मंत्री जीतू पटवारी ने दिया सबधाणी को सम्मान


होटल ला पर्ल होशंगाबाद रोड में एक निजी कार्यक्रम में सबधाणी कोचिंग के डायरेक्टर आनंद सबधाणी को इनिशिएटिव फॉर गर्ल्स चाइल्ड एजुकेशन के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान म.प्र. के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी और विधायक कुणाल चौधरी के हाथों दिया गया भोपाल में एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड विगत् दिवस आयोजित किया गया। जिसमें म.प्र. की कुल 35 शख्सियतों को सम्मान मिला जिसमें भोपाल से 5 हस्तियों में से एकमात्र महिला सशक्तिकरण एवं लड़कियों की शिक्षा के लिए लम्बे समय से कार्य कर रहे समाजसेवी आनंद सबधाणी को यह पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार प्राप्त करने के बाद मिडिया से रूबरू हुए आनंद सबधाणी ने कहा कि ''यह सम्मान मेरा सम्मान नहीं है यह सम्मान नारी शक्ति का सम्मान है हम आज पुरूषो को तो पढ़ा रहे हैं, परन्तु कुछ ग्रामीण क्षेत्रो में नारी आज भी काफी पीछे हैं।'' सबधाणी ने यह भी कहा कि ''यत्र नार्यस्तु पूज्यंते, रमंते तत्र देवता'' अर्थात जहाँ नारियों की पूजा होती है वहाँ देवता का वास होता है भारत में नारी को देवी का दर्जा दिया गया है। हम राम-मन्दिर बना कर बहुत अच्छा कर रहें हैं, मगर उन देवियों का क्या जो रोज रावण का शिकार हो रही हैं, हम 370 हटाकर अच्छा कर रहे हैं पर उन देवियों का क्या जो रोज 376 का शिकार हो रही हैं। हम नागरिकता बिल लाकर तो बहुत अच्छा कर रहे हैं मगर उन देवियों का क्या जो असुरक्षा का शिकार हो रही हैं। हम यूट्यूब चलाकर तो बहुत अच्छा कर रहे हैं मगर उन देवियों का क्या जो मीटू का शिकार हो रही हैं, हम स्वच्छ भारत चलाकर तो बहुत अच्छा कर रहे हैं, लेकिन उन देवियों का क्या जो रोज गंदगी का शिकार हो रही हैं।
सबधाणी कोचिंग और उसके डायरेक्टर लम्बे समय से विमेंस एजुकेशन (लड़कियों की षिक्षा) के लिए काफी काम रह रहे हैं । कुछ समय पूर्व 51 बिटियाओं को निःशुल्क प्रवेश भी कोचिंग द्वारा दिया गया । इस अवसर पर जीतू पटवारी ने कहा कि ''हमारी सरकार ने भी 50 सूत्रीय शिक्षा के लिए कार्य प्रारंभ कर दिए हैं हमारी सरकार यह कोशिश करेगी कि आने वाले समय में हमारे म.प्र. के बच्चे ऐसे बने जो राष्ट्रीय भावनाओं के साथ पारिवारिक सभ्यताओं को भी विश्वभर में ले जाने का कार्य करें।''  


 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस