स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में रविवार को बच्चों के लिए विशेष एंटी बुलइंग पर सेशन !

स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में रविवार 24 नवम्बर, शाम 4 से 6 बजे तक, बच्चों को ध्यान में रखकर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है | ऑरेंज आउल परसेप्ट के भास्कर इन्द्रकांति द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में तीन मुख्या विषय रहेंगे :-



  1. ककून: डिस्कशन ऑन एंटी बुलइंग


यह सब जानते हैं कि स्कूलों में लगभग हर बच्चा किसी न किसी प्रकार की बुलइंग का शिकार होता है | इसका बच्चों की मानसिकता पर लंबे समय तक असर नज़र आता है | इस सेशन में बुलइंग से कैसे निपटा जाये इसके बारे में बताया जायेगा |



  1. ओरिगामी वर्कशॉप : ओरिगामी एक जापानी कला है और इस वर्कशॉप में ओरिगामी से मोह देने वाली चीज़ों को बनाने की कला पर वर्कशॉप होगी |


इस कार्यक्रम के अंत में एक स्टोरी टेलिंग का सेशन होगा | स्टोरी टेलिंग एक बहुत अच्छा माध्यम है बच्चों में पढ़ने की आदत विकसित करने के लिए |   बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी आमंत्रित रहेंगे और लाइब्रेरी के नॉन मेंबर्स भी इसमें शामिल हो सकते हैं |


       स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी के सहा. प्रबंधक यतीश भटेले बताया कि चिल्ड्रेन्स डे 14/11/2019, को ध्यान में रखते हुए, 17/11/2019, को स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में बच्चों के लिए विशेष कलेक्शन लांच किया गया था जिसको काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली विशेषकर अलेक्स राइडर सीरीज को बहुत पसंद किया जा रहा है | उसी कड़ी में बच्चों के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है |


यह इवेंट कल रविवार शाम 4 बजे शुरू किया जायेगा और इसमें हर वर्ग के बच्चे और उनके माता पिता भी आ सकते है. सभी के लिए ओपन रहेगा और  प्रोग्र्राम पूरी तरह निशुल्क रहेगा इस पूरे इवेंट्स को भास्कर इन्द्रकांति द्वारा होस्ट किया जायेगा। 


 


यतीश भटेले


सहा. प्रबंधक


स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी, भोपाल


स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में रविवार 24 नवम्बर, शाम 4 से 6 बजे तक, बच्चों को ध्यान में रखकर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है | ऑरेंज आउल परसेप्ट के भास्कर इन्द्रकांति द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में तीन मुख्या विषय रहेंगे :-



  1. ककून: डिस्कशन ऑन एंटी बुलइंग


यह सब जानते हैं कि स्कूलों में लगभग हर बच्चा किसी न किसी प्रकार की बुलइंग का शिकार होता है | इसका बच्चों की मानसिकता पर लंबे समय तक असर नज़र आता है | इस सेशन में बुलइंग से कैसे निपटा जाये इसके बारे में बताया जायेगा |



  1. ओरिगामी वर्कशॉप : ओरिगामी एक जापानी कला है और इस वर्कशॉप में ओरिगामी से मोह देने वाली चीज़ों को बनाने की कला पर वर्कशॉप होगी |


इस कार्यक्रम के अंत में एक स्टोरी टेलिंग का सेशन होगा | स्टोरी टेलिंग एक बहुत अच्छा माध्यम है बच्चों में पढ़ने की आदत विकसित करने के लिए |   बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी आमंत्रित रहेंगे और लाइब्रेरी के नॉन मेंबर्स भी इसमें शामिल हो सकते हैं | स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी के सहा. प्रबंधक यतीश भटेले बताया कि चिल्ड्रेन्स डे 14/11/2019, को ध्यान में रखते हुए, 17/11/2019, को स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में बच्चों के लिए विशेष कलेक्शन लांच किया गया था जिसको काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली विशेषकर अलेक्स राइडर सीरीज को बहुत पसंद किया जा रहा है | उसी कड़ी में बच्चों के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है |


यह इवेंट कल रविवार शाम 4 बजे शुरू किया जायेगा और इसमें हर वर्ग के बच्चे और उनके माता पिता भी आ सकते है. सभी के लिए ओपन रहेगा और  प्रोग्र्राम पूरी तरह निशुल्क रहेगा इस पूरे इवेंट्स को भास्कर इन्द्रकांति द्वारा होस्ट किया जायेगा। 


यतीश भटेले


सहा. प्रबंधक


स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी, भोपाल


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस