कैम्पियन में ’’क्रिसमस डे एवं प्रिंसिपल डे’’समारोह पूरे जोश व उत्साह के क्रिसमस कैरोल गाकर मनाया गया


भोपाल,  25 दिसम्बर 2019। कैम्पियन स्कूल में क्रिसमस का त्योहार एवं प्रिंसिपल डे का समारोह विद्यालय परिसर के लोयोला सभागार में में मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य फॉदर डॉ.अथनस लकड़ा एस.जे., उप प्राचार्य फॉदर अमृतलाल टोप्पो एस.जे., बरसर फादर कुल्लू, वरिष्ठ शिक्षक श्री महेन्द्र कोठारी आदि द्वारा द्वीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। छात्रों ने गिटार सिंथेसाइजर, ड्रम जैसे इंस्टूमेंटस को शामिल करके स्वागत गीत पर प्रार्थना व स्वागत गान पर मनमोहक इंस्ट्रूमेंटल वाद यंत्रों के साथ मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा सांता क्लॉस के रूप में तैयार होकर प्रसिद्ध, लोकप्रिय कैरोल, छात्रों द्वारा समूह के रूप में गाया गया। प्राचार्य फादर के जन्मदिन एवं क्रिसमस के मौके पर स्कूल कप्तान आर्यन वाधवानी, उप कप्तान सैयद अमान आरिफ व कक्षा छठवीं से लेकर बारहवी तक के क्लास मॉनीटर्स के द्वारा इस बार फूलों के गुलदस्तों के अलावा बच्चों ने बधाईयों के तौर पर पौधें दिए एवं पौधों का वितरण कर ''पौधें लगाओं'' का संदेश दिया व जन्मदिन के उपलक्ष्य में “हैप्पी बर्थ डे टू यू“ साँग प्रस्तुत किया। इसके बाद क्रिसमस कार्निवल की शुरूआत के रूप में सेकेण्डरी सेक्शन के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न क्रिसमस कैरोल सॉंग्स गाए गए। प्रभु ईसा मसीह के जन्म को एक बहुत ही खूबसूरत तरीके से नाटक के जरिए गौशाला की चरनी में लेटे हुए खूबसूरत साज-सज्जा के साथ प्रदर्शित किया गया एंव क्रिसमस ट्री को भी आर्कषक रूप से सजाया गया था। प्रसिद्ध क्रिसमस कैरोल गीत ''जिंगल बैल जिंगल बैल जिंगल ऑल द वे“ व डाँस भी इस क्रिसमस कार्निवल में प्रस्तुत किए गए। वेस्टर्न डाँस और सेलिबेशन डाँस के व मैरी क्रिसमस गानों पर छात्रों द्वारा डाँस की मनमोहन और मनभावन प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर विद्यालयीन के वार्षिक पुरस्कारोेें की अलग-अलग श्रेणियों में भी विभिन्न छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप, ट्राफियों, शील्ड व कप का वितरण भी किया गया। प्राचार्य फादर, उप प्राचार्य फादर, व हैडमिस्ट्रैस सिस्टर द्वारा सभी को आनेवाले क्रिसमस पर्व व नववर्ष की शुभकामनाएँ दी गई। 
फादर डॉ. अथनस लकड़ा एस. जे.
प्राचार्य
कैम्पियन स्कूल, भोपाल


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस