रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के खिलाडि़यों का 80वें ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी मेन एण्ड वोमेन चैंपियनशिप के लिये चयन
भोपाल, 31/12/2019। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के खिलाडि़यों का चयन 80वीं ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स (मेन एण्ड वोमेन) चैम्पियनशिप के लिये हुआ है। यह प्रतियोगिता राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस बैंगलोर द्वारा अल्वा एजूकेशन फाउंडेशन मैंगलोर, कर्नाटका में 2 जनवरी 2020 से 6 जनवरी 2020 तक आयोजित की जा रही है।
विश्वविद्यालय के स्पोर्टस आफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि विश्वविद्यालय के सर्वश्रेष्ठ 11 खिलाडि़यों का चयन किया गया। जिनमें पुरुष वर्ग में विकास वर्मा 200मीटर, 400मीटर रिले, अभिषेक तिवारी 400,800मीटर और 400मीटर रिले, राहुल मोदक 100मीटर, 400मीटर रिले, रविश 500मीटर, डेकाथलन, हिमांशु तोमर 200मीटर, डेकाथलन, 400मीटर रिले, परमजीत 100मीटर, 400मीटर रिले, जय सिंह लांग जम्प, हाई जम्प, मोतीलाल 800मीटर, शक्तिपाल सिंह भाटी 1500मीटर, महावीर सिंह 1500मीटर और अनुराग सिंह षिखावत 400मीटर रेस में विश्वविद्यालय की तरफ से भाग लेंगे। टीम के मैनेजर श्री मनोज मनराल हैं। रबीन्द्रनाथ टैगोर विष्वविद्यालय के कुलपति, प्रो. ए.के. ग्वाल और कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाडि़यों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
जनसंपर्क विभाग
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय