स्पेशल एक्सपो में कर्नाटक राज्य के प्योर शिल्क वस्त्रों की विशेष मांग


स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो, 2020 दिनांक 09.02.2020 से 24.02.2020 तक
हैण्डलूम की साडि़यां उमराव जान की एक्ट्रेस को भी पसंद, रेखा खरीद चुकी है कांजीवरम की 2 लाख रूपये की साड़ी
भोपाल, 14.02.2020। भोपाल हाट परिसर में संत रविदास हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लिमि. भोपाल द्वारा दिनांक 09.02.2020 से 24.02.2020 तक स्पेशल हैण्डलूम एक्सपोे मेला लगा हुआ है। इस एक्सपो के प्रायोजक विकास आयुक्त हथकरघा वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली है। भोपाल हाट में स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो लगा हुआ है। स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो में अनेेक राज्यों के हैण्डलूम स्टॉल लगे है। हैण्डलूम साडि़यां का क्रेज फिल्मी कलाकारों पर भी खूब होता है। कर्नाटक से आये बुनकर राजू भाई ने बताया की उनकी हैण्डलूम सिल्क साडि़यॉं प्रसिद्ध है, अभिनेत्री रेखा जी भी ले चुकी है। जो ऑर्डर देेकर कांजीवरम की साड़ी बुनकर से खरीद चुकी है। जिसकी कीमत 2 लाख रूपये थी। ये साड़ी एक धागा रेशम और एक जरीवर्क के साथ बनाई जाती है। जिसे बनाने में 25 से 30 दिन लग जाते है। 
स्पेशल एक्सपो में कर्नाटक राज्य के प्योर शिल्क वस्त्रों की विशेष मांग
    स्पेशल एक्सपो में अनेक राज्यो के अनेक स्टॉल लगे है उनमे से एक है  कर्नाटक राज्य से आये बुनकर का स्टॉल जो स्पेशल हेण्डलूम एक्सपो में सिल्क साडि़यॉं की अनेक वैरायटी लाये है। इनके स्टॉल पर ग्राहक डॉ. शिल्पी गुप्ता ने बताया की इस बार कर्नाटक शिल्क की कांजीवरम साड़ी खरीदी है। जिसकी कीमत 65 हजार रू. है। पिछले एक्सपो में बनारस की साडि़यॉं खरीदी थी। ग्राहक ने बताया यही एक्सपो लास्ट वर्ष 2018 में  नेशनल हैण्डलूम एक्सपो के नाम से लगा था। और दूकाने भी बाहर तक बनी हुई थी। इस बार यह एक्सपो स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो के नाम से भोपाल हाट परिसर में लगा है। 


भोपाल हाट हैण्डलूम एक्सपो महिला सिंगर राशि खाड़े ने किया धमाल
स्पेशल एक्सपो की चकाचोंध के दौरान भोपाल हाट के मंच पर वाईस ऑफ चवाईस गु्रप के कलाकारों ने नये पुराने गाने गाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया कार्यक्रम की शुरूआत महिला सिंगर ने गणेश बंदना से की। उसके बाद देश भक्ति गीत “ ऐ वतन तेरे लिये “ गाकर लोगो मंे देश भक्ति के प्रति प्रेम जगाया। उसके बाद गीत “ दिल में तुम्हे  बैठाकर करलू की बंद आंखे “ सुनो सजना जहातक “ चूड़ी मजा न देगी “ जैसे अनेक गीत गाकर ग्राहकों और दर्शकों का मनोरंजन किया वही ग्रुप के सिंगर राजेश सिंह ने गीत “ मेरे रस के कमल “ संदेशे आते है “ तेरी उम्मीद तेरा सहित अनेक गीत गाये एवं ग्रुप के सिंगर अमन खाड़े ने गीत “ प्यार मांगा है तुम्ही से “ किसी राह में किसी मोड़ पर “ गाने गाकर भोपाल हाट परिसर में दर्शकों का दिल से मनोरंजन किया। इस तरह से अनेक गीत और गजलों का कार्यक्रम रात्रि 09ः00 बजे तक चलता रहा। कल सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो की ओर से साया बैण्ड का साया बैण्ड की सूफी शाम की महफिल सजेगी। कार्यक्रम का सफल संचालन आकाशवाणी के उदघोषक लखन गुरू ने किया। यह एक्सपो दिन में 2 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक भोपाल हाट परिसर में 24 फरवरी तक निरंतर जारी रहेगा।
नोट:- अवकाश वाले दिनों में एक्सपो का समय 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगा।


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस