Posts

2 सूत्रीय मांगों को लेकर कोटवारों ने नीलम पार्क में दिया धरना प्रदर्शन

Image
मध्य प्रदेश ग्राम रक्षक कोटवार चौकीदार संघ के प्रदेशभर से आए सैकड़ों कोटवार हुए धरना प्रदर्शन में शामिल   भोपाल । अपनी 2 सूत्री मांगों को लेकर 15 फरवरी को मध्य प्रदेश ग्राम रक्षक कोटवार चौकीदार संघ के कोटवारों ने भोपाल के नीलम पार्क में दिया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन । मध्य प्रदेश ग्राम रक्षक कोटवार चौकीदार संघ के प्रदेश अध्यक्ष इंतेश्वर डोंगरे ने बताया कि अपनी नियमितीकरण और भूमि स्वामी होने की मांग को लेकर आज प्रदेश भर से आए ग्राम रक्षक कोटवारों एवं चौकीदारों ने भोपाल के नीलम पार्क में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया है। आगे उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश कोटवारों द्वारा कांग्रेस सरकार बनाने में कोटवारों की अहम भूमिका रही है। जिससे हमें पूर्ण रुप से विश्वास है कि हमारी उचित मांगों का निराकरण सरकार द्वारा शीघ्र से शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज के कोटवारों के धरना प्रदर्शन में लगभग प्रदेशभर से आए सैकड़ों कोटवार अपनी मांगों को लेकर भारी संख्या में उपस्थित हुए ।आगे मध्य प्रदेश ग्राम रक्षक कोटवार चौकीदार संघ के प्रदेश अध्यक्ष इंतेश्वर डोंगरे ने कहा कि  संघ की 2 सूत्री मांगे निम्न अनुसार

मानसरोवर पब्लिक स्कूल, कोलार रोड में  विदाई समारोह

Image
मानसरोवर पब्लिक स्कूल, कोलार रोड, भोपाल में कक्षा 12वीं के छात्र/छात्राओं का विदाई समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन एवं गणेष वंदना से की गई। दीप प्रज्जवलन डॉ. रश्मि ठाकरे के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मानसरोवर समूह की डायरेक्टर श्रीमती मंजुला तिवारी एवं सी.इ्र.डी. श्री गौरव तिवारी जी उपस्थित थे। कक्षा ग्यारहवीं के छात्र/छात्राओं ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिसमें बारहवीं के छात्र/छात्राओं ने भी भाग लिया। कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों ने 14 फरवरी 2019 में घटित ”पुलवामा अटैक“ में शहीद हुए वीर जवानों को याद करते हुए भावात्मक एवं देशभक्ति से सराबोर नाटिका प्रस्तुत की जिसने सभी को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।  पार्थ देशपांडे को ”मिस्टर मानसरोवर“ एवं खुशी साहू को ”मिस मानसरोवर“ चुना गया। अनुभव वर्मा ”मिस्टर ईव“, साक्षी नेगी ”मिस ईव“, दिव्यांशी वर्मा, कृतिका मडके, हेन्सी खत्री, दिशिका सेंगर एवं पूर्वी तेलंग को ”शाइनिंग स्टार“ विभू मिश्रा को ”स्पोर्ट्स स्टार“ एवं आँचल शुक्ला को ”एकेडमिक स्टार“ से सम्मानित किया गया। अंत में प्राचार्या डॉ रश्मि ठा

BS6 compliant Maruti Suzuki WagonR now also available in S-CNG • •

Image
Third BS6 compliant S-CNG offering from Maruti Suzuki With a tank capacity of 60 Ltrs (Water equivalent), the WagonR S-CNG variant offers a mileage of 32.52 km/kg • In line with the Company's 'Mission Green Million', announced at Auto Expo 2020 New Delhi, 14 February, 2020: Taking forward its commitment to offer the widest range of green vehicles to its consumers, Maruti Suzuki India Limited today launched the S-CNG variant of the BS6 compliant Big New WagonR. Introduction of WagonR with BS6 compliant CNG is aligned to the Company's Mission Green Million, announced at the Auto Expo-2020. WAGONR Mr Shashank Srivastava, Executive Director (Marketing & Sales), Maruti Suzuki India Limited said, "Maruti Suzuki has consistently endeavored to offer sustainable mobility options to customers. With the announcement of Mission Green Million, we have strengthened our commitment towards boosting green mobility in the country. The 3º generation WagonR is hugely successful an

स्पेशल एक्सपो में कर्नाटक राज्य के प्योर शिल्क वस्त्रों की विशेष मांग

Image
स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो, 2020 दिनांक 09.02.2020 से 24.02.2020 तक हैण्डलूम की साडि़यां उमराव जान की एक्ट्रेस को भी पसंद, रेखा खरीद चुकी है कांजीवरम की 2 लाख रूपये की साड़ी भोपाल, 14.02.2020। भोपाल हाट परिसर में संत रविदास हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लिमि. भोपाल द्वारा दिनांक 09.02.2020 से 24.02.2020 तक स्पेशल हैण्डलूम एक्सपोे मेला लगा हुआ है। इस एक्सपो के प्रायोजक विकास आयुक्त हथकरघा वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली है। भोपाल हाट में स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो लगा हुआ है। स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो में अनेेक राज्यों के हैण्डलूम स्टॉल लगे है। हैण्डलूम साडि़यां का क्रेज फिल्मी कलाकारों पर भी खूब होता है। कर्नाटक से आये बुनकर राजू भाई ने बताया की उनकी हैण्डलूम सिल्क साडि़यॉं प्रसिद्ध है, अभिनेत्री रेखा जी भी ले चुकी है। जो ऑर्डर देेकर कांजीवरम की साड़ी बुनकर से खरीद चुकी है। जिसकी कीमत 2 लाख रूपये थी। ये साड़ी एक धागा रेशम और एक जरीवर्क के साथ बनाई जाती है। जिसे बनाने में 25 से 30 दिन लग जाते है।  स्पेशल एक्सपो में कर्नाटक राज्य के प्योर शिल्क वस्त्रों की विशेष मांग     स्पेशल एक्सपो में अ

गोष्ठी में भाग लेंगे प्रदेश के श्रेष्ठ गीतकार

भोपाल । मध्यप्रदेश लेखक संघ भोपाल के स्वर्ण जयंती वर्ष की प्रादेशिक गीत गोष्ठी में आगामी 23 फरवरी 2020 रविवार को अपराह्न दो बजे से हिन्दी भवन, भोपाल के नरेश मेहता गोष्ठी कक्ष में प्रदेश के विभिन्न अंचलों से आमंत्रित श्रेष्ठ गीतकार अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे । गोष्ठी के मुख्य अतिथि संघ के संरक्षक एवं हिन्दी व बुन्देली गीतकार श्री बटुक चतुर्वेदी तथा सारस्वत अतिथि वरिष्ठ गीतकार श्री रामप्रकाश अनुरागी, ग्वालियर तथा डाॅ. राजकुमार तिवारी 'सुमित्र', जबलपुर होंगे । इस अवसर पर श्री भगवती प्रसाद कुलश्रेष्ठ - मुरैना, डाॅ. वीरेन्द्र निर्झर - बुरहानपुर, डाॅ. श्याम मनोहर सीरोठिया - सागर, श्री राज गोस्वामी - दतिया, श्री देवेन्द्र तोमर - मुरैना, श्री वीरेन्द्र चंसोरिया - टीकमगढ़, श्री ऋषि श्रंगारी, श्रीमती ममता वाजपेई, श्री अशोक कुमार धमेनिया, श्री मती मधु शुक्ला, एवं श्री धर्मेन्द्र सोलंकी, भोपाल अपने रसपूर्ण गीतों का पाठ करेंगे ।  कैलाश चन्द्र जायसवाल,  प्रादेशिक मंत्री

22 फ़रवरी से स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में जर्मन समर कोर्स के रजिस्ट्रेशन शुरू

स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में जर्मन क्लासेस का A 1  बैच दुबारा जल्दी ही शुरू करने जा रही है। स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी का नया जर्मन बैच 5 मार्च गुरुवार से शरू होने जा रहा है. 15 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति एडमीशन ले सकता है. यह कोर्स जर्मन सरकार की सांस्कृतिक संस्था मैक्स मूलर भवन नई दिल्ली के सहयोग से शुरू किया जा रहा है।  स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में शुरू होने जा रहे जर्मन A 1कोर्स में जो एग्जाम का पार्ट होगा उसमे मैक्स मूलर भवन नई दिल्ली सहयोग मिलेगा।  इसमें कुल 25 सीट्स है. स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी के  सहा. प्रबंधक यतीश भटेले ने बताया कि स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी का नया जर्मन बैच 5 मार्च गुरुवार से शरू होने जा रहा इन पर एड्मिसन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा। जर्मन समर कोर्स की कुल अबधि 80 घंटे है, जो 13  सप्ताह तक चलेगा इसकी क्लासेज सप्ताह में 3 दिन चलेगी. यतीश भटेले ने बताया कि पिछले जर्मन भाषा के बैच मे बहुत सारे गवर्मेंट ऑफिसर आईएएस एवं आईपीएस एवं बैंक अधिकारियो व अन्य ने जर्मन भाषा का लाइब्रेरी से कोर्स कर चुके है.  स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में इस कोर्स की

परिसर गणना में दिखे 30 प्रजाति के पक्षी

Image
क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय, भोपाल (राष्ट्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय, नई दिल्ली का क्षेत्रीय केन्द्र) एवं बर्ड्स स्वयं सेवी संस्था के संयुक्त तत्वाधान में 14 फरवरी, 2020 को  ’परिसर पक्षी गणना कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। इस पक्षी गणना में लगभग 30 प्रजाति के पक्षियों को परिसर में देखा गया जिनमें से स्लेटी धनेश, सामान्य तोता, बड़ा पनकौआ, लेसर व्हाइटथ्रोट, आईविस, बुलबुल, जंगल बैवलर, व्हाईट आई, टिटहरी, सनबर्ड, गोल्डन ओरियॉल, फाक्ता, कबूतर आदि पक्षी प्रमुखता से दिखायी दिये। पक्षी गणना के दौरान संग्रहालय प्रभारी वैज्ञानिक डॉ. मनोज कुमार शर्मा, वैज्ञानिक-बी श्री मानिक लाल गुप्त, छायाकार श्री गौतम सिंह यादव, आशुलिपिक-द्वितीय श्री सुशील कुमार चौरे, संविदा चालक श्री मो. शाहिद के साथ-साथ भोपाल बर्ड्स स्वयं सेवी संस्था से डॉ. संगीता राजगीर तथा श्री मोहम्मद खालिक उपस्थित थे। (डॉ. मनोज कुमार शर्मा) प्रभारी वैज्ञानिक