Posts

फार्मेसी में राधारमण का शानदार परीक्षा परिणाम

Image
भोपाल। एआईसीटीई, नईदिल्ली एवं फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त राधारमण समूह के दोनों फार्मेसी कॉलेजों ने हाल ही में घोषित सातवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया है। आरजीपीवी द्वारा घोषित परिणामों के मुताबिक राधारमण कॉलेज ऑफ फार्मेसी (आरसीपी)  का परिणाम 98 प्रतिशत रहा है।  डायरेक्टर डॉ. शैलेन्द्र लारिया  ने बताया कि अर्चना सिंह ने 9.00  एसजीपीए के साथ  प्रथम स्थान  प्राप्त किया ईशा लिंगायत  ने 8.83  एसजीपीए प्राप्त कर मेरिट लिस्ट में दूसरा स्थान प्राप्त किया। ओम नारायण मिश्रा 8.67 एसजीपीए के साथ तीसरा स्थान पर रहे।   राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेस (आरआईपीएस) का परिणाम 88.63 प्रतिशत रहा है। कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर लवकेश ओमरे के अनुसार अनीश कुमार ने 8.58 एसजीपीए  के साथ कॉलेज की मेरिट लिस्ट में प्रथम आए। वहीं  सचिन मेंगल 8.50 एसजीपीए  दूसरा स्थान प्राप्त किया। 8.00 एसजीपीए के साथ निस्पा कुमारी ने  साथ तीसरे स्थान पर आई।  राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि परीक्षा परिणामों का श्रेय छात्रों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के अथक प्रया

गणतंत्र दिवस परमध्य प्रदेश लेखक संघ की राष्ट्रभक्ति काव्यगोष्ठी आयोजित

Image
  भोपाल । आज देश के समक्ष भीतरी एवं बाहरी शक्तियाँ चुनौती बनकर खड़ी हैं । उनके मुकाबले के लिये जनता को जागरूक करने में राष्ट्रीय भावनाओं से ओतप्रोत रचनाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है । उक्त उद्गार मध्यप्रदेश लेखक संघ की प्रादेशिक राष्ट्र भक्ति काव्यगोष्ठी के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि श्री बटुक चतुर्वेदी ने व्यक्त किये । आपने अपनी रचना - 'इतना पतन हमारा होगा यह अनुमान न था , पहले तो ऐसा अपना हिन्दुस्तान न था ।'  पढ़ी । संघ के स्वर्णजयन्ती वर्ष के अंतर्गत बा और बापू के 150वे जन्मवर्ष को समर्पित गोष्ठी के सारस्वत अतिथि प्रसिद्ध ओज कवि श्री पंवार राजस्थानी ने अपनी रचनाओं से वीर रस को जीवंत कर दिया । आपकी रचना - 'अब कायर व्यक्तित्व देश को नहीं चाहिये । कालिख लगा चरित्र देश को नहीं चाहिये । कुचल न पाये जो आतंकी सर्पों के फन अब ऐसा नेतृत्व देश को नहीं चाहिये ।' बेहद सराही गयी । गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए डाॅ. राम वल्लभ आचार्य ने अपनी रचना - 'वह नमक न था, था स्वाभिमान, हाथों में जिसे उठाया था । कानून तोड़कर बापू ने दांडी में नमक बनाया था ।' पढ़कर बापू को स्मरण किया । गोष्ठी

एचपीसीएल और बीपीसीएल ने 6,000 करोड़ रुपए से ज़्यादा की परियोजनाओं के लिए टाटा प्रोजेक्ट्स का चयन किया

~ऊर्जा सुरक्षा में वृद्धि के साथ ही कंपनी कृषि कचरा जलाने में कटौती और पर्यावरण प्रदूषण कम करने के लिए बायो इथेनॉल परियोजना का क्रियान्वयन करेगी~ जनवरी 27, 2020: देश की सबसे तेजी से बढ़ रही और सबसे ज़्यादा सराही गई इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में से एक, टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने घोषणा की है कि कंपनी को तेल एवं गैस रिफाइनरी क्षेत्र में एचपीसीएल राजस्थान रिफानरी लिमिटेड (एचआरआरएल) और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) से कुल 6,000 करोड़ रुपए मूल्य से ज़्यादा के अनेक मेगा ऑर्डर्स प्राप्त हुए हैं।     बीपीसीएल का ऑर्डर बारगढ़, ओड़िशा में उसके 2जी बायो इथेनॉल संयंत्र के लिए है जिसकी सेकंड जनरेशन इथेनॉल की प्रस्तावित निर्माण क्षमता 100 किलोलीटर प्रतिदिन है। ये संयंत्र महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत सरकार किसानों को अतिरिक्त आय के स्रोत उपलब्ध कराने के लिए कृषि अवशेषों से सेल्यूलोसिक इथेनॉल के निर्माण को प्रोत्साहन दे रही है। इससे पर्यावरण की समस्याओं से निपटने और इथेनॉल ब्लेन्डेड पेट्रोल (इबीपी) कार्यक्रम के समर्थन में मदद मिलेगी। कृषि कचरे को जलाने से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण को क

Maruti Suzuki Alto BS6 now also available in S-CNG

Image
Alto BS6 S-CNG model offers a mileage of 31.59 km/kg Available in both LXi&LXi (O) variants New Delhi, 27 January 2020: Consistently setting new benchmarks in the industry, Maruti Suzuki India Limited today launched the S-CNG variant of India’s favourite car, Alto. The CNGpowered Alto BS6 will offer a mileage of 31.59 km/kg. Maruti Suzuki continues to pave the way for the new BS6 emission norms ahead of timeline with Alto S-CNG as its first BS6 compliant CNG vehicle. Maruti Suzuki offers the widest range of green cars with S-CNG technology.  On the introduction of Alto BS6 S-CNG, Mr. Shashank Srivastava, Executive Director (Marketing & Sales), Maruti Suzuki India Limited said, “ At Maruti Suzuki, we continuously strive to offer products that are technologically advanced and environment friendly. With the introduction of Alto BS6 S-CNG, we reinforce our efforts towards sustainable green mobility. The Alto BS6 S-CNG is designed to deliver optimum performance, safety, engine du

आन्ध्र प्रदेश में 25-31 जनवरी तक जूनियर राष्ट्रीय व्हाॅलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन

Image
मध्य प्रदेश की व्हाॅलीबाल टीम चैम्पियनशिप में भागीदारी के लिए रवाना खिलाड़ियों को खेल संचालक डाॅ. थाउसेन ने ट्रैकसूट प्रदान किए भोपालः 24 जनवरी, 2020 आन्ध्र प्रदेश के कड़प्पा में 25 से 31 जनवरी, 2020 तक आयोजित जूनियर राष्ट्रीय व्हाॅलीबाल प्रतियोगिता के लिए चयनित मध्य प्रदेश खिलाड़ियों की टीम को आज संचालक खेल और युवा कल्याण डाॅ. एस.एल. थाउसेन ने ट्रेकसूट प्रदान किए। टी.टी. नगर स्टेडियम स्थित मेजर ध्यानचन्द हाॅल में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल संचालक डाॅ. एस.एल. थाउसेन ने कहा कि खेल विभाग द्वारा खिलाड़ियों को प्रतिभा प्रदर्शन के पर्याप्त अवसर दिलाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने जूनियर राष्ट्रीय व्हाॅलीबाल प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि चैम्पियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे और पदक जीतकर मध्य प्रदेश का गौरव बढ़ाएं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उपस्थित मध्य प्रदेश एम्योच्योर व्हाॅलीबाल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेट्री श्री हरिसिंह चैहान ने खिलाड़ियों को 15 से 24

वर्मा ने ली पर्यावरण विभाग की समीक्षा बैठक

Image
रीवा जिले के प्रवास के दौरान मध्यप्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ली पर्यावरण विभाग की समीक्षा बैठक , कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह में सम्मिलित हुवे ।   मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा आज रीवा जिले के प्रवास पर पहुंचे, वहां उन्होंने रीवा कलेक्टर सभागार में पर्यावरण विभाग की समीक्षा बैठक ली, बैठक में विभाग के अधिकारियों से जिले में जारी कार्यों की समीक्षा की, साथ ही श्री वर्मा ने पर्यावरण विभाग द्वारा बनाए गए विज़न 2020 की कार्ययोजना के बारे में अधिकारियों को निर्देशित किया, प्रदूषण नियंत्रण के लिए किये जा रहे उपायों की भी समीक्षा की तथा सभी को निर्देशित किया। बैठक में पर्यावरण विभाग के जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे। श्री वर्मा कर्पूरी ठाकुर जयंती के कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुवे, सभी को संबोधित करते हुवे उन्होंने कहा कि आज देश में जो माहौल है वह बाबा साहेब अम्बेडकर और कर्पूरी ठाकुर जैसे महान लोगों की विचारधारा के बिलकुल विपरीत है, आज संविधान को बदलने का दुस्साहस किया जा रहा है। सेकड़ों महिलाऐं औ

राष्ट्र प्रतीक चिन्ह पर आधारित मूर्तिकला कार्य

Image
    जवाहर बाल भवन में शुक्रवार को मूर्तिकला प्रभाग में बच्चों के लिये मिट्टी से राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह बनाने की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभारी हर्षित तिवारी ने बच्चों को मिट्टी से राष्ट्रीय ध्वज, मोर, अशोक स्तम्भ, कमल का फूल, बाघ, बरगद का पेड़ आदि बनाने एवं उनके वास्तविक रंगों से परिचय कराते हुये रंग करने का प्रशिक्षण दिया गया। बच्चों ने बड़े ही उत्साह से मिट्टी से राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह बनाये और उनके वास्तविक रंगों के बारे में जाना। सहायक संचालक जवाहर बाल भवन भोपाल