Posts

दादाजी धाम मंदिर भोपाल मे संत श्री गजानन महाराज जी की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी

Image
दादाजी धाम मंदिर रायसेन रोड पटेल नगर भोपाल मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत श्री गजानन महाराज जी की जयंती 15 फरवरी  दिन शनिवार को बडी धूमधाम से मनाई जाऐगी।इस अवसर पर भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों से संत  श्री गजानन महाराज जी के भक्त  दादाजी धाम मंदिर में उपस्थित होंगे।सांय 4:00  बजे से गर्भग्रह प्रक्रिमा  में स्थापित संत श्री गजानन महाराज काअभिषेक पूजन, अर्चना,  आरती, हवन के बाद मे महाप्रासादी वितरण किया जाऐगा।आप सभी उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करे। शिवरतन नामदेव अध्यक्ष, श्री श्री 1008 श्री दादाजी गुरुदेव चेरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) भोपाल,  

रोबोट मेकिंग कार्यशाला आज, भाग लेंगी 200 छात्राएं

भोपाल, 14/02/2020। बच्चों को खुशियां बांटने, उनमें छिपी प्रतिभा निखारने और उनकी एक्सट्रा स्किल्स् को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्पित एक्सट्रा चाइल्डहुड संस्था, भोपाल विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही है। संस्था प्रमुख संजीव दुबे ने बताया कि इन दिनों हम सरकारी स्कूलों के बच्चों को उनकी एक्सट्रा स्किल्स को बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन कर रहे हैं। इसी श्रृंखला में कल 15 फरवरी 2020 शनिवार को जहांगीराबाद स्थित कन्या हायर सेकेण्ड्री स्कूल की छात्राओं हेतु रोबोट मेकिंग कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें लगभग 200 छात्राओं के भाग लेने की संभावना है। मीडिया सलाहकार 9669333020 9900243291

आरएनटीयू चैंपियन्स ट्राफी के कॉलेज ग्रुप में कैरियर कॉलेज विजेता

Image
भोपाल, 14/02/2020। रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित क्रिकेट चैमिपयन्स ट्राफी 2020 के कॉलेज ग्रुप के मैच का आज समापन माननीय पर्यटन मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। आज फाइनल मुकाबले का मैच आरएनटीयू विरुद्ध कैरियर कॉलेज के मध्य आरएनटीयू ग्राउंड पर खेला गया। जिसमें आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आरएनटीयू की टीम निर्धारित ओवर में बल्लेबाजी करते हुए मंजीत ने 25 गेंदों पर 20 रन, पियूष ने 30 गेंद पर 12 रन, शिवम ने 12 गेंद पर 8 रन की बदौलत 73 रन बनाए। कैरियर कॉलेज से गेंदबाजी करते हुए रिषभ ने 4 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट, मोहित ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट, विशाल ने 2 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरियर कॉलेज की टीम 12.3 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से 74 रन बना कर मैच अपने नाम किया। आरएनटीयू से गेंदबाजी करते हुए आकाश राय ने 3 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट, पियूष गंगवार ने 4 ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट, शिवम शुक्ला ने 3 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट लिया। कैरियर कॉलेज ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ दी

इग्नू का 33वाँ दीक्षांत समारोह 17 फरवरी 2020 को

भोपाल, 14.02.2020। इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का 33वाँ दीक्षंात समारोह 17 फरवरी 2020 को आयोजित किया जायेगा। इस दीक्षांत समारोह में उन विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जायेगी जिन्होने विश्वविद्यालय के दिसम्बर 2018 एवं जून 2019 की सत्रांत परीक्षा में विश्वविद्यालय द्वारा संचालित डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, स्नातक एंव परास्नातक स्तर के कार्यक्रमों की परीक्षा उत्तीर्ण की है। कार्यक्रम का मुख्य समारोह इग्नू मुख्यालय में आयोजित किया जायेगा तथा साथ ही साथ क्षेत्रीय केन्द्र स्तर पर देश के 39 क्षेत्रीय केन्द्रों पर भी दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जायेगा। दीक्षांत समारोह प्रातः 12ः00 बजे आयोजित किया जाएगाा। सम्पूर्ण दीक्षांत समारोह में 231573उपाधियॉ प्रदान की जाएगी जिसमें 79 उपाधि पीएचडी धारको को दी जाएगी।  इग्नू नई दिल्ली के मुख्य समारोह में श्री रमेश पोखरियाल निशंक, माननीय मंत्री, मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय, भारत सरकार, इग्नू नई दिल्ली दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे एवं प्रो. आर. जे. राव, कुलपति, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल स्थित इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र के

धरनेे की अनुमति मांगेगा महासंघ

Image
व्यापारी रहवासी कल्याण महासंघ की बैठक सम्पन्न भोपाल, 13.02.2020। महासंघ के तत्वावधान में  13.02.2020 को शाम 5.30 बजे व्यापारी रहवासी कल्याण महासंघ के तत्वावधान में पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार गुप्ता टी स्टाल कार्नर, इन्द्रा मार्केट, जवाहर चौक, भोपाल में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि कल 14.02.2020 को क्षेत्रीय एस.डी.एम. से धरने की अनुमति के लिये आवेदन पत्र दिया जावे। अनुमति प्राप्त होते ही धरना प्रारंभ कर दिया जावेगा। सदस्यों के लगातार स्मार्ट सिटी प्रशासन का विरोध किया जा रहा है तथा डी-नोटिफिकेशन करके सभी पक्षों की समस्याओं का निराकरण कर लिखित आदेश नहीं दे दिया जाता तब तक निरन्तर सड़कों पर उतरकर विरोध करते रहेंगे। आज महासंघ के महासचिव श्री राकेश जैन ‘अनुपम’ ने बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि जो व्यापारी जहां पर व्यवसाय कर रहा है उसके लिये स्मार्ट सिटी पहले उसकी व्यवस्था करें उसके पश्चात संबंधित व्यापारी को हटाया जाये, स्मार्ट सिटी योजना काम कार्य करना है न कि किसी को उजाड़कर विकास करना है। योजना बनाने एवं क्रियान्वयन करने वाले अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि जो का

भविष्य निधि पर ब्याज कम कर कर्मचारियों का भविष्य बिगाड़ रही प्रदेश सरकार : गोपाल भार्गव

मुख्यमंत्री अपने कामों से मध्यप्रदेश की पहचान बनाएं, नाचने-गाने वालों से नहीं वित्त विभाग ने भी बताया है आइफा को फिजूल खर्ची भोपाल। प्रदेश की कमलनाथ सरकार का निर्णय कर्मचारी विरोधी है। कांग्रेस ने हमेशा से ही कर्मचारियों के अहित ही किए हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार के समय कर्मचारियों को भविष्य निधि पर 8.75 प्रतिशत ब्याज मिलता था, लेकिन कमलनाथ सरकार ने इसको घटाकर कम कर दिया है। सरकार एक तरफ फिजूलखर्ची करके नाचने-गाने वालों पर करोड़ों रुपए फूंकने जा रही है, लेकिन अपने ही कर्मचारियों के साथ नाइंसाफी कर रही है। ये बात नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने गुरुवार को उमरिया में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। प्रदेश सरकार कर्मचारी विरोधी नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कर्मचारी प्रदेश सरकार के लिए काम करते हैं, लेकिन सरकार को उनकी चिंता नहीं है। आज कर्मचारियों एवं अधिकारियों को यह भरोसा नहीं है कि वे कल भी वहीं रहेंगे, जहां आज हैं। सूटकेस लेकर निकलते हैं और सूटकेस रखते हैं तब तक आदेश ही बदल जाता है। ऐसे परेशान कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए ब्याज पर कटौती करना भी उचित नहीं है। प्रदेश सरकार को यह फैस

स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो में उमड़े खरीदार

Image
स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो, 2020 दिनांक 09.02.2020 से 24.02.2020 तक नेपानगर विधायक ने खरीदी साड़ीयां भोपाल, 13.02.2020।  भोपाल हाट परिसर में संत रविदास हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लिमि. भोपाल द्वारा दिनांक 09.02.2020 से 24.02.2020 तक स्पेशल हैण्डलूम एक्सपोे मेला लगा हुआ है। इस एक्सपो के प्रायोजक विकास आयुक्त हथकरघा वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली है। स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो में अनेेक राज्यों के हैण्डलूम स्टॉल लगे है। स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो में  सामान्य लोगो के अलावा व्यापारी और नेता गण भी हेण्डलूम वस्त्र खरीद रहे है । इसी कड़ी में नेपानगर की विधायक सुमित्रा देवी कास्टेकर ने भी पुरा हेण्डलुम एक्सपो विजिट किया विधायक ने स्वयं के लिये कॉटन तथा रेशम कि साड़ीया खरीदी विधायक सुमित्रा देवी ने बताया सूूती वस्त्र हमारे देश की संस्कृति में बसे है। उन्होने कहा सरकार और हस्तशिल्प विकास निगम की ओर से ऐसे एक्सपो हर जिले में लगने चाहिये ताकि जनजन तक हेण्डलूम वस्त्र आसानी से पहुचते रहे। उन्होने कहा हम नेताओं को सूती और खादी के वस्त्र बहुत पसंद है ।  भीलवाड़ा के चादर की लोगो में बढ़ी डिमांड      स