Posts

संविदा कर्मचारियों ने आयु सीमा में छूट के लिये ज्ञापन सौंपा

Image
भोपाल, 23 नवम्बर 2019 ! म.प्र. शासन सामान्य प्रशासन विभाग के 5 जून 2018 के आदेश के अनुसार प्रदेश के विभिन्न विभागों परियोजनाओं, योजनाओं में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को म.प्र. राज्य लोक सेवा आयोग (एम.पी.पीएससी.) की परीक्षा में आयु सीमा में छुट दिये जाने के निर्देश जारी किये गये थे । जिसका का पालन 14 नवम्बर 2019 को राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किये गये भर्ती के विज्ञापन में  नहीं किया गया है जिससे प्रदेश के संविदा कर्मचारियों में निराशा है जिसको लेकर म.प्र. संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर के नेतृत्व में म.प्र. राज्य लोक सेवा आयोग के चेयरमैन भास्कर चौबे को भोपाल में ज्ञापन सौंपाकर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किये गये निर्देशों का पालन करते हुये एम.पी.पीएससी की भर्ती में आयु सीमा में छूट दिये जाने के लिये संशोधित विज्ञापन जारी किये गये जाने की मांग की । गौरतलब है कि एम.पी.पीएससी के अध्यक्ष भोपाल पधारे थे ।   महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने बताया कि म.प्र. सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा 5 जून 2018 को प्रदेश के संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण न

सफलता का नहीं कोई शॉर्टकट:- नितिन अग्रवाल

Image
आगामी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एमपीपीएससी 2020 परीक्षा के दृष्टिगत केडी क्लासेस एमपी नगर में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें 2014 भारतीय राजस्व सेवा बैच के अधिकारी डॉ नितिन अग्रवाल ने छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियों के दौरान होने वाली समस्याओं के निदान संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला इस दौरान उन्होंने बताया कि लगाता परिश्रम ही सफलता की मूल पूंजी है इस दौरान केडी क्लासेस की डायरेक्टर डॉ आरती शुक्ला ,डॉ कुमार वैभव, कपिल दुबे, शिवम मिश्रा एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे  

सागर पब्लिक स्कूल रातीबड़ में 'ओडिसी’ स्किल ओरिएंटेड डे-कैंप 

Image
भोपाल, 23 नवम्बर, 2019 : सागर पब्लिक स्कूल रातीबड़ ने कैम्पस मे स्किल ओरिएंटेड ' ओडिसी ' डे-कैम्प का आयोजन किया। कैम्प का उद्देश्य छात्रो को कक्षा से परे सीखने, व्यक्तिगत विकास, आत्मविश्वास व कौशल एव्म रचनात्मकता से कौशल को बढवा देना रहा जिससे वे   डे-कैम्प की विभिन्न गतिविधियों मे भाग ले सके । डे-कैम्प का शुभारंभ सागराईट्स द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया जिसके बाद ' ओडिसी ' डे-कैम्प को ओपन किया गया। इस अवसर पर सागर पब्लिक स्कूल  की डायरेक्टर डॉ जयश्री कंवर हेडमिस्ट्रेस रश्मि सेठ उपस्थित रही ।  ' ओडिसी ' डे-कैम्प  मे सागराईट्स को स्कूल की थीम ' लिविंग द वरच्यु ' मे बहादुरी , शीलता  और उदारता का चित्रण मोगली , शक्तिमान और छोटा भीम की टीमों से किया जिसे उन्होने एक गतिविधियों की यात्रा के रुप मे दर्शाया । यात्रा की शुरुआत सागराईट्स के स्वागत के साथ हुई जिसके बाद योग सत्र व विभिन्न टीमो द्वारा प्रतिनिधित्व चरित्र के अनुसार नैतिक गुणो को प्रस्तुत किया । कैम्प मे सागराईट्स ने पॉटर्स की  कला , आर्ट व क्राफ्ट के विभिन्न कौशल सत्र , बेस्ट ऑफ वेस्ट व अन्य उपयो

एसबीआई द्वारा देशव्यापी टाउनहाल मीटिंग का आयोजन 

Image
भोपाल, 22/11/2019 । भारतीय स्टेट बैंक ने देश भर में अपने ग्राहकों के लिए 500 से अधिक केन्द्रों पर टाउनहाल मीटिंग आयोजित की है !  भोपाल सर्कल में ये बैठकें 32 केन्द्रों ( मध्यप्रदेश में 23 और छत्तीसगढ़ में 9) पर आयोजित की गई हैं ! भोपाल में टाउनहाल मीटिंग का आयोजन पुराने विधानसभा भवन में स्थित मिन्टो हॉल में   22/11/2019 को किया गया!  जिसकी अध्यक्षता एसबीआई के महाप्रबंधक श्री राजीव सक्सेना ने की ! भारतीय स्टेट बैंक द्वारा अपनी सेवाओं और उत्पादों को और भी बेहतर बनाने के उद्देश्य से अपने सम्मानीय ग्राहकों से फीडबैक प्राप्त करने और समझने के लिए पूरे भारत में अपने व्यापक ग्राहक आधार तक पंहुचने के प्रयास के रूप में ही इस टाउनहाल मीटिंग का आयोजन किया गया ! इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री सक्सेना ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक 43 करोड़ से अधिक ग्राहकों की सेवा कर रहा है ! ये ग्राहक विभिन्न सेगमेंट्स से आते हैं !  श्री सक्सेना ने कहा कि भिन्न भिन्न चैनलों के माध्यम से विविध प्रकार की सेवाएं और उत्पाद उपलब्ध कराते हुए एसबीआई टेक्नोलॉजी के उपयोग में अग्रणी है !  डिजिटल मोड के माध्यम से और विशेष

निटर चंडीगढ़,बना चैम्पियन

Image
खेल आपके जीवन में अप्रत्याशित परिवर्तन लाते हैं: श्री बी.बी. शर्मा   दिनांक 22 नवम्बर 2019। देश के चारों राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, भोपाल, चंडीगढ़, चैन्नई एवं कोलकाता की संयुक्त 12वीं इंटर निटर स्पोट्स मीट का आयोजन एन.आई.टी.टी.टी.आर. भोपाल में  19 नवंबर से 22 नवंबर 2019 तक किया गया। इस स्पोर्ट मीट में बैडमिन्टन, टेबलटेनिस, बॉलीबाल, कैरम, शतरंज, ब्रिज एवं सौ मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। इस स्पोर्ट मीट में चारों एनआईटीटीटीआर से 100 खिलाडियों ने भाग लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री बी.बी. शर्मा, अतिरिक्त महानिदेशक, विजिलेन्स ने कहा कि खेल आपके जीवन में अप्रत्याशित परिवर्तन लाते हैं। कार्यक्रम के विशेष अतिथि निटर चंडीगढ़ के निदेशक डॉ. एस.एस. पटनायक ने कहा कि हमें जीवन में हर कार्यो को खेल स्पर्धा की तरह करना चाहिए। इन खेलों से निटर एक परिवार के रूप में जुड़ा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता संचालक मण्डल के अध्यक्ष व दौलतराम इंडस्ट्री प्रा.लि. के महाप्रबंधक श्री सी.पी. शर्मा ने इस अवसर पर  कहा कि खेल में भागीदारी के माध्यम से व्यक्ति में जीवन की चुनौतियों का साम

पॉलिटेक्निक अतिथि व्याख्याताओं ने किया परीक्षा ड्यूटी एवं प्रायोगिक परीक्षा का बहिष्कार

Image
 नियमितीकरण लांबित मांग पूरी नही होने से आक्रोशित अतिथि व्याख्याताओं ने  पॉलिटेक्निक महाविद्यालय एवं इंजीनियरिंग महाविद्यालय में परीक्षा एवं प्रायौगिक परीक्षा ड्यूटी का बहिष्कार कर दिया है। *सचिव दिनेश सेन* ने बताया कि लभभग 800 अतिथि व्याख्याताओं को 400 रुपये प्रति कालखंड के हिसाब से मानदेय दिया जाता है चूकी प्रायोगिक एवं परीक्षा ड्यूटी में प्रति पेपर प्रति अतिथि व्याख्याता को 3 घंटे के मात्र 75/- रू दिए जाते हैं। जबकि तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा पिछले 2 वर्षों से 11 माह की नियुक्ति सभी पॉलीटेक्निक और इंजिनियरिंग कॉलेज में दी जा रही है एवं प्रति घंटा रूपी मानदेय दिए जाने के कारण कक्षाएं बंद होने पर हमे मानदेय तो मिलता नहीं जबकि ड्यूटी दोनों ही एक से दो माह तक देना पड़ती है। एवं तकनीकी शिक्षा विभाग बोलता है कि हम अध्यापन के अलावा कोई कार्य नहीं कराते है जो कि एक प्रकार से मूलतः शोषित व्यवस्था है। सभी अतिथि व्याख्याता इस अन्याय पूर्ण व्यवस्था का बहिष्कार करते है। सभी अतिथि व्याख्याताओं को 400/- रु प्रति कालखंड के हिसाब से  3 घंटे के प्रति अतिथि व्याख्याता प्रति पेपर 1200/- देने के साथ निय

स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में रविवार को बच्चों के लिए विशेष एंटी बुलइंग पर सेशन !

स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में रविवार 24 नवम्बर, शाम 4 से 6 बजे तक, बच्चों को ध्यान में रखकर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है | ऑरेंज आउल परसेप्ट के भास्कर इन्द्रकांति द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में तीन मुख्या विषय रहेंगे :- ककून: डिस्कशन ऑन एंटी बुलइंग यह सब जानते हैं कि स्कूलों में लगभग हर बच्चा किसी न किसी प्रकार की बुलइंग का शिकार होता है | इसका बच्चों की मानसिकता पर लंबे समय तक असर नज़र आता है | इस सेशन में बुलइंग से कैसे निपटा जाये इसके बारे में बताया जायेगा | ओरिगामी वर्कशॉप : ओरिगामी एक जापानी कला है और इस वर्कशॉप में ओरिगामी से मोह देने वाली चीज़ों को बनाने की कला पर वर्कशॉप होगी | इस कार्यक्रम के अंत में एक स्टोरी टेलिंग का सेशन होगा | स्टोरी टेलिंग एक बहुत अच्छा माध्यम है बच्चों में पढ़ने की आदत विकसित करने के लिए |   बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी आमंत्रित रहेंगे और लाइब्रेरी के नॉन मेंबर्स भी इसमें शामिल हो सकते हैं |        स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी के सहा. प्रबंधक यतीश भटेले बताया कि चिल्ड्रेन्स डे 14/11/2019, को ध्यान में रखते हुए, 17/11/2019, को स्वामी विवेक