Posts

सागर पब्लिक स्कूल मे क्रिसमस सेलीब्रेशन

Image
सागराईट्स ने साझा किया सांता क्लॉस का विनम्र , सभ्य व सहायक बन दूसरो की मदद करने का संदेश भोपाल , दिसम्बर 25, 2019 : सागर पब्लिक स्कूल स्थित कटारा एक्सटेंशन , रातीबड़ , रोहित नगर , गांधी नगर और सकेत नगर ब्रांच में क्रिसमस सेलीब्रेश्न धूमधाम व बेह्द उत्साह से मनाया गया । सागराईट्स ने सांस्कृतिक असाधारणता की प्रस्तुति से क्रिसमस की वास्तविक भावना का प्रदर्शन किया जिसमें सामंजस्यपूर्ण क्रिसमस कैरल भी शामिल रहा। स्कूल के सभी कैंपस क्रिसमस की थीम पर सजे रहे जिस्मे बैल्स , जलधाराओं और एक बेह्द सुंदर ढंग से सजाया हुआ क्रिसमस-ट्री शामिल रहा । टॉडलर सागराईट्स सांता क्लॉज की उपस्थिति और चॉकलेट व गिफ्ट्स बांटते देख बेहद उत्साहित हुए। उन्होने सांता क्लॉज के साथ जिंग्ल बेल्स पर जमकर डांस किया। सेलीब्रेश्न के दौरान सागराईट्स ने प्रार्थना , यीशु मसीह के जन्म और जीवन , क्रिसमस डांस आदि कई कार्यक्रम पेश किए। सांता क्लॉज ने सभी को बताया कि वे सभी विनम्र , सभ्य व सहायक बन   मदद का कारण बन सकते हैं और जरूरत के समय दूसरो के साथ आनंद और खुशी साझा कर सकते हैं। सागर पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर डॉ जयश्री कंवर न

मंत्री जीतू पटवारी ने दिया सबधाणी को सम्मान

Image
होटल ला पर्ल होशंगाबाद रोड में एक निजी कार्यक्रम में सबधाणी कोचिंग के डायरेक्टर आनंद सबधाणी को इनिशिएटिव फॉर गर्ल्स चाइल्ड एजुकेशन के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान म.प्र. के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी और विधायक कुणाल चौधरी के हाथों दिया गया भोपाल में एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड विगत् दिवस आयोजित किया गया। जिसमें म.प्र. की कुल 35 शख्सियतों को सम्मान मिला जिसमें भोपाल से 5 हस्तियों में से एकमात्र महिला सशक्तिकरण एवं लड़कियों की शिक्षा के लिए लम्बे समय से कार्य कर रहे समाजसेवी आनंद सबधाणी को यह पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार प्राप्त करने के बाद मिडिया से रूबरू हुए आनंद सबधाणी ने कहा कि ''यह सम्मान मेरा सम्मान नहीं है यह सम्मान नारी शक्ति का सम्मान है हम आज पुरूषो को तो पढ़ा रहे हैं, परन्तु कुछ ग्रामीण क्षेत्रो में नारी आज भी काफी पीछे हैं।'' सबधाणी ने यह भी कहा कि ''यत्र नार्यस्तु पूज्यंते, रमंते तत्र देवता'' अर्थात जहाँ नारियों की पूजा होती है वहाँ देवता का वास होता है भारत में नारी को देवी का दर्जा दिया गया है। हम राम-मन्दिर बना कर बहुत अच्छा कर रहें हैं

65वीं राष्ट्रीय शालेय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए  ए.आर.एस.ओ. के 21 खिलाडि़यों का चयन 

Image
भोपाल, 25.12.2019। दिनांक 27 दिसम्बर 2019 से 31 दिसम्बर 2019 तक बेलगाम (कर्नाटक) में आयोजित होने वाली 65वीं राष्ट्रीय शालेय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के भोपाल से अमर रोलर स्केटिंग ऑर्गेनाईजेशन के 21 खिलाडि़यों का चयन हुआ है। खिलाडि़यों की सूची निम्नानुसार है:-  अनिरूद्ध दुबे, आदित्य मेश्राम, शिवोम सिंह बिसेन, संचय सिंह, रिद्धि मकोल, अदिति, सिद्धि मकोल, आर्या मिश्रा, तृतीक्षा शर्मा, श्रुति मेवाड़ा, तेगवीर सिंह, अबित झाजेड़, सुखप्रीत कौर, आर्या परिधि, जन्नतप्रीत कौर, जीवल अग्रवाल, अंजने कश्यप, जतिन पुनिया, साध्या नेनानी, कुणाल रामानी, ईशा सिंह। यह सभी खिलाड़ी अर्जुन फिटनेस क्लब व मिनाल रेसीडेंसी में स्केटिंग कोच अमर भटकर व सहायक कोच अनिल भटकर, राजेन्द्र नाड़कर, संदीप सीडाम, सुरेन्द्र बाथम, प्रशांत टेकाम से प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। खिलाडि़यों के चयन होने पर जितेन्द्र जायसवाल (बॉटी टेम्पल जिम), राजीव सक्सेना, प्रदीप हेडाऊ (अर्जुन फिटनेस क्लब), अजय जायसवाल आदि ने को बधाई एवं अच्छे प्रदर्शन करने हेतु अपना आशीवाद दिया। (अमर भटकर)     सचिव

सागर पब्लिक स्कूल रातीबड़ का दूसरा वार्षिक खेल महोत्सव आयोजित 

Image
भोपाल , दिसंम्बर 25 , 2019 : सागर पब्लिक स्कूल रातीबड़ का दूसरा वार्षिक खेल महोत्सव उत्साह व स्पोर्ट्स्मैनशिप से आयोजित हुआ। महोत्सव की श्रृंखला में खेलो को चिह्नित करने के लिए ग्रेड 1 से 8 तक के सभी छात्रों व छात्राओ ने भाग लिया। वार्षिक खेल महोत्सव में स्कूल की हैडमीस्ट्रेस रशमी सेठ ने मुख्य अतिथि डॉ जयश्री कंवर , डायरेक्टर सागर पब्लिक स्कूल का स्वागत किया और स्कूल का झंडा फहराया और खेल महोत्सव के प्रारंभ होने कि घोषणा की । स्कूल के कैप्टैन के नेत्तृत्व में स्कूल के बैंड की धुनों पर साग्र्राईट्स ने सिंक्रनाइज़ मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि की उपस्थिति मे स्पोर्ट्स्मैनशिप की शपथ ग्रहण की । ट्रैक ईवेंट कि अनेक श्रृंखलाओ मे फ्लैट रेस , रिले रेस , सैक रेस , आब्स्टेकल रेस आदि का आयोजन हुआ जिसने सभी को रोमाचिंत किया और स्कोरिंग के लिये सभी ने अपनी टीमो  को चियर किया । छात्रो ने योग-आसन , पी.टी ड्रिल आदि के प्रदर्शन व सिंक्रनाइज़ेशन से वार्षिक खेल महोत्सव के दिन को चिह्नित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ कँवर ने कहा “छात्रो के समग्र विकास के लिये  स्पोर्ट्स अत्यंत महत्वपूर्ण है । हमारे

कैम्पियन में ’’क्रिसमस डे एवं प्रिंसिपल डे’’समारोह पूरे जोश व उत्साह के क्रिसमस कैरोल गाकर मनाया गया

Image
भोपाल,  25 दिसम्बर 2019। कैम्पियन स्कूल में क्रिसमस का त्योहार एवं प्रिंसिपल डे का समारोह विद्यालय परिसर के लोयोला सभागार में में मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य फॉदर डॉ.अथनस लकड़ा एस.जे., उप प्राचार्य फॉदर अमृतलाल टोप्पो एस.जे., बरसर फादर कुल्लू, वरिष्ठ शिक्षक श्री महेन्द्र कोठारी आदि द्वारा द्वीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। छात्रों ने गिटार सिंथेसाइजर, ड्रम जैसे इंस्टूमेंटस को शामिल करके स्वागत गीत पर प्रार्थना व स्वागत गान पर मनमोहक इंस्ट्रूमेंटल वाद यंत्रों के साथ मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा सांता क्लॉस के रूप में तैयार होकर प्रसिद्ध, लोकप्रिय कैरोल, छात्रों द्वारा समूह के रूप में गाया गया। प्राचार्य फादर के जन्मदिन एवं क्रिसमस के मौके पर स्कूल कप्तान आर्यन वाधवानी, उप कप्तान सैयद अमान आरिफ व कक्षा छठवीं से लेकर बारहवी तक के क्लास मॉनीटर्स के द्वारा इस बार फूलों के गुलदस्तों के अलावा बच्चों ने बधाईयों के तौर पर पौधें दिए एवं पौधों का वितरण कर ''पौधें लगाओं'' का संदेश दिया व जन्मदिन के उपलक्ष्य में “हैप्पी बर्थ डे टू यू“ साँग प्रस्तु

सुरेन्द्रनाथ सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा राज्यपाल को ज्ञापन

Image
दूध में मिलावटियों के खिलाफ हो सख्त कार्यवाही भोपाल। शहर की जनता की जान से खिलवाड़ करने, सांची दूध में यूरिया मिला दूध की सप्लाई होने को लेकर, संघ के दोषी अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए गुरूवार को भाजपा के पूर्व विधायक श्री सुरेंद्रनाथ सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल श्री लालजी टंडन को ज्ञापन सौंपा। जिस पर राज्यपाल ने दोषियों के खिलाफ प्रदेश सरकार द्वारा कड़ी कार्यवाही करने की बात कही।  श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह ने कहा कि भोपाल दूध संघ के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होना चाहिए। ऐसे मिलावटियों को फांसी की सजा होना चाहिए। प्रतिनिधि मंडल में श्री राजेंद्र गुप्ता, श्री नितिन दुबे, श्री गोपाल तोमर, श्री पप्पू पारवे, श्री अमित जैन, श्री अब्दुल सलीम शामिल थे। अटलजी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर दिखाई डाक्यूमेंट्री                 पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटलबिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर समता चौक न्यू मार्केट में अटलजी के जीवन पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह, जिला म

भारत के शिवांश तिवारी नें किए तीन लगातार उलटफेर

Image
''भोपाल इंटरनेशनल ग्रेंड मास्टर शतरंज प्रतियोगिता-2019''  भोपाल इंटरनेशनल शतरंज - भारत के शिवांश तिवारी नें किए तीन लगातार उलटफेर मध्य प्रदेश की  राजधानी भोपाल मे 15 देशो के 250 खिलाडि़यों के बीच चल रहे “भोपाल इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश के 17 वर्षीय शिवांश तिवारी नें अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है । 1770 रेटिंग वाले शिवांश नें राउंड 5 तक लगातार 5 जीत के साथ 2650 के रेटिंग प्रदर्शन के साथ अपनी रेटिंग में 117 अंक जोड़ लिए है । शिवांश नें प्रतियोगिता के तीसरे राउंड में उजबेकस्तान के 2250 रेटिंग वाले सापेव मकसद को पराजित किया तो अगले ही राउंड में 2466 रेटिंग वाले रूस के अनुभवी ग्रांड मास्टर मकसीम लुगोव्स्कोय को मात देते हुए सभी को चौंका दिया । खैर एक और बड़ी जीत आई राउंड 5 में जब उन्होने उज्बेक्सितान के 2474 रेटिंग वाले इंटरनेशनल मास्टर ओर्टिक निगमटोव को पराजित कर दिया । और इस तरह राउंड 5 के बाद लगातार 5 जीत के साथ शिवांश दिग्गज ग्रांड मास्टर एम आर वेंकटेश और उक्रेन के स्टानीस्लाव बोगदानोविच के साथ सयुंक्त बढ़त पर पहुँच