सागर पब्लिक स्कूल रातीबड़ में 'ओडिसी’ स्किल ओरिएंटेड डे-कैंप 


भोपाल, 23 नवम्बर, 2019 : सागर पब्लिक स्कूल रातीबड़ ने कैम्पस मे स्किल ओरिएंटेड 'ओडिसी' डे-कैम्प का आयोजन किया। कैम्प का उद्देश्य छात्रो को कक्षा से परे सीखने, व्यक्तिगत विकास, आत्मविश्वास व कौशल एव्म रचनात्मकता से कौशल को बढवा देना रहा जिससे वे   डे-कैम्प की विभिन्न गतिविधियों मे भाग ले सके । डे-कैम्प का शुभारंभ सागराईट्स द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया जिसके बाद 'ओडिसी' डे-कैम्प को ओपन किया गया। इस अवसर पर सागर पब्लिक स्कूल  की डायरेक्टर डॉ जयश्री कंवर हेडमिस्ट्रेस रश्मि सेठ उपस्थित रही ।  'ओडिसी' डे-कैम्प  मे सागराईट्स को स्कूल की थीम 'लिविंग द वरच्यु' मे बहादुरी, शीलता  और उदारता का चित्रण मोगली, शक्तिमान और छोटा भीम की टीमों से किया जिसे उन्होने एक गतिविधियों की यात्रा के रुप मे दर्शाया । यात्रा की शुरुआत सागराईट्स के स्वागत के साथ हुई जिसके बाद योग सत्र व विभिन्न टीमो द्वारा प्रतिनिधित्व चरित्र के अनुसार नैतिक गुणो को प्रस्तुत किया । कैम्प मे सागराईट्स ने पॉटर्स की  कला, आर्ट व क्राफ्ट के विभिन्न कौशल सत्र, बेस्ट ऑफ वेस्ट व अन्य उपयोगी वस्तुओ को बनाने की कला, डांस मेनिया, स्पीर्ट्स गेम्स व ट्रैज़र हंट आदि गतिविधियो मे भाग लिया। कैंप का समापन एक पुरस्कार समारोह से हुआ जिसमें सागराईट्स को विभिन्न श्रेणियों और खंडों पुरुस्कार प्रदान किए गये जिसके बाद वे गुडिज बैग के साथ कैम्प मे बिताए हर पल को यादों मे सजोकर घर लौट गये ।सागर पब्लिक स्कूल की हेडमिस्ट्रेस सुश्री रश्मि सेठ ने कहा, “हम सागराईट्स को कक्षा से परे सीखने का एक यादगार दिन बनाना चाहते थे। हमारे डे-कैम्प एक आत्म खोज प्रक्रिया के माध्यम से सागराईट्स को नए कौशल व सकारात्मक अनुभव के साथ दक्षताओ को विकसित करने का प्रयास करते है जिस्से उनका समग्र विकास हो


Nitish Talwar


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस