगम्बर जैन महिला परिषद की कई सदस्यायें (२) श्री विश्वेन्द्र तिवारी विक्की जी (३) श्री अम्बुज जी गुप्ता (४) श्री महेन्द्र कोली जी ( ५) श्री कमलेश कुमार संतोष कुमार कपस्या जी (६) श्री रानू अलया जी