सागर पब्लिक स्कूल रातीबड़ का दूसरा वार्षिक खेल महोत्सव आयोजित 


भोपाल, दिसंम्बर 25, 2019 : सागर पब्लिक स्कूल रातीबड़ का दूसरा वार्षिक खेल महोत्सव उत्साह व स्पोर्ट्स्मैनशिप से आयोजित हुआ। महोत्सव की श्रृंखला में खेलो को चिह्नित करने के लिए ग्रेड 1 से 8 तक के सभी छात्रों व छात्राओ ने भाग लिया। वार्षिक खेल महोत्सव में स्कूल की हैडमीस्ट्रेस रशमी सेठ ने मुख्य अतिथि डॉ जयश्री कंवर, डायरेक्टर सागर पब्लिक स्कूल का स्वागत किया और स्कूल का झंडा फहराया और खेल महोत्सव के प्रारंभ होने कि घोषणा की । स्कूल के कैप्टैन के नेत्तृत्व में स्कूल के बैंड की धुनों पर साग्र्राईट्स ने सिंक्रनाइज़ मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि की उपस्थिति मे स्पोर्ट्स्मैनशिप की शपथ ग्रहण की । ट्रैक ईवेंट कि अनेक श्रृंखलाओ मे फ्लैट रेस, रिले रेस, सैक रेस, आब्स्टेकल रेस आदि का आयोजन हुआ जिसने सभी को रोमाचिंत किया और स्कोरिंग के लिये सभी ने अपनी टीमो  को चियर किया । छात्रो ने योग-आसन, पी.टी ड्रिल आदि के प्रदर्शन व सिंक्रनाइज़ेशन से वार्षिक खेल महोत्सव के दिन को चिह्नित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ कँवर ने कहा “छात्रो के समग्र विकास के लिये  स्पोर्ट्स अत्यंत महत्वपूर्ण है । हमारे खेल महोत्सव छात्रो को विभिन्न प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने के अवसर प्रदान करते है और उनके आत्मविश्वास को नई गति प्रदान करते है । "  वार्षिक खेल महोत्सव का समापन हेड्मिस्ट्रेस रश्मी सेठ के धन्यवाद ज्ञापन व राष्ट्रगान से हुआ ।


Nitish Talwar


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस