आयुष कप 2019, अंतर चिकित्सा महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता बने एलबीएस होम्योपैथिक कॉलेज 


 29 दिसंबर 2019 को आयुष कप 2019, अंतर चिकित्सा महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी बालिस्ता रावत के द्वारा बताया गया कि,अंतर चिकित्सा महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र मिश्रा जी के नेतृत्व में,  21 दिसंबर से 28 दिसंबर 2019 तक एल बी एम कॉलेज खेल मैदान भोपाल में,  12 वे वर्ष भी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया । संस्था द्वारा विगत 12 वर्षों से आयुष कप के नाम से प्रदेश भर के चिकित्सा महाविद्यालयों में क्रिकेट प्रतियोगिता कराया जा रहा है ।

  21 दिसंबर 2019 को  मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा जी, अध्यक्षता पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह जी, विशेष अतिथि भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष विकास वीरानी जी, ब्राह्मण समाज प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा जी के उपस्थिति में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया ।

    28 दिसंबर 2019 को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह जी, अध्यक्षता विकास वीरानी जी, विशेष अतिथि आर डी मेमोरियल ग्रुप के चेयरमैन डॉ हेमंत सिंह चौहान जी, एलबीएस होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ महेंद्र श्रीवास्तव जी, एलबीएस होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर बीआर गुप्ता जी, भाजपा जिला मंत्री सुधीर जाचक जी, जिला मीडिया सह प्रभारी बालिस्ता रावत जी, जिला उपाध्यक्ष हरदीप सिंह लब्बू जी,  जिला कार्यालय सह प्रभारी  सत्येंद्र सिंह सत्तू जी, डॉ सैयद जी के द्वारा फाइनल मैच के विजेता  एलबीएस. होम्योपैथिक कॉलेज के खिलाड़ियों को शील्ड, कप, पुरस्कार प्रदान किया गया ।

 

क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रथम दिन नारायण श्री होम्योपैथिक कॉलेज एवं शासकीय होम्योपैथिक पीजी कॉलेज के बीच खेला गया।अंतिम दिन एलबीएस होम्योपैथिक कॉलेज एवं नारायण श्री होम्योपैथिक कॉलेज के मध्य खेला गया ।

 जिसमें एलबीएस होम्योपैथिक कॉलेज ने पहले बेटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 141 रन का लक्ष्य रखा । जवाब में नारायण श्री होम्योपैथिक कॉलेज ने 10 ओवर में 48 रन में पारी समाप्त हो गई ।

मैन आफ द मैच एलबीएस कॉलेज के डॉ आकाश बिरला रहे जिन्होंने 47 रन की पारी खेलकर जीत दिलाई ।  मैन आफ द सीरीज डॉ आकाश बिरला रहे जिन्होंने प्रतियोगिता में 179 रन एवं 7 विकेट प्राप्त किए ।

आयोजन समिति के विशेष सहयोगी डॉ भूषण सिंह, डॉ अकरम, डॉ अजय, डॉ मोहित, डॉ चंदन, डॉ ईमरान डॉ सलमान, डॉ कृष्णाअंशु गौतम इत्यादि भी उपस्थित थे ।

 

बालिस्ता रावत 

मीडिया प्रभारी 

आयुष का 2019, क्रिकेट प्रतियोगिता

Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट