22 फ़रवरी से स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में जर्मन समर कोर्स के रजिस्ट्रेशन शुरू

स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में जर्मन क्लासेस का A 1  बैच दुबारा जल्दी ही शुरू करने जा रही है। स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी का नया जर्मन बैच 5 मार्च गुरुवार से शरू होने जा रहा है. 15 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति एडमीशन ले सकता है. यह कोर्स जर्मन सरकार की सांस्कृतिक संस्था मैक्स मूलर भवन नई दिल्ली के सहयोग से शुरू किया जा रहा है।  स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में शुरू होने जा रहे जर्मन A 1कोर्स में जो एग्जाम का पार्ट होगा उसमे मैक्स मूलर भवन नई दिल्ली सहयोग मिलेगा।  इसमें कुल 25 सीट्स है. स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी के  सहा. प्रबंधक यतीश भटेले ने बताया कि स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी का नया जर्मन बैच 5 मार्च गुरुवार से शरू होने जा रहा इन पर एड्मिसन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा। जर्मन समर कोर्स की कुल अबधि 80 घंटे है, जो 13  सप्ताह तक चलेगा इसकी क्लासेज सप्ताह में 3 दिन चलेगी. यतीश भटेले ने बताया कि पिछले जर्मन भाषा के बैच मे बहुत सारे गवर्मेंट ऑफिसर आईएएस एवं आईपीएस एवं बैंक अधिकारियो व अन्य ने जर्मन भाषा का लाइब्रेरी से कोर्स कर चुके है. 


स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में इस कोर्स की शुरुआत कब की !


स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी ने 2010 में इन क्लासेज का संचालन शुरू किया था तब से अब तक लाइब्रेरी A -1 , A-2 और B-1  लेबल के 16 बैच लग चुके है. इनमे कई प्रकार के ऐज ग्रुप के 490 लोग जर्मन भाषा सीख चुके है. इनमे सबसे ज्यादा उन स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा रही जो हायर एजुकेशन के लिए जर्मन जाना चाहते है. स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में जर्मन क्लासेस का A 1  बैच 5 मार्च गुरुवार से शुरू करने जा रही है.


जर्मन समर कोर्स के रजिस्ट्रेशन 22 फ़रवरी  से


                               लाइब्रेरी के     सहा. प्रबंधक यतीश भटेले ने बताया जर्मन लैंग्वेज के रजिस्ट्रेशन 22 फ़रवरी शनिवार सुबह 11 बजे से शुरू किए जाएगे। एड्मिसन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा। इस A1 कोर्स की कुल अबधि 80 घंटे है, जो 13  सप्ताह तक चलेगा इसकी क्लासेज सप्ताह में 3 दिन चलेगी. क्लास चलने वाले दिन मगलवार , गुरुवार शनिवार को शाम 7 बजे से लगेगी । यह कोर्स मार्च से मई तक चलेगा। कोर्स को पूरा कर कोई भी व्यक्ति को स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी से जर्मन कोर्स का सर्टिफिकेट तो मिलेगा ही. अगर आप चाहे तो मेक्समूलर भवन की ओर  से आयोजित एक्जाम में बैठकर इंटरनेशनल सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते है. इस कोर्स में ऐज 15 वर्ष या उससे अधिक के लोग एड्मिसन ले सकते है.


यतीश भटेले


सहा. प्रबंधक


स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी, भोपाल


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस