रबीन्द्रनाथ टैगोर के एनसीसी नेवल विंग के कैडेट तिलक नामदेव आरडीसी परेड में राष्ट्रध्वज को सलामी देंगे

 म.प्र. व छ.ग. का आरडीसी कंटीजेंट 29 दिसंबर को दिल्ली के लिये रवाना होगा



भोपाल, 27/12/2019। नई दिल्ली में 1 जनवरी से शुरु हो रहे गणतंत्र दिवस परेड कैंप (आरडीसी) के लिए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के 111 एनसीसी कैडेट्स के दल में रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कैडेट तिलक नामदेव का भी चयन हुआ है। तिलक नामदेव का चयन गार्ड ऑफ ऑनर के लिये हुआ है। अब कैडेट तिलक नामदेव नई दिल्ली में 26 जनवरी को राजपथ पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ डायरेक्ट्रेट के साथ-साथ विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। 
तिलक नामदेव विश्वविद्यालय में बी.कॉम व्दितीय वर्ष के छात्र हैं। तिलक 1 एम.पी.नेवल यूनिट भोपाल से इनराल्ड हैं। 1 एम.पी.नेवल यूनिट से कुल 5 कैडेट्स का चयन आरडीसी परेड में हुआ है। कैडेट्स ने सितंबर से शुरु हुई चयन प्रक्रिया में 8 सिलेक्शन कैंप में बेस्ट परफारमेंस देते हुए कंटीजेंट में जगह बनाई। 
आरडीसी परेड के लिये कठिन चयन प्रक्रिया के माध्यम से कैडेटों का चयन किया जाता है। शिविर में भाग लेने वाले कैडेट सांस्कृतिक, राष्ट्रीय एकीकरण जागरूकता कार्यक्रम और संस्थागत प्रशिक्षण प्रतियोगिताओं जैसी कई गतिविधियों में भाग लेते हैं। शिविर में भारत के उपराष्ट्रपति, रक्षा मंत्री, रक्षा राज्य मंत्री, दिल्ली के मुख्यमंत्री और सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रमुखों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों द्वारा दौरा किया जाता है। गणतंत्र दिवस के उपरांत पीएम रैली में भारत के प्रधानमंत्री गणतंत्र दिवस परेड की सलामी भी लेते हैं। गणतंत्र दिवस शिविर का उद्देश्य कैडेटों के आत्म विश्वास को बढ़ाना, उनके मूल्य प्रणालियों को गहरा करना और हमारे राष्ट्र की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को समझना है। आरडीसी के लिए चयन अगस्त की शुरुआत या कभी-कभी पहले भी शुरू होता है जो विभिन्न चरणों में आयोजित किया जाता है। यह कैंप एक तरह से 'मिनी इंडिया' की तरह परिलक्षित होता है।
ज्ञात हो कि रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के एनसीसी नेवल विंग के कैडेट्स विश्वविद्यालय में एनसीसी की स्थापना से लगातार अब तक आरडीसी परेड में चयनित होते आये हैं, यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। इस गौरवान्वित क्षण पर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. ए. के. ग्वाल, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह व एनसीसी ऑफिसर सब लेफ्टिनेंट मनोज मनराल ने कैडेट्स को बधाई व शुभकामनाएं दीं।


जनसंपर्क विभाग
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट