आरएनटीयू चैंपियन्स ट्राफी के कॉलेज ग्रुप में कैरियर कॉलेज विजेता


भोपाल, 14/02/2020। रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित क्रिकेट चैमिपयन्स ट्राफी 2020 के कॉलेज ग्रुप के मैच का आज समापन माननीय पर्यटन मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। आज फाइनल मुकाबले का मैच आरएनटीयू विरुद्ध कैरियर कॉलेज के मध्य आरएनटीयू ग्राउंड पर खेला गया। जिसमें आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आरएनटीयू की टीम निर्धारित ओवर में बल्लेबाजी करते हुए मंजीत ने 25 गेंदों पर 20 रन, पियूष ने 30 गेंद पर 12 रन, शिवम ने 12 गेंद पर 8 रन की बदौलत 73 रन बनाए। कैरियर कॉलेज से गेंदबाजी करते हुए रिषभ ने 4 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट, मोहित ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट, विशाल ने 2 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरियर कॉलेज की टीम 12.3 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से 74 रन बना कर मैच अपने नाम किया। आरएनटीयू से गेंदबाजी करते हुए आकाश राय ने 3 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट, पियूष गंगवार ने 4 ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट, शिवम शुक्ला ने 3 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट लिया। कैरियर कॉलेज ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ दी मैच कैरियर कॉलेज के मोहित तनवर (2 ओवर 13 रन) को दिया गया। फाईनल मुकाबले में माननीय मंत्री महोदय के हाथों विजेता और उपविजेता टीम को क्रमशः पच्चीस हजार और पन्द्रह हजार नगद सहित ट्राफी प्रदान की गई।  
अन्य पुरस्कार -
मैन ऑफ दी सीरीज - पियूष गंगवार 27 रन 6 विकेट (आरएनटीयू)
बेस्ट बैट्समैन - रुपेश शर्मा 82 रन (कैरियर कॉलेज)
बेस्ट बॉलर - ह्रदेश द्विवेदी 26 रन और 6 विकेट (कैरियर कॉलेज)
बेस्ट विकेटकीपर - प्रणव राय 8 डिसमिसल (कैरियर कॉलेज)
बेस्ट फील्डर - सुमित दुबे (आरएनटीयू) 
इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के माननीय पर्यटन मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल बतौर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे। बतौर विशिष्ट अतिथि श्री बृजेश तोमर, मध्य प्रदेश रणजी चयनकर्ता, अतर्राष्ट्रीय कमेंटेटर श्री दामोदरदास आर्य, श्री कमला चावला विश्व स्नूकर चैम्पियन और कमल कुशवाहा कप्तान थ्रोबाल इंडियन टीम भी विशेष रुप से उपस्थित थे। इस मौके पर माननीय मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से आप क्या सीखते हैं ये महत्वपूर्ण है। खेल प्रतियोगिताओं के लिये तैयार करते हैं। आज की पीढ़ी में काम्पिटीशन को फेस करने की क्षमता होनी चाहिये। खेलों से हमें इस तरह की क्षमताओं को विकसित करने का मौका मिलता है। उन्होंने आगे कहा कि खेल हमें टीम के रुप में काम करने की सीख देते हैं। आज के सिस्टम में आप अकेले कुछ नहीं कर सकते हैं। आपको टीम के साथ मिलकर काम करना पड़ता है। उन्होंने स्पेन और जर्मनी का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां पर खेलों के मैदानों को पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित किया गया है। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय का यह ग्राउंड अंतर्राष्ट्रीय रुप से तैयार होता है तो भोपाल में आने वाले पर्याटकों के लिये भी एक सौगात होगी। 
इस मौके पर आईसेक्ट के निदेशक श्री सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वविद्यालय अन्य गतिविधियों के लिये बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहा है हमारा प्रयास इस क्रिकेट मैदान को भोपाल के अच्छे मैदानों में से एक बनाना है। हम विश्वविद्यालय में खेलों का एक अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिये प्रतिबद्ध हैं। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने इस अवसर पर कहा कि इस टूर्नामेंट का यह दूसरा वर्ष है। इस वर्ष विभिन्न कैटेगरी में 32 टीमों ने भाग लिया। हमारा उद्देश्य है कि खिलाडि़यों को एक ऐसा प्लेटफार्म मिले जहां वे अपना टैलेंट प्रदर्शित कर सकें। 
ओपेन ग्रुपः बाबेअली ग्राउंड पर खेले गए मैच का विवरण
ओपेन ग्रुप में आज बाबेअली ग्राउंड पर खेले गए मैच में अरेरा एकेडमी ने आईपीसीए को 58 रनों से हराया। वहीं दूसरे मैच में खेल संदेश ने सेकेंड इनिंग को 7 विकेट से हराया। 


कल खेले जाने वाला मैच (15 फरवरी 2020)- 
    
कार्पोरेट ग्रुप का मुकाबला
प्रातः 9ः00 बजे बाबेअली मैदान
    अलीषा विरुद्ध रेयान वाटर के बीच खेला जाएगा


दोपहर 12ः00 बजे आरएनटीयू मैदान
    पीएण्डजी विरुद्ध मेट्रोपोस्ट के बीच खेला जाएगा


ओपेन ग्रुप का मुकाबला


प्रातः 9ः00 बजे आरएनटीयू मैदान
    टैगोर क्लब विरुद्ध बंगरसिया क्लब के बीच खेला जाएगा


दोपहर 12ः00 बजे बाबेअली मैदान
    आरएनटीयू विरुद्ध चौधरी इलेवन के बीच खेला जाएगा


  
जनसंपर्क विभाग
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस