Posts

आईफ़ा के आयोजन से मध्‍य प्रदेश को लाभ -किदवई

Image
    आईफ़ा अवार्ड ,भारतीय सिने जगत का एक प्रतिष्ठित अवार्ड है जिसका आयोजन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल एवं प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी, इंदौर में होने जा रहा है जो हमारे लिए गौरव का विषय है मध्यप्रदेश में आईफा अवार्ड 2020 के कार्यक्रम की तारीख़ों का ऐलान राजधानी भोपाल में 3 फरवरी, 2020 को मिन्टो हॉल में प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री कमलनाथ जी, सिने सुपर स्टार श्री सलमान खान एवं अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज द्वारा संयुक्त रूप से एक वृहद प्रेस वार्ता में किया गया, उक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजधानी भोपाल,सहित प्रदेश व देश के सभी बड़े शहरों से प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि शामिल हुए। प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं प्रबंध संचालक मध्‍य प्रदेश पर्यटन श्री फैज़ अहमद किदवई ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आयोजक संस्था की ओर से प्रस्‍तुत की गई PR IMPACT रिपोर्ट के अनुसार 182 से अधिक आर्टिकल देश-दुनिया की प्रिंट मीडिया के संस्करणों में, 164 से अधिक, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, एफएम(FM) रेडियो चैनल्स पर प्रसारण, ऑनलाइन आर्टिकल्स, 145 से ज़्यादा ऑनलाइन आर्टिकल्स, तथा 45+ डिजिटल सोशल मीडिया साईट्स पर व

‘जैसे प्यार अंधा होता है, वैसे ही हम हैं‘ - ‘पवित्र प्रेम‘ पर एक सीरीज

Image
अंतरराष्ट्रीय स्तर के फोटोग्राफर नीरज गेरा द्वारा प्रस्तुत है एक दृष्टिबाधित युगल की कहानी यह कहानी निश्चित रूप से आपके मन को प्रसन्न कर देगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित फोटोग्राफर नीरज गेरा दिल्ली में एक दिन एक नेत्रहीन जोड़े - दीपक और आरती से मिले, जब वह युगल राजीव चैक मेट्रो स्टेशन की ओर बढ़ रहा था। उनकी खूबसूरत बाॅन्डिंग को देखकर वह विस्मित रह गये और उनसे बात करने की अपनी इच्छा को रोक नहीं पाये। जब वे दोनों अपनी प्रेम कहानी को सुंदर शब्दों में साझा कर रहे थे, तो नीरज के मन में एक विचार चलने लगा कि क्यों न उन दोनों की प्रेम कहानी पर एक फोटो सीरीज तैयार की जाये। एक ऐसी सीरीज जिसमें पवित्र प्रेम को दर्शाया जाये, जो बाहरी लुक्स और दिखावे से परे हो। आरती ने बताया कि उसे एहसास ही नहीं हुआ कि कब दीपक के साथ बातचीत एक प्रेम प्रस्ताव में तब्दील हो गई, जिससे उनके दिलों में असीम चमक और रंग उत्पन्न्ा हो गये। जन्म से दृष्टिहीन दंपत्ति ने एक सुंदर और रंगीन जीवन की कल्पना करनी शुरू कर दी और उनके सपने उनके अंधकारपूर्ण जीवन की सीमाओं से आगे निकल गये। दीपक, जो आरती के स्वभाव और आवाज का दीवाना है,

क्रिस्प में उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

Image
सेंटर फाॅर रिसर्च एण्ड इण्डस्ट्रियल स्टाॅफ परफाॅरमेंस क्रिस्प भोपाल में छः सप्ताह अवधि का ”गाॅरमेंट मेकिंग विद कैड” पर आधारित उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत महिलाओं को गाॅरमेंट मेकिंग के क्षेत्र में उद्यमिता/स्वरोजगार की विस्तृत जानकारी प्रदान करना था जिससे वह अपना स्वयं का व्यवसाय करने हेतु खुद को तैयार कर सकें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्रिस्प के विषय विषेषज्ञों ने अपने अनुभवों को साझा किया।  प्रशिक्षण में कम्प्यूटर आधारित डिजाइन तैयार करना, कपड़ों की कटिंग एवं मशीन द्वारा सिलाई हेतु प्रेक्टीकल प्रशिक्षण के साथ ही उद्यमिता की विचारधारा, शासकीय योजनाएं, उद्योग स्थापना की विधि, उद्यमिक सम्प्रेषण, बाजार सर्वेक्षण, परियोजना प्रपत्र तैयार करना एवं औद्योगिक भ्रमण आदि विषयों को सम्मिलित किया गया।  प्रशिक्षण में ग्राम तारा सेवनियां, झिरनियां एवं परवलिया सड़क की 26 महिलाओं ने प्रशिक्षण का पूर्ण लाभ लेकर स्वयं को एक व्यवसायी के रूप में स्थापित करने हेतु तैयार कर लिया। प्रशिक्षण उपरांत श्रीमति शकुन्तला डावर एवं

रक्तदान में रेडक्राॅस ने बनाया विश्व रिकाॅर्ड

Image
आज मिलेगा गोल्ड बुक आफ वल्र्ड रिकाॅर्ड का खिताब स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने शिविर में पंहुचकर बढाया हौसला, रेडक्राॅस के प्रयासों को सराहा भोपाल। भारतीय रेडक्राॅस सोसायटी शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में मप्र रेडक्राॅस शाखा इस साल सामाजिक क्षेत्र में कई गतिविधियां आयोजित करेगी। सोसायटी द्वारा सामाजिक और चिकित्सा के क्षेत्र में आयोजित गतिविधियों ने कीर्तिमान स्थापित किया है। 24 घंटे का रक्तदान  शिविर आयोजित कर चिकित्सा और ब्लड डोेनेशन के प्रति जागरूक करने का अच्छा प्रयास किया है। इसके लिए चेयरमेन आशुतोष पुरोहित और रेडक्राॅस के स्टाफ सहित रक्तदान करने वाले दानियों को में बधाई देता हूं। ये बात प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने रेडक्राॅस द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में कही। , - सेक्रेटरी जनरल श्री आर.के. जैन ने दी बधाई भारतीय रेडक्रास सोसायटी के शताब्दी वर्ष की श्रृंखला के अंतर्गत म.प्र.  रेडक्रास राज्य शाखा द्वारा 24 घण्टे के आयोजित रक्तदान शिविर को लेकर राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के सेक्रेटरी जनरल श्री आर.के. जैन द्वारा म.प्र. राज्य शाखा के चेयरमैन आशुतोष पुरोहित को दूरभाष

राधारमण विहान स्पोर्ट्स मीट,वॉलीबॉल, बैडमिंटन, क्रिकेट  के हुए मुकाबले

Image
भोपाल। राधारमण समूह में चल रही राज्यस्तरीय विहान स्पोर्ट्स मीट के तीसरे दिन वॉलीबॉल बैडमिंटन वह क्रिकेट के मुकाबले खेले गए वॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला एसआईआरटी वह आर जी आई  के बीच हुआ 3 सेट का यह मुकाबला एसआईआरटी ने जीत लिया एसआईआरटी ने पहला वह तीसरा सेट जीतकर यह मुकाबला अपने नाम किया पहला सेट 25/15 दूसरा सेट 27/ 29 और तीसरा सेट 15/13 से जीत लिया  बैडमिंटन के खेले गए मुकाबलों में गर्ल्स सिंगल का मुकाबला प्रियांशु तिवारी व मनीषा बरेली के बीच खेला गया जिसमें 28/18 से यह मुकाबला प्रियांशु तिवारी ने जीत लिया   पुरुषों का सिंगल मुकाबला सूरज कुमार व अंबर के बीच हुआ 16/13 व 21/18 से यह मुकाबला सूरज कुमार ने जीत लिया पुरुषों का डबल्स मुकाबला ऐश्वर्या / सूरज कुमार  बनाम  अमन /अंबर के बीच हुआ यह मुकाबला 7/0 और 21/ 14 से ऐश्वर्या / सूरज कुमार की जोड़ी ने जीत लिया   महिला क्रिकेट के फाइनल मुकाबला फार्मेसी गर्ल्स बनाम आर आई टी एस रॉकर्स के बीच हुआ फार्मेसी गर्ल्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया आर आई टी एस ने बैटिंग करते हुए निर्धारित ओवर में 3 विकेट खोकर 51 रन बनाए जिस में सर्वाधिक प

सेंट मोंटफोर्ट स्कूल, भोपाल को विद्यालयीन  उत्कृष्टता पुरस्कार 2020

Image
भोपाल, 20.02.2020। प्रकृति परिर्वतन का नियम है, एवं परिवर्तन सफलता की और अग्रसर करता है। उस सफलता को प्राप्त करने में हम अपनी पूर्ण ऊर्जा एवं बुद्धि का प्रयोग करते है। ऐसी ही सोच को विकसित करते हुए हमारे सेंट मोंटफोर्ट  विद्यालय ने भोपाल शहर में अपनी उत्कृष्टता को प्राप्त किया। ‘‘ ब्रेन फीड शैक्षिक पत्रिका हैदराबाद’’ के द्वारा भारत के उत्तम 500 विद्यालयों में सन् 2020 के लिए हमारे सेंट मोंटफोर्ट विद्यालय को सम्मिलित होने का गौरव प्राप्त हुआ एवं विद्यालय को श्रेष्ठ उपाधि से सम्मानित किया गया। मंच की शोभा बढ़ाते हुए विद्यालय के प्राचार्य आदरणीय ब्रदर मोनाचन के. के. ने सभी शिक्षकों एवं छात्रों को बधाई दी। इसी प्रसन्नता को व्यक्त करते हुए विद्यालय की कोऑर्डिनेटर सिस्टर जैनी, सिस्टर ऐंजल, श्रीमती ज्योति विपिन नायर, वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, श्रीमती रेणुका सुरेश, मिस. संगीता हसीजा, श्रीमती लालिमा सिपाहा, श्रीमती दीप्ति कुलकर्णी, सुश्री आशा सिंह, श्रीमान कैलाश कतरवारा, एवं श्रीमती बिनी मैथ्यू ने प्राचार्य जी को बधाई के साथ प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किए।   

अर्द्ध  सैनिक कल्याण बोर्ड गठन व एक्स मेन का दर्जा देने की मांग  

Image
 कॉनफेडरेशन ऑफ एक्स पैरा-मिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रदेश में सैनिक कल्याण बोर्ड की तर्ज पर अर्द्धसैनिक कल्याण बोर्ड का गठन करने व सेवानिवृत अर्द्धसैनिकों को एक्स मेन का दर्जा दिए जाने की मांग की है। इसी तारतम्य में एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने संगठन के महासचिव रणबीर सिंह के नेतृत्व में सोमवार को मुख्यमंत्री सचिवालय की विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी श्रीमती प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव से मुलाकात कर उन्हें अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया,कि 23 नवंबर 2012 को भारत सरकार द्वारा एक परिपत्र जारी कर राज्यों को अर्द्धसैनिक बलों के सेवानिवृत कर्मचारियों को एक्स सेंट्रल आम्र्ड पुलिस फोर्स पर्सनल का दर्जा दिए जाने व इन्हें संबंधित सुविधाएं प्रदान किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है,लेकिन मप्र में इसका अब तक पालन नहीं किया जा सका। ज्ञापन में कहा गया,कि केंद्रीय सशस्त्र बल सीआरपीएफ,बीएसएफ,सीआईएसएफ,आईटीबीपी एवं एसएसबी  बलों के जवान अपने सेवाकाल के दौरान जटिल परिस्थितियों में भी देश की सेवा के लिए पहचाने जाते हैं। इनकी वीरता का इतिहास किसी से छिपा नहीं है. अपेक्षाकृत सीमि