नन्हीं कली का आयोजन आज
भोपाल 16/02/2020। नोवल सोशल फाउण्डेशन की एक्सट्रा चाइल्डहुड गतिविधि के अन्तर्गत आज दिनांक 22 फरवरी 2020 को शासकीय हाई स्कूल, लक्ष्मीमंडी में नन्हीं कली का आयोजन किया जा रहा है। इस गतिविधि के अन्तर्गत लगभग 120 बच्चों को क्राफ्ट के सामान से कार्डशीट पर नन्हीं गुडि़या बनाना सिखाया जायेगा। कार्यक्रम के अतिथि गतिविधि के डोनर श्री चन्द्रशेखर एवं प्रभा दीवान रहेंगे। संस्था के संस्थापक ने बताया कि बच्चों में सृजनात्मक गतिविधियों के प्रति रुचि पैदा कर उनमें खुशियाँ बाँटने के लिए इस तरह के कार्यक्रम स्कूलों में आयोजित किये जाते हैं। समाज सेवा के लिए इच्छुक व्यक्ति कार्यशाला को डोनेशन देकर बच्चों में खुशियाँ बाँटने का कार्य करते हैं।
कार्यक्रम का नाम : नन्हीं कली
कार्यक्रम का प्रकार : क्राफ्ट कार्यशाला
दिन/दिनांक : शनिवार , 22/02/2020
समय : प्रातः 10 बजे से
स्थान : शासकीय हाईस्कूल, लक्ष्मीमंडी
प्रतिभागी संख्या : लगभग 120
अरविन्द शर्मा,
मीडिया प्रभारी
नोवल सोशल फाउण्डेशन, भोपाल