सागर पब्लिक स्कूल मे क्रिसमस सेलीब्रेशन

सागराईट्स ने साझा किया सांता क्लॉस का विनम्र, सभ्य व सहायक बन दूसरो की मदद करने का संदेश



भोपाल,दिसम्बर 25, 2019: सागर पब्लिक स्कूल स्थित कटारा एक्सटेंशन, रातीबड़, रोहित नगर, गांधी नगर और सकेत नगर ब्रांच में क्रिसमस सेलीब्रेश्न धूमधाम व बेह्द उत्साह से मनाया गया । सागराईट्स ने सांस्कृतिक असाधारणता की प्रस्तुति से क्रिसमस की वास्तविक भावना का प्रदर्शन किया जिसमें सामंजस्यपूर्ण क्रिसमस कैरल भी शामिल रहा। स्कूल के सभी कैंपस क्रिसमस की थीम पर सजे रहे जिस्मे बैल्स, जलधाराओं और एक बेह्द सुंदर ढंग से सजाया हुआ क्रिसमस-ट्री शामिल रहा । टॉडलर सागराईट्स सांता क्लॉज की उपस्थिति और चॉकलेट व गिफ्ट्स बांटते देख बेहद उत्साहित हुए। उन्होने सांता क्लॉज के साथ जिंग्ल बेल्स पर जमकर डांस किया। सेलीब्रेश्न के दौरान सागराईट्स ने प्रार्थना, यीशु मसीह के जन्म और जीवन, क्रिसमस डांस आदि कई कार्यक्रम पेश किए। सांता क्लॉज ने सभी को बताया कि वे सभी विनम्र, सभ्य व सहायक बन  मदद का कारण बन सकते हैं और जरूरत के समय दूसरो के साथ आनंद और खुशी साझा कर सकते हैं। सागर पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर डॉ जयश्री कंवर ने सागराईट्स द्वारा दिखाए गए अद्भुत प्रदर्शन की सराहना की और क्रिसमस के संदेश शांति, आनंद व सद्भाव को फैलाने का मर्गदर्शन किया ।


Nitish Talwar


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस