फार्मेसी में राधारमण का शानदार परीक्षा परिणाम
भोपाल। एआईसीटीई, नईदिल्ली एवं फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त राधारमण समूह के दोनों फार्मेसी कॉलेजों ने हाल ही में घोषित सातवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया है। आरजीपीवी द्वारा घोषित परिणामों के मुताबिक राधारमण कॉलेज ऑफ फार्मेसी (आरसीपी) का परिणाम 98 प्रतिशत रहा है। डायरेक्टर डॉ. शैलेन्द्र लारिया ने बताया कि अर्चना सिंह ने 9.00 एसजीपीए के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया ईशा लिंगायत ने 8.83 एसजीपीए प्राप्त कर मेरिट लिस्ट में दूसरा स्थान प्राप्त किया। ओम नारायण मिश्रा 8.67 एसजीपीए के साथ तीसरा स्थान पर रहे। राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेस (आरआईपीएस) का परिणाम 88.63 प्रतिशत रहा है। कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर लवकेश ओमरे के अनुसार अनीश कुमार ने 8.58 एसजीपीए के साथ कॉलेज की मेरिट लिस्ट में प्रथम आए। वहीं सचिन मेंगल 8.50 एसजीपीए दूसरा स्थान प्राप्त किया। 8.00 एसजीपीए के साथ निस्पा कुमारी ने साथ तीसरे स्थान पर आई। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि परीक्षा परिणामों का श्रेय छात्रों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के अथक प्रया