निटर चंडीगढ़,बना चैम्पियन

खेल आपके जीवन में अप्रत्याशित परिवर्तन लाते हैं: श्री बी.बी. शर्मा



 
दिनांक 22 नवम्बर 2019। देश के चारों राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, भोपाल, चंडीगढ़, चैन्नई एवं कोलकाता की संयुक्त 12वीं इंटर निटर स्पोट्स मीट का आयोजन एन.आई.टी.टी.टी.आर. भोपाल में  19 नवंबर से 22 नवंबर 2019 तक किया गया। इस स्पोर्ट मीट में बैडमिन्टन, टेबलटेनिस, बॉलीबाल, कैरम, शतरंज, ब्रिज एवं सौ मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। इस स्पोर्ट मीट में चारों एनआईटीटीटीआर से 100 खिलाडियों ने भाग लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री बी.बी. शर्मा, अतिरिक्त महानिदेशक, विजिलेन्स ने कहा कि खेल आपके जीवन में अप्रत्याशित परिवर्तन लाते हैं। कार्यक्रम के विशेष अतिथि निटर चंडीगढ़ के निदेशक डॉ. एस.एस. पटनायक ने कहा कि हमें जीवन में हर कार्यो को खेल स्पर्धा की तरह करना चाहिए। इन खेलों से निटर एक परिवार के रूप में जुड़ा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता संचालक मण्डल के अध्यक्ष व दौलतराम इंडस्ट्री प्रा.लि. के महाप्रबंधक श्री सी.पी. शर्मा ने इस अवसर पर  कहा कि खेल में भागीदारी के माध्यम से व्यक्ति में जीवन की चुनौतियों का सामना करने की क्षमता विकसित होती है। निटर जैसे संस्थान देश की जीडीपी में अप्रत्यक्ष रूप से महत्वपूर्ण योगदान दे सकते है। प्रो. संजय अग्रवाल ने समस्त खेल प्रतियोगिताओं के परिणाम की जानकारी दी। निटर निदेशक डॉ. सी. थंगराज ने कहा कि खेल में हार और जीत लगी रहती है। मुझे खुशी है कि सभी खिलाडियों ने खेल को खेल भावना से ही खेला। विभिन्न निटर्स से आये हुए खिलाडि़यों ने कहा कि हमने पिछले चार दिनों में निटर भोपाल से एक परिवारिक रिश्ता जोड़ा है। इन खेल प्रतियोगिताओं के दौरान रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
निटर चंडीगढ ने 6 गोल्ड, 4 सिल्वर 3 कांस्य पदक प्राप्त कर चैम्पियन ट्रॉफी जीती। निटर भोपाल ने 5 गोल्ड, 5 सिल्वर 4 कांस्य पदक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निटर कोलकाता ने 4 गोल्ड, 4 सिल्वर 1 कांस्य पदक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।


(डॉ. पी.के. पुरोहित)
चेयरमेन, मीडिया समिति 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट