धरनेे की अनुमति मांगेगा महासंघ

व्यापारी रहवासी कल्याण महासंघ की बैठक सम्पन्न



भोपाल, 13.02.2020। महासंघ के तत्वावधान में  13.02.2020 को शाम 5.30 बजे व्यापारी रहवासी कल्याण महासंघ के तत्वावधान में पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार गुप्ता टी स्टाल कार्नर, इन्द्रा मार्केट, जवाहर चौक, भोपाल में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि कल 14.02.2020 को क्षेत्रीय एस.डी.एम. से धरने की अनुमति के लिये आवेदन पत्र दिया जावे। अनुमति प्राप्त होते ही धरना प्रारंभ कर दिया जावेगा। सदस्यों के लगातार स्मार्ट सिटी प्रशासन का विरोध किया जा रहा है तथा डी-नोटिफिकेशन करके सभी पक्षों की समस्याओं का निराकरण कर लिखित आदेश नहीं दे दिया जाता तब तक निरन्तर सड़कों पर उतरकर विरोध करते रहेंगे। आज महासंघ के महासचिव श्री राकेश जैन ‘अनुपम’ ने बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि जो व्यापारी जहां पर व्यवसाय कर रहा है उसके लिये स्मार्ट सिटी पहले उसकी व्यवस्था करें उसके पश्चात संबंधित व्यापारी को हटाया जाये, स्मार्ट सिटी योजना काम कार्य करना है न कि किसी को उजाड़कर विकास करना है। योजना बनाने एवं क्रियान्वयन करने वाले अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि जो कार्य किया जाये भौतिक सत्यापन कर व्यवहारिक एवं सबके हितों को ध्यान में रखकर किया जाये। महासंघ के अध्यक्ष विजित पाटनी ने प्रशासन को इस संबंध में अवगत कराते हुए कहा कि यदि महासंघ का पक्ष नहीं सुना गया तो महासंघ माननीय न्यायालय में अपना पक्ष रखकर न्याय प्राप्त हेतु विवश होगा।
महासंघ महासचिव राकेश जैन निरन्तर सभी क्षेत्रों के व्यापारियों के सम्पर्क में है और उन्हें सभी रहवासियों का जन-समर्थन मिल रहा है। सभी सदस्य अपना रोष प्रकट करते हुए संकल्प ले रहे हैं कि जब तक हम सबको न्याय नहीं मिलेगा हम लगातार धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। उपाध्यक्ष त्रिभुवन मिश्रा ने महासंघ के पदाधिकारियों के साथ सम्पूर्ण स्मार्ट सिटी का दौरा कर प्रेस को अवगत कराया कि किस प्रकार से व्यवसायियों और रहवासियों को अपमानित किया जा रहा है, जो 200 दुकानें तोड़ी गईं, उनकी दर्दशा देखकर दर-दर भटकने को मजबूर हैं। 
धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से महासंघ के उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, मनोज द्विवेदी, राकेश गुप्ता, महासचिव राकेश जैन, संयुक्त सचिव ए.पी. राय, कोषाध्यक्ष संतोष जैन ‘कुंदन’, कार्यालय मंत्री दीपक सोनी, प्रवक्ता सुभाष पाटीदार, चंद्रप्रकाश बाबानी, पंकज जैन, विष्णु अग्रवाल, विपिन कोठारी, इसरार खान, हरीश मेघानी, राजेश भाई, रामरतन पाटिल, हरिसिंह कुशवाहा, राजेश सेठी, रामरतन पाटिल, कमलेश शर्मा, पंकज मथरिया, हरीश मेघानी, मणिशंकर मथरिया, फरीद खान, अब्दुल भाई, गिरीराज झोलदेव, विपिन कोहली, ओमप्रकाश गुप्ता, शरद जैन, जावेदी सिद्धीकी, प्रांजल गुरू, शरद यादव, एन.सी. बघेल, अपजीत सिंह, शरद चौबे, राजू शर्मा, ललिता मेवाड़ा, सहित सैकड़ों की संख्या में रहवासी एवं व्यापारीगण उपस्थित थे। महासंघ के तत्वावधान में कल पुनः स्मार्ट सिटी का विरोध प्रदर्शन कर बैठक की जायेगी।
(राकेश जैन)
महासचिव


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट