Posts

Showing posts from July, 2019

क्यों मोदी है सबसे अच्छा प्रधान मंत्री 

Image
क्यों मोदी है सबसे अच्छा प्रधान मंत्री :-                 प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी             मोदी सर्कार ने  आतंकवाद को कुशलता पूर्वक संभाला है। पठानकोट एयरबेस के हमले के बाद आतंकवाद में कमी नज़र आयी हैं। भारत France, USA, Russ ia और Israel के साथ शस्त्रा गार की साझेदारी कर रहा है इससे भारत की सेना और भी मज़बूत हो जाएगी। आर्थिक क्षेत्र में  मोदी सरकार के अंतर्गत भारत की आर्थिक स्थिति ने लम्बी छलांग लगाई है। P2 G2 जैसी योजनाओ के चलते भारत की  मध्यम अथवा निम्र आय वर्गी जनता का उद्धार हुआ है।  मोदी सरकार के अंतर्गत भारत की 100 सबसे पिछडे ज़िलों की प्रगति में सहायता की जाएगी। स्वच्छ भारत अभियान से लेकर कश्मीरी पंडितो की वापसी नरेंद्र मोदी इतिहास के सबसे बड़े अथवा प्रभावशाली राजनीतिज्ञ में से एक है। 

'सीक्रेट सुपरस्टार ने अल्लाह के लिए छोड़ी फ़िल्मी दुनिया

Image
फ़िल्म 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' जैसी फ़िल्मों से चर्चित हुईं बाल अदाकारा ज़ायरा वसीम ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया है.                         ज़ायरा वसीम                         अल्लाह के लिए यह फ़ैसला ले रही हैं. ज़ायरा ने कहा है कि वो फ़िल्में में काम करने के दौरान अपने धर्म से भटक गई थीं. उन्हों ने अपने पोस्ट में यह कहा :- अल्लाह कहता है, "उनके दिलों में एक बीमारी है (संदेह और पाखंड की) जिसे मैंने और ज़्यादा बढ़ा दिया है." मुझे अहसास हुआ कि इसका इलाज सिर्फ़ अल्लाह की शरण में जाने से ही होगा और वास्तव में जब मैं रास्ता भटक गई थी तब अल्लाह ही ने मुझे राह दिखाई.क़ुरान और पैग़ंबर का मार्गदर्शन मेरे फ़ैसले लेने और तर्क करने की वजह बना और इसने ज़िंदगी के प्रति मेरे नज़रिए और ज़िंदगी के मायने को बदल दिया.    

कचरा प्रबन्धन की मिसाल

गर-मालवा के युवा गजेन्द्र ने पेश की कचरा प्रबन्धन की मिसाल भोपाल : सोमवार, जुलाई 1, 2019, 18:13 IST आगर-मालवा जिले के ग्राम नरवल के युवा गजेन्द्र शर्मा ने 19 वर्ष की उम्र में कचरा प्रबंधन कर समाज के सामने मिसाल पेश की है। इन्होंने हरे नारियल के कचरे को सहेजकर उस पर विश्व धरोहर का चित्रण किया। गजेन्द्र की इस उपलब्धि को इंडिया बुक रिकार्ड्स में दर्ज किया गया है। युवा गजेन्द्र इन्दौर के होलकर कालेज मे बीएससी कर रहे हैं। जब उन्होंने देखा कि लोग नारियल का पानी पीकर नारियल को डस्टबिन में डाल देते है, तब उन्होंने इसका उपयोग करने की सोची और 51 नारियल इकट्ठा कर उस पर स्केच पेन से विश्व धरोहर का चित्रण किया। गजेन्द्र कहते हैं कि आगर-मालवा प्रदेश का 51वाँ जिला है। इसलिये उन्होंने 51 नारियल पर चित्रण किया।

लोक अदालत में बिजली चोरी

नेशनल लोक अदालत में 13 जुलाई को बिजली चोरी प्रकरणों के होंगे समझौते भोपाल : सोमवार, जुलाई 1, 2019, 18:20 IST म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्य क्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम्, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों में 13 जुलाई (शनिवार) को लगायी जाने वाली नेशनल लोक अदालत में बिजली चोरी एवं अनियमितताओं के प्रकरण को समझौते के माध्यम से निराकृत किया जाएगा। कंपनी द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं एवं उपयोगकर्ताओं से अपील की गई है कि वे अप्रिय कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए अदालत में समझौता करने के लिए संबंधित बिजली कार्यालय से संपर्क करें। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135, 138 तथा 126 के तहत दर्ज बिजली चोरी एवं अनियमितताओं के प्रकरणों में लोक अदालत में समझौता शर्तों का मसौदा जारी कर दिया गया है। मसौदे के अनुसार कंपनी द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि धारा 135 व 138 के न्यायालयों में लंबित प्रकरण एवं जो प्रकरण न्यायालय में दर्ज नहीं हो सके हैं तथा धारा 126 के अंतर्गत बनाये गये ऐसे प्रकरण जिनमें उपभोक्ताओं द्वारा अपीलीय कमेटी के समक्ष आपत्ति/अपील प्रस

फीस शासन देगा

प्रदेश के प्राइवेट कॉलेज के बी.डी.एस. विद्यार्थियों की फीस शासन देगा भोपाल : सोमवार, जुलाई 1, 2019, 19:26 IST मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में प्रदेश में स्थित प्रायवेट डेंटल कॉलेज में वर्ष 2017-18 में बी.डी.एस. पाठ्यक्रम में प्रवेशित विद्यार्थियों की पाठ्यक्रम पूरा होने तक देय फीस राज्य शासन देगा। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा आज इस संबंध में संशोधित आदेश जारी किया गया। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि उन विद्यार्थियों को ही पाठ्यक्रम पूर्ण होने पर देय शुल्क शासन वहन करेगा, जिन्होंने प्रवेश के समय इस योजना का लाभ प्राप्त किया हो। स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया शुल्क जमा होगा 2 जुलाई तक भोपाल : सोमवार, जुलाई 1, 2019, 16:46 IST प्रदेश के महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष के प्रवेशार्थियों के लिए पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया में शुल्क जमा करने की तिथि को 2 जुलाई तक बढ़ाया गया है। पूर्व में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि एक जुलाई निर्धारित की गई थी। आयुक्त उच्च शिक्षा श्री राघवेंद्र सिंह ने सभी शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय के प्राचार्यो को निर्देश दिये हैं कि

 बच्चों की सुरक्षा

हम सभी का नैतिक दायित्व है बच्चों की सुरक्षा करना- डॉ फादर जॉन    आज बी एस एस एस नोडल चाइल्ड लाइन एवं पल रिसर्च एंड वेल्फेयर संस्था ने रेज़ एंड राइज़ केंपेन के अंतर्गत बच्चों पर हो रहे शोषण और अत्याचार रोकने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया । इसके अंतर्गत यह अभियान चलाया कि जहां भी किसी भी तरह की बालकों पर शारीरिक या मानसिक प्रताड़ना  देखो तुरंत आवाज़ उठाओ। बढ़ते बाल   शोषण की समस्या आज समाज के लिए चिंता का विषय बन  गई है इस हेतु अभियान में विशेष तौर पर एन सी सी के छात्रों को साथ लेकर कदम बढ़ाया गया। शौर्य पथ, बी एस एस एस कॉलेज मे हुए इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ फादर जॉन पी जे ने कहा कि हमारा नैतिक दायित्व है कि बाल सुरक्षा के लिए हम सभी जागरूक हों तभी समाज में बढ़ता यह अत्याचार रुक सकेगा। पल संस्था के अध्यक्ष अतुल विश्वकरमा ने कहा कि समाज में बाल शोषण हमारे लिए कलाँ स्वरूप है युवाओं को इस घिनोने कृत्य के खिलाफ आवाज़ उठाने के साथ वास्तव में बाल सुरक्षा हेतु कदम उठाने होंगे। इस अवसर पर चाइल्ड लाइन की निदेशक सरिता आनंद, निदान संस्था की अध्यक्ष कलामोहन, चाइल लाइन नोडल बी एस एस एस सिटी को ओर्डिनेटर कम