Posts

श्री एन. बैजेन्‍द्र कुमार, सीएमडी, एनएमडीसी बिजनेस लीडरशिप अवार्ड से सम्‍मानित

Image
एनएमडीसी को वित्‍तीय निष्‍पादन तथा मूलभूत सुविधाओं के विकास हेतु सीएसआर अवार्ड भी प्राप्‍त हुआ हैदराबाद, 21 फरवरी, 2020. नई दिल्‍ली में गवर्नेंस नाउ पीएसयू अवार्ड  के सातवें अधिवेशन में श्री एन. बैजेन्‍द्र कुमार, आईएएस, सीएमडी, एनएमडीसी को बिजनेस लीडरशिप अवार्ड, 2020 प्रदान किया गया। ये वार्षिक अवार्ड पीएसयू के प्रशासन में विशिष्‍ट नेतृत्‍व का प्रदर्शन करने वाले व्‍यक्तियों तथा व्‍यापार को मान्‍यता प्रदान करते हैं जिन्‍होंने अपने स्‍टेक धारकों के संरक्षण तथा दीर्घावधि मूल्‍य को सुनिश्चित किया है। इस अवार्ड के द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के ऐसे उपक्रमों (पीएसयू) को सम्‍मानित किया जाता है जिन्‍होंने देश की आर्थिक प्रगति तथा सामाजिक  विकास में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई हो। इस सातवें अवार्ड अधिवेशन में श्री अर्जुन राम मेघवाल, माननीय राज्‍य मंत्री, संसदीय कार्य मंत्रालय एवं जल संसाधन मंत्रालय, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण, भारत सरकार तथा श्री शैलेश लोढा, भारतीय कलाकार, कामेडियन तथा लेखक उपस्थित थे। श्री अर्जुन राम मेघवाल ने विभिन्‍न वर्गों - वित्‍त, मूलभूत सुविधाओं के विकास में सीएसआर तथा लीडरशिप

एनसीसीसी विजेता बना

Image
आरएनटीयू चैंपियन्स ट्राफी 2020 के ओपेन ग्रुप में उपविजेता बना टैगोर क्लब  भोपाल, 21/02/2020। रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित क्रिकेट चैंपियन्स ट्राफी 2020 के ओपेन ग्रुप के मैच का आज समापन मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर जी की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। आज फाईनल मुकाबले का मैच टैगोर क्लब विरुद्ध एनसीसीसी के मध्य बाबेअली ग्राउंड पर खेला गया। जिसमें टैगोर क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। एनसीसीसी की टीम निर्धारित ओवर में बल्लेबाजी करते हुए मोहित झावा ने 27 गेंदों पर 49 रन, जय ने 25 गेंद पर 28 रन, प्रत्युष ने 14 गेंद पर 22 रन की बदौलत 167 रन का लक्ष्य रखा। टैगोर क्लब से गेंदबाजी करते हुए शिवम ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट, अरबाज ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट, पियूष ने 4 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टैगोर क्लब की टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 150 रन ही बना सकी। टैगोर क्लब से बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक ने अर्द्धशतक लगाते हुए 44 गेंद पर 52 रन, राहुल ने 16 गेंद पर 26 रन और अरबाज ने 25 गेंद पर 25 रन बनाए।

कार्पोरेट ग्रुप के लीग में वैष्णो हॉस्पिटल जीता

Image
आरएनटीयू चैंपियन्स ट्राफी 2020 के ओपेन ग्रुप के फाइनल में एनसीसीसी और टैगोर क्लब के बीच 21 फरवरी को होगा खिताबी मुकाबला, भोपाल 19/02/2020। रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी आयोजित क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी 2020 के ओपेन ग्रुप का पहला सेमीफाइनल मैच आईसेक्ट विरुद्ध एनसीसीसी के मध्य आरएनटीयू ग्राउंड पर खेला गया। जिसमें एनसीसीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। एनसीसीसी ने निर्धारित ओवर में 3 विकेट पर 173 रन बनाए। एनसीसीसी से बल्लेबाजी करते हुए शुभम ने अर्द्धशतक लगाते हुए 51 रन, समद ने 43 रन, प्रत्युष ने 21 रन बनाए। आईसेक्ट से गेंदबाजी करते हुए विशाल ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट, मंजीत ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट और अभय ने 4 ओवर में 41 रन देकर 1 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईसेक्ट की टीम 19.3 ओवर में 118 रन पर आलऑउट हो गई। आईसेक्ट से बल्लेबाजी करते हुए सोनू ने सर्वाधिक 38 रन और शिवांष ने 27 रन बनाए। एनसीसीसी के गेंदबाज अभिराज ने 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट, शुभम ने 4 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट और प्रत्युष ने 3 ओवर में 4 रन देकर 2 विकेट झटके। एनसीसीसी ने यह मैच 55 र

नन्हीं कली का आयोजन आज

भोपाल 16/02/2020। नोवल सोशल फाउण्डेशन की एक्सट्रा चाइल्डहुड गतिविधि के अन्तर्गत आज दिनांक 22 फरवरी 2020 को शासकीय हाई स्कूल, लक्ष्मीमंडी में नन्हीं कली का आयोजन किया जा रहा है। इस गतिविधि के अन्तर्गत लगभग 120 बच्चों को क्राफ्ट के सामान से कार्डशीट पर नन्हीं गुडि़या बनाना सिखाया जायेगा। कार्यक्रम के अतिथि गतिविधि के डोनर श्री चन्द्रशेखर एवं प्रभा दीवान रहेंगे। संस्था के संस्थापक ने बताया कि बच्चों में सृजनात्मक गतिविधियों के प्रति रुचि पैदा कर उनमें खुशियाँ बाँटने के लिए इस तरह के कार्यक्रम स्कूलों में आयोजित किये जाते हैं। समाज सेवा के लिए इच्छुक व्यक्ति कार्यशाला को डोनेशन देकर बच्चों में खुशियाँ बाँटने का कार्य करते हैं।  कार्यक्रम का नाम     :    नन्हीं कली कार्यक्रम का प्रकार   :    क्राफ्ट कार्यशाला दिन/दिनांक            :    शनिवार , 22/02/2020 समय                    :    प्रातः 10 बजे से स्थान                   :    शासकीय हाईस्कूल, लक्ष्मीमंडी प्रतिभागी संख्या    :    लगभग 120   अरविन्द शर्मा, मीडिया प्रभारी नोवल सोशल फाउण्डेशन, भोपाल

हैण्डलूम एक्सपो के अंतिम चार दिन शेष बढ़ेगी भीड़,

Image
स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो, 2020 दिनांक 09.02.2020 से 24.02.2020 तक मृगनयनी के स्टॉल में द रॉयल हेरीटेज का शानदार कलेक्शन भोपाल, 21.02.2020 ।   भोपाल हाट परिसर में संत रविदास हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लिमि. भोपाल द्वारा दिनांक 09.02.2020 से 24.02.2020 तक स्पेशल हैण्डलूम एक्सपोे मेला लगा हुआ है। इस एक्सपो के प्रायोजक विकास आयुक्त हथकरघा वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली है। भोपाल हाट में स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो लगा हुआ है। जहां ग्राहकों की आवक अंतिम चार दिन शेष होने कारण अब भीड़ बढेगी । स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो में अनेेक राज्यों के 70 से ज्यादा हैण्डलूम स्टॉल लगे है। हस्तशिल्प विकास निगम के बैनर तले चल रहे एक्सपो में इस बार मृगनयनी का स्टॉल आकर्षक का केन्द्र बना हुआ है क्योकि इस स्टॉल में द रॉयल हेरीटेज कलेक्शन के नाम से अच्च क्वालिटी मनभावन के डिजाइन में पठानी सूट एवं साड़ीयॉं उपलब्ध है। ये कलेक्शन राजा रानी के शाही अंदाज में बने है ग्राहको की इच्छा को पूरा करते है । साथ ही मृगनयनी के स्टॉल में प्रसिद्ध पशुपतिनाथ की चांदी की मुर्ति विक्रय हेतुं उपलब्ध है इनमें शेरवानी पेंटर्न में अन

केंद्रीय भंडारण निगम इंदौर यूनिट क्र.05 पर माननीय श्री रावसाहेब पाटिल दानवे, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री का दौरा

Image
दिनांक 19/02/2020 को माननीय श्री रावसाहेब पाटिल दानवे, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री द्वारा केंद्रीय भंडारण निगम, इंदौर यूनिट क्र 05, सांवेर रोड, इंडस्ट्रियल एरिया, का दौरा कर उसकी प्रतिष्ठा में संवर्धन किया गया। उनका स्वागत क्षेत्रीय प्रबंधक श्री पी़के साव, एवं भण्डारगृह प्रबंधक श्रीमती मीनल अग्रवाल द्वारा किया गया। तत्पश्चात श्री साव द्वारा पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से केभनि की कार्यकारी प्रणाली से उन्मुखीकरण कराया, एवं माननीय श्री पाटिल तथा श्री अभिषेक यादव, महाप्रबंधक (क्षे), भाखानि द्वारा पौधारोपण कर अनुग्रहित किया गया। श्री अनिरुद्ध चौहान, अधि.अभि. केभनि ने शॉल तथा श्रीफल और क्षेप्र श्री साव ने माननीय श्री पाटिल को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सममानित किया। श्रीमती अग्रवाल ने आभार माना। इस अवसर पर माननीय मंत्री महोदय के साथ आए श्री जगन गाधे, एपीएसए भारतीय खाद्य निगम से उप  मप्र श्री वी के भारतीए श्री मोहित मोहन, जिप्र श्री समर वर्मा एवं केंद्रीय भंडारण निगम से भप्र श्री पुरुषोत्तम गुप्ता, श्री रवि गोयल, श्री संजय शाह, श्री नवीन भनोदिया उपस्थित थे।    

सबघानी ने पेश की मानवता की मिसाल

Image
संत नगर में  गुरुवार को जैन नगर स्थित निवासी श्रीमती अमिता श्रीवास्तव का  कैन्सर की बीमारी के कारण कल रात आकस्मिक निधन हो गया, जिनकी शवयात्रा आज सुबह 11 बजे रखी गयी थी,परंतु लालघाटी एरिया के  मुक्ति रथ/वाहन को चलाकर पार्थिव शरीर को छोला रोड विश्रामघाट घाट तक पहुचाने के लिए ड्राइवर को होशंगाबाद से आने में 3 घंटे का समय लग रहा था, ऐसे में रिश्ते समझ सेवी एवं शिक्षाविद अनंद सबधानी ने खुद शव वाहन चलाकर उनके निवास स्थान से विश्राम घाट तक पहुँचाया। कल उनके पार्थिव शरीर को रात भर रखने के लिए रेफ़्रीजरेटर की आवश्यकता थी, ऐसी दुःख की घड़ी में ग्रीन एकर्स सोसायटी के नवनियुक्त पदाधिकारी अमर लाल ठाकुर, हीरानंद आहूजानी ने सीनियर सिटिज़न होते हुए इंसानियत का परिचय देते हुए, खुद रेफ़्रीजरेटर अपने हाथों से मुक्ति रथ में रखवाया। इससे तो बहुत कुछ सीखने को  मिला है और मुसीबत के वक्त  में जो समाज के काम आता है वो ही सच्चा समाजसेवी कहलाता है‌।