हैण्डलूम एक्सपो के अंतिम चार दिन शेष बढ़ेगी भीड़,


स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो, 2020 दिनांक 09.02.2020 से 24.02.2020 तक
मृगनयनी के स्टॉल में द रॉयल हेरीटेज का शानदार कलेक्शन
भोपाल, 21.02.2020 ।   भोपाल हाट परिसर में संत रविदास हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लिमि. भोपाल द्वारा दिनांक 09.02.2020 से 24.02.2020 तक स्पेशल हैण्डलूम एक्सपोे मेला लगा हुआ है। इस एक्सपो के प्रायोजक विकास आयुक्त हथकरघा वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली है। भोपाल हाट में स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो लगा हुआ है। जहां ग्राहकों की आवक अंतिम चार दिन शेष होने कारण अब भीड़ बढेगी । स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो में अनेेक राज्यों के 70 से ज्यादा हैण्डलूम स्टॉल लगे है। हस्तशिल्प विकास निगम के बैनर तले चल रहे एक्सपो में इस बार मृगनयनी का स्टॉल आकर्षक का केन्द्र बना हुआ है क्योकि इस स्टॉल में द रॉयल हेरीटेज कलेक्शन के नाम से अच्च क्वालिटी मनभावन के डिजाइन में पठानी सूट एवं साड़ीयॉं उपलब्ध है। ये कलेक्शन राजा रानी के शाही अंदाज में बने है ग्राहको की इच्छा को पूरा करते है । साथ ही मृगनयनी के स्टॉल में प्रसिद्ध पशुपतिनाथ की चांदी की मुर्ति विक्रय हेतुं उपलब्ध है इनमें शेरवानी पेंटर्न में अनेक वैरायटी उपलब्ध है । एच.एस.वी.एन. के अनुसार मृगनयनी के भोपाल में चार आउटलेट बिट्टन मार्केट, न्यू मार्केट, हेड ऑफिस रेलवे स्टेशन, गोहर महल में द रॉयल हेरीटेज कलेक्शन ग्राहको को मिलता रहेगा हेण्डलूम एक्सपों में विदेशी ग्राहक भी कपड़ों की खरीदी कर रहें है।  इस बार एक्सपो में स्कुली बच्चों के एक्ज़ाम होने क कारण ग्राहक बुनकरों के अनुसार थोड़ा कम आ रहे है लेकिन एक्सपो समिति भोपाल हॉट परिसर में ज्यादा से ज्यादा लोग आये हेतु आप सब से आग्रह करती है । 
हेण्डलूम एक्सपों में साड़ीयों के अलावा योगा मेट भी लोगो की पसंद 
    स्पेशल एक्सपो में साडि़यों की अनेक वैरायटी है जिन्हें 70 से ज्यादा बुनकरो के स्टॉल में समाई हुई है। ग्राहक बढ़चढ़ अपनी पंसद की साडि़यां खरीद रहे है। स्पेशल एक्सपो में आये उत्तरप्रदेश से आये स्टॉल नं. 10 में प्रिंस हेण्डलूम केे बुनकर ने बताया की उनके स्टॉल में योगा मेट, बेड सीट, बेड कवर, कुशन कवर, करटेन, टेबल मेट एवं सौफा थ्रो सहित अनेक घर में उपयोग आने वाले कपडे़ उपलब्ध है।


हैण्डलूम एक्सपो में मेलोडी ग्रुप द्वारा भोले बिसरे गीतों ने बिखेरा जलवा


स्पेशल एक्सपो की चकाचोंध के दौरान भोपाल हाट के मंच पर स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो हैण्डलूम में वस्त्रों की खरीदी कर रहे ग्राहको और दर्शकों के लिये मनोरंजन की दृष्टि से एक्सपो समिति की ओर से म्यूजिकल प्रोग्राम हुआ। जिसे मेलोडी ग्रुप के कलाकारों ने पेश किया। कार्यक्रम की शुरूआत सिंगर आरिफ खान ने गीत ‘‘प्यार दिवाना होता है मस्ताना होता है ’’, ‘‘तू इस तरह से मेरी जिंदगी में शामिल है’’, यू ही तुम मुझसे बात करते हो’’ गीत गाये वही ग्रुप के अन्य कलाकार गीत ‘‘लगजा गले से की फिर ये रात हो ना हो ’’ गीत गाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया । वही डुएट सांॅग में गीत ‘‘ सौ साल पहले मुझे तुम से प्यार था ’’ को पुष्पा - आरिफ खान ने गाया तो दर्शकं साथ साथ गुनगुनाने लग गये इस तरह नये पुराने गानो का सिलसिला देर रात 9 बजे तक चलता रहा।
21 फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत रॉक बैण्ड कार्यक्रम प्रस्तुत होगा। साथ ही इसी दिन यानी 21 फरवरी को दोप. 1ः30 से 3 बजे तक एक्सपों समिति की ओर से पेंटिंग एवं ड्राईंग प्रतियोगिता होगी। अपने बच्चों को इस प्रतियोगिता में भाग दिलाने हेतु एक्सपों समिति के कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर सकते है । एक्सपों समति आप सभी को परिवार सहित भोपाल हाट में लगे हैण्डलूम एक्सपो में सादर आमंत्रित है। यह एक्सपो दिन में 2 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक भोपाल हाट परिसर में 24 फरवरी तक निरंतर जारी रहेगा।


 


 


 


 


 


 


 


 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस