स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो में उमड़े खरीदार

स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो, 2020 दिनांक 09.02.2020 से 24.02.2020 तक
नेपानगर विधायक ने खरीदी साड़ीयां



भोपाल, 13.02.2020।  भोपाल हाट परिसर में संत रविदास हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लिमि. भोपाल द्वारा दिनांक 09.02.2020 से 24.02.2020 तक स्पेशल हैण्डलूम एक्सपोे मेला लगा हुआ है। इस एक्सपो के प्रायोजक विकास आयुक्त हथकरघा वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली है। स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो में अनेेक राज्यों के हैण्डलूम स्टॉल लगे है। स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो में  सामान्य लोगो के अलावा व्यापारी और नेता गण भी हेण्डलूम वस्त्र खरीद रहे है । इसी कड़ी में नेपानगर की विधायक सुमित्रा देवी कास्टेकर ने भी पुरा हेण्डलुम एक्सपो विजिट किया विधायक ने स्वयं के लिये कॉटन तथा रेशम कि साड़ीया खरीदी विधायक सुमित्रा देवी ने बताया सूूती वस्त्र हमारे देश की संस्कृति में बसे है। उन्होने कहा सरकार और हस्तशिल्प विकास निगम की ओर से ऐसे एक्सपो हर जिले में लगने चाहिये ताकि जनजन तक हेण्डलूम वस्त्र आसानी से पहुचते रहे। उन्होने कहा हम नेताओं को सूती और खादी के वस्त्र बहुत पसंद है । 
भीलवाड़ा के चादर की लोगो में बढ़ी डिमांड 
    स्पेशल एक्सपो में अनेक राज्यो के अनेक स्टॉल लगे है उनमे से एक है भीलवाड़ा से आये बुनकर का स्टॉल जो स्पेशल हेण्डलूम एक्सपो में चादरों की अनेक वैरायटी लाये है बुनकर ने बताया ये चादर हर तरह से लांग लाईफ चलते हैं और सबकी बजट में भी समाते है इनकी कीमत मात्र 250 रूपये से लेकर 700 रूपये तक है । चूना भट्टी निवासी रितेश सक्शेना ने चार भीलवाड़ा चादरे खरीदी। ग्राहक ने बताया पिछले पांच साल पहले भी चादरें खरीदी थी जो अब भी उपयोग में आ रही है।  
भोपाल हाट के शानदार मंच पर म्यूजिकल धमाका 
स्पेशल एक्सपो की चकाचोंध के दौरान भोपाल हाट के मंच पर नये पुराने गानों की महफिल के साथ गजलो की महफिल सजी जिसमें “ सांग्स ऑफ इंडिया म्यूजिकल ग्रुप ने समा बांध दिया ग्रुप केे गायक तथा कि-बोर्ड प्लेयर मुकेश तिवारी ने गणेश वंदना से कार्यक्रम कि शुरूआत की उसके बाद गीत ‘‘  जे तक स्पेशल एक्सपो में खरीदी कर रहे ग्राहकों कां खुब मनोरंजन किया। कल सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो की ओर से मुकेश तिवारी आर्केस्टा ग्रुप की धमाकेदार प्रस्तुतियां दर्शकों को सुनने को मिलेगी। कार्यक्रम का सफल संचालन उदघोशक लखन गुरू ने किया। यह एक्सपो दिन में 2 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक भोपाल हाट परिसर में 24 फरवरी तक निरंतर जारी रहेगा।


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस