सिस्टेक मे री-यूनियन मीट आयोजित


भोपाल, दिसम्बर 30, 2019 : सागर इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (सिस्टेक) मे इंजीनियरिंग, फार्मेसी और मैंनेजमेंट के पूर्व छात्रों की री-यूनियन मीट रविवार को बड़े उत्साह से आयोजित की गई जिसमें भाग लेने के लिए विदेश से कई छात्रों कॉलेज आये। 150 से अधिक पूर्व-छात्र कॉलेज मे एकजुट हुये और यहां बिताये हुये पलो व दिनों को याद किया। कार्तिक राठौर द्वारा संगीतमय प्रदर्शन और 'अनहद'  द म्यूजिकल बैंड व वर्तमान बैच के छात्रों की शानदार डांस प्रस्तुति ने सबको एक दूसरे से मिला दिया । एक बार फिर से जुड़ने के लिए           री-क्रिएशनल गेम्स, पुश-अप चैलेंज, इंप्रोप्टु डांस का आयोजन किया गया मनोरंजन के साथ चुनौतियों को जोड़ा जा सके और सभी दोस्त व रूमम्मेट्स याद आ सके । पूर्व छात्रों ने सिस्टेक में बिताये व अनुभवों को सबसे साझा किया और अपनी सफलता का श्रेय सिस्टेक में सीखने व कौशल अनुभव को दिया। 2012 के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों ने अपने विजयी क्षणों BAJA SAE इंडिया इवेंट को सबसे साझा किया। छात्रों ने कॉलेज के हर कोने को अपना सेल्फी पॉइंट बनाया और यादों को कैमरे मे कैद किया छात्रों ने एक दूसरे के साथ शानदार डिनर का लुफ्त लिया और हम फिर मिलेंगे से अपने नये लक्ष्य की ओर बढ़ चले 


Nitish Talwar  


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस