भारत के शिवांश तिवारी नें किए तीन लगातार उलटफेर

''भोपाल इंटरनेशनल ग्रेंड मास्टर शतरंज प्रतियोगिता-2019'' 



भोपाल इंटरनेशनल शतरंज - भारत के शिवांश तिवारी नें किए तीन लगातार उलटफेर


मध्य प्रदेश की  राजधानी भोपाल मे 15 देशो के 250 खिलाडि़यों के बीच चल रहे “भोपाल इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश के 17 वर्षीय शिवांश तिवारी नें अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है । 1770 रेटिंग वाले शिवांश नें राउंड 5 तक लगातार 5 जीत के साथ 2650 के रेटिंग प्रदर्शन के साथ अपनी रेटिंग में 117 अंक जोड़ लिए है । शिवांश नें प्रतियोगिता के तीसरे राउंड में उजबेकस्तान के 2250 रेटिंग वाले सापेव मकसद को पराजित किया तो अगले ही राउंड में 2466 रेटिंग वाले रूस के अनुभवी ग्रांड मास्टर मकसीम लुगोव्स्कोय को मात देते हुए सभी को चौंका दिया । खैर एक और बड़ी जीत आई राउंड 5 में जब उन्होने उज्बेक्सितान के 2474 रेटिंग वाले इंटरनेशनल मास्टर ओर्टिक निगमटोव को पराजित कर दिया । और इस तरह राउंड 5 के बाद लगातार 5 जीत के साथ शिवांश दिग्गज ग्रांड मास्टर एम आर वेंकटेश और उक्रेन के स्टानीस्लाव बोगदानोविच के साथ सयुंक्त बढ़त पर पहुँच गए । 
पांचवे चक्र में मध्य प्रदेश इंदौर  के ही दर्श कंसल ने जुझारू प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र के अनुभवी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अनूप देशमुख को अंत तक जीत से दूर रख ड्रॉ करने पर विवश कर दिया इस ग्रैंड मास्टर प्रतियोगिता के प्रथम तीन स्थान को प्राप्त करने की जद्दोजहद मैं मध्य प्रदेश के दो खिलाड़ी अभी भी रेस में शामिल है जिसमें मंडला के शिवांश तिवारी संयुक्त रूप से प्रथम स्थान के लिए लड़ रहे हैं तो वही ग्वालियर के पूर्व नेशनल ए प्लेयर एसके राठौड़ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर बने हुए हैं


प्रतियोगिता में भारत के शीर्ष खिलाड़ी एम आर वेंकटेश नें पांचवे राउंड में वियतनाम के नुज्ञेन वान हुय को पराजित करते हुए 5 अंक बना लिए है तो स्टानीस्लाव नें इन्डोनेशिया के योसेफ थेओलीफूस को मात देते हुए अपनी पाँचवी जीत दर्ज की । 4.5 अंक पर छह खिलाड़ी सयुंक्त दूसरे स्थान पर तो 16 खिलाड़ी 4 अंक बनाकर सयुंक्त तीसरे स्थान पर चल रहे है । मुख्यतः इस स्पर्धा में भारत की ओर से तमिलनाडु मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडीशा एवं गुजरात के खिलाड़ी विदेशी खिलाडि़यों के बीच अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं 


प्रथम 08 टेबल के परिणाम
छठवें चक्र के चलते टेबल नंबर एक पर पांचवीं वरीयता प्राप्त एमआर वेंकटेश एक प्यादे के घाटे में चल कर भी दूसरी वरीयता प्राप्त यूक्रेन के खिलाड़ी बोगदोन विच स्टानिस्लोव को कड़ी टक्कर दे रहे हैं टेबल नंबर 3 पर पहली वरीयता प्राप्त उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी युकुबोव नोदिरबेक 11वीं वरीयता प्राप्त तजाकिस्तान के खिलाड़ी मो. खुसेन खोजो से दो प्यादो के घाटे में चल कर मैच गंवाने की स्थिति में पहुंच गए हैं लेकिन फिर भी संघर्षरत है टेबल नंबर 2 पर खेले गए मैच में अभी तक शानदार प्रदर्शन कर रहे मध्य प्रदेश के शिवांश तिवारी इस बार केरा-कान डिफेंस को भेद नहीं सके और 35 चालों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा टेबल नंबर 4 पर नवी वरीयता प्राप्त अजर बेजान के जी.एम. मिर्जोव अजर विरूद्ध 11वी वरियता प्राप्त तजाकिस्तान के आई.एम. मनिक मिकुलस के बीच खेली गई रूई लोपेज ओपनिंग बाजी बराबरी पर खत्म हुई टेबल नंबर 6 पर युक्रेन  के जी.एम. तुखेव एडम एवं तमिलनाडू के आर. रतनीष  बीच इंग्लिश ओपनिंग में खेला गया मुकाबला 38 चालू के पश्चात ने एडम ने जीत लिया टेबल नंबर 7 पर खेले गए 39 चालों के डच डिफेंस मैं इंडोनेसिया के ताहिर युसुफ ने गुजरात के करन त्रीवेदी के खीलाफ जीत दर्ज की टेबल नंबर आठ पर किंग्स इंडियन मैं खेलेे गये मुकाबले में रषिया के जी.एम. मेकसिम ने आंध्र प्रदेष के लक्ष्मी संदीप के विरूद्ध जीत दर्ज की 


(कपिल सक्सेना)
सचिव


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस