इग्नू का 33वाँ दीक्षांत समारोह 17 फरवरी 2020 को

भोपाल, 14.02.2020। इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का 33वाँ दीक्षंात समारोह 17 फरवरी 2020 को आयोजित किया जायेगा। इस दीक्षांत समारोह में उन विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जायेगी जिन्होने विश्वविद्यालय के दिसम्बर 2018 एवं जून 2019 की सत्रांत परीक्षा में विश्वविद्यालय द्वारा संचालित डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, स्नातक एंव परास्नातक स्तर के कार्यक्रमों की परीक्षा उत्तीर्ण की है। कार्यक्रम का मुख्य समारोह इग्नू मुख्यालय में आयोजित किया जायेगा तथा साथ ही साथ क्षेत्रीय केन्द्र स्तर पर देश के 39 क्षेत्रीय केन्द्रों पर भी दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जायेगा। दीक्षांत समारोह प्रातः 12ः00 बजे आयोजित किया जाएगाा। सम्पूर्ण दीक्षांत समारोह में 231573उपाधियॉ प्रदान की जाएगी जिसमें 79 उपाधि पीएचडी धारको को दी जाएगी। 


इग्नू नई दिल्ली के मुख्य समारोह में श्री रमेश पोखरियाल निशंक, माननीय मंत्री, मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय, भारत सरकार, इग्नू नई दिल्ली दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे एवं प्रो. आर. जे. राव, कुलपति, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल स्थित इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र के दीक्षांत समारोह मे  विशिष्ठ अतिथि के रूप में  सम्मिलित होंगें। इस दीक्षांत समारोह में परास्नातक एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के छात्रों को  व्यक्तिगत रूप से उपाधि प्रदान कि जायोगी तथा सभी अर्हय विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह हेतु आमंत्रण भेजा जा चुका है, शेष सभी अम्यार्थियों को दीक्षांत समारोह के पश्चात उपाधियाँ डाक द्वारा भेज दी जायेंगी।


डॉ उमेश चन्द्र पाण्डेय, इग्नू क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि क्षेत्रीय केन्द्र भोपाल  का दीक्षांत समारोह पूरे मध्य प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए, अरेरा हिल्स स्थित इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, के सभागार में आयोजित किया जाएगा , जहॉ पर क्षेत्रीय केन्द्र भोपाल एवं जबलपुर के विद्यार्थियो को उपाधियांं प्रदान की जाएगी। इस कार्यक्रम में लगभग 350 से भी अधिक विद्यार्थियों के आने कि संभावना हैं। भोपाल  क्षेत्रीय केन्द्र से 1818 विद्यार्थियों एवं जबलपुर क्षेत्रीय केन्द्र से 922 विद्यार्थियों को इस दीक्षांत समारोह मे उपाधि प्रदान की जाएगी। 518 विद्यार्थियों ने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम तथा स्नातक स्तर के व्यवसायिक पाठ्यक्रम जैसे बीएड, बीसीए, बीएलआईएस एवं बीएससी नर्सिंक कार्यक्रमों को उत्तीर्ण किया है, जिसके फलस्वरूप उन्हें इस दीक्षांत समारोह में उपाधियाँ प्रदान की जायेंगी।  इसके अतिरिक्त इग्नू अध्ययन केन्द्र मूक बधिर संसथान के श्री मनीष विश्वकर्मा को बीकॉम पाठ्यक्रम में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए  प्रो. ग्रोवर नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। 
डॉ अंशुमान उपाध्याय, सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि इस बार 03 विद्यार्थियों को मध्यप्रदेश से अपने विषय में उतकृष्ठ प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक प्रदान किया जा रहा है।  दीक्षांत समारोह में  सम्मिलित होने हेतु, भारतीय परिधान जोकि हस्तशिल्प अथवा खादी से निर्मित हो धारण करने कि सलाह दी गई हैं। सभी विद्यार्थियों को एसएमएस द्वारा भी सूचित किया गया हैं एवं दीक्षांत समारोह से एक धंटे पूर्व समारेाह स्थल पर पहुॅंचने के लिए अनुरोध किया गया हैं।     


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस