भोपाल इंटरनेशनल ग्रेंड मास्टर शतरंज प्रतियोगिता-2019
भोपाल, 26/12/2019। विश्व शतरंज द्वारा अधिकृत मध्यभारत के इतिहास मे पहली बार इंटरनेशनल ग्रांड मास्टरो की उपस्थिती मे शतरंज की फटाफट फॉर्मेट की इंटरनेशनल ब्लिट्ज शतरंज चौंपियनशिप खेली गयी । प्रतियोगिता में 10 देशो के 185 खिलाडियों नें शिरकत की । सबसे बड़ी बात यह रही की इस प्रतियोगिता के वजह से प्रदेश और देश के कई खिलाडि़यों को अब क्लासिकल के साथ साथ शतरंज के इस फटाफट फॉर्मेट में भी अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग मिलेगी ।
उक्रेन के 2694 रेटेड स्टानीस्लाव बोगदानोविच नें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 9 में से 9 मुकाबले जीतकर एक नया इतिहास बनाते हुए खिताब अपने नाम कर लिया और अपनी रेटिंग में 21 अंक जोड़ते हुए उसे 2700 के अंको के पार 2715 अंको तक पहुंचा दिया जो की शतरंज में एक बड़ा सम्मान माना जाता है ।
दूसरा स्थान उज्बेकिस्तान के इंटरनेशनल मास्टर आब्दिमालिक आब्दिसलिमोव नें हासिल किया उन्होने कुल 8 अंक बनाए जबकि 7.5 अंको पर दो खिलाडि़यों के बीच टाई हुआ और बेहतर टाईब्रेक के आधार पर रूस के मेक्सिम लुगोवासकोय तीसरे तो वियतनाम के नुज्ञेन वान हुय चौंथे स्थान पर रहे । 7 अंको पर 8 खिलाडि़यों के बीच टाई हुआ और बेहतर टाईब्रेक के आधार पर स्लोवाकिया के मानिक मिकुलस ,इन्डोनेशिया के तहर योसेफ ,भारत के प्रणव वी ,तजाकिस्तान के मोहम्मद खुसेंखोजेव ,भारत के साहू उत्कल रंजन ,याकूबबोएव नोदिरबेक ,भारत के कुशल मनोज और उज्बेकिस्तान के अब्दुल्लाएव रसूलबेक क्रमशः 5 वे से 12वे स्थान तक रहे । मध्य प्रदेश के खिलाडि़यों में 6 अंक बनाकर प्रखर बजाज पहले तो भोपाल के खिलाडि़यों में अश्विन डेनियल पहले स्थान पर रहे।
(कपिल सक्सेना)
सचिव