2 सूत्रीय मांगों को लेकर कोटवारों ने नीलम पार्क में दिया धरना प्रदर्शन


मध्य प्रदेश ग्राम रक्षक कोटवार चौकीदार संघ के प्रदेशभर से आए सैकड़ों कोटवार हुए धरना प्रदर्शन में शामिल

 

भोपाल । अपनी 2 सूत्री मांगों को लेकर 15 फरवरी को मध्य प्रदेश ग्राम रक्षक कोटवार चौकीदार संघ के कोटवारों ने भोपाल के नीलम पार्क में दिया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन । मध्य प्रदेश ग्राम रक्षक कोटवार चौकीदार संघ के प्रदेश अध्यक्ष इंतेश्वर डोंगरे ने बताया कि अपनी नियमितीकरण और भूमि स्वामी होने की मांग को लेकर आज प्रदेश भर से आए ग्राम रक्षक कोटवारों एवं चौकीदारों ने भोपाल के नीलम पार्क में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया है। आगे उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश कोटवारों द्वारा कांग्रेस सरकार बनाने में कोटवारों की अहम भूमिका रही है। जिससे हमें पूर्ण रुप से विश्वास है कि हमारी उचित मांगों का निराकरण सरकार द्वारा शीघ्र से शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज के कोटवारों के धरना प्रदर्शन में लगभग प्रदेशभर से आए सैकड़ों कोटवार अपनी मांगों को लेकर भारी संख्या में उपस्थित हुए ।आगे मध्य प्रदेश ग्राम रक्षक कोटवार चौकीदार संघ के प्रदेश अध्यक्ष इंतेश्वर डोंगरे ने कहा कि  संघ की 2 सूत्री मांगे निम्न अनुसार हैं,,,,,,,,

 1,  कोटवारों को शासकीय/ नियमित कर्मचारी घोषित कर आदेश किए जाएं यदि इसमें विलंब है तो भूमिहीन को 15000 एवं भूमि धारी को ₹8000 पारिश्रमिक दिया जाए।( मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वचन पत्र क्रमांक 38 की घोषणा एवं माननीय राजस्व मंत्री की 1,1, 2019 की घोषणा अनुसार)

2, कोटवारों को दी गई भूमि को भूमि स्वामी होने के स्पष्ट आदेश किए जाएं । (मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग के पत्र क्रमांक एफ- 2-7/ 7 /1 भोपाल दिनांक 3/3/2010 एवं आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त मध्यप्रदेश के पत्र क्रमांक 11- भू।अ। कोटवार/ शिकायत /2014 ग्वालियर दिनांक 22. 10.14 के अनुसार)।

 आगे संघ के प्रदेश अध्यक्ष इंतेश्वर डोंगरे ने बताया कि आज के इस धरना प्रदर्शन में मध्य प्रदेश ग्राम रक्षक कोटवार/ चौकीदार संघ के सभी पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण जैसे प्रदेश अध्यक्ष इंतेश्वर डोंगरे, उपाध्यक्ष केके चौरसिया, महामंत्री मोतीलाल चौरे, सचिव दीपक मेहरा, संगठन मंत्री संतोष दाहिया आदि के साथ सैकड़ों की तादाद में प्रदेशभर से आए कोटवार एवं चौकीदार उपस्थित रहे।।

इंतेश्वर डोंगरे

प्रदेश अध्यक्ष

मप्र ग्राम रक्षक कोटवार चौकीदार संघ भोपाल।

Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस