Posts

शासकीय हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में शिक्षक-अभिभावक समिति की बैठक

Image
भोपाल, दिनांक 25.01.2020। शासकीय हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय भोपाल में दिनांक 25.01.2020 को शिक्षक-अभिभावक समिति के तत्वावधान में छात्र-अभिभावक की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में महाविद्यालय के विकास, आवश्यकताओं, व्यवस्थाओं एवं शिक्षा से संबंधित बिन्दुओं पर परस्पर चर्चा हुई। छात्रों एवं अभिभावकों के साथ शिक्षकों की बातचीत से परिसर में सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण हुआ। बैठक का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी.के. जैन के संरक्षण में एवं संयोजक डॉ. सोना शुक्ला के निर्देशन में समिति सदस्यों के सहयोग से सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।  (डॉ. पी.के. जैन) प्रभारी प्राचार्य  

गणतंत्र दिवस पर बीएसएनएल ऑफर

भोपाल, दिनांक 25/01/2020ः बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए 71 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर 71 दिनों की अतिरिक्त वैधता के साथ अत्यंत लाभकारी वैलेडिटी प्लान प्रस्तुत किया है।  जिसके अंतर्गत अब उपभोक्ताओं को 436 दिनों की वैलेडिटी के साथ साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल, अनलिमिटेड डेटा ( प्रतिदिन 3जीबी डेटा हाई स्पीड के साथ, इसके बाद 80 केबीपीएस की स्पीड के साथ) और 100 एसएमएस प्रतिदिन साथ ही बीएसएनएल ट्यून्स और बीएसएनएल टीवी की मुफ्त सेवाओं जैसी उपयोगी सुविधा प्राप्त होगी, उल्लेखनीय है कि इस प्लान में पूर्व में 365 दिनों की वैलेडिटी प्राप्त हुआ करती थी । यह ऑफर 26 जनवरी से 15 फरवरी 2020 तक उपलब्ध रहेगा ।  भारत सरकार की दूरसंचार कम्पनी बीएसएनएल पर अपना भरोसा जताते हुए बड़ी संख्या में उपभोक्ता गण मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) के माध्यम से अन्य निजी दूरसंचार कम्पनी को छोडते हुए, बीएसएनएल में अपना नंबर पोर्ट करा रहे हैं । ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार बीएसएनएल ने माह नवंबर 2019 में देश के वायरलेस बाजार में अपनी हिस्सेदारी 10.19 प्रतिशत तथा बीएसएनएल लायसेंस क्षेत्र में 11.07 प्रतिशत कर ली है

एलर्जिक राइनाइटिस का कारगर आयुर्वेदिक इलाज 

Image
मानसरोवर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में चल रहा है निःशुल्क शिविर अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पद्मश्री वैद्य बालेन्दु प्रकाश द्वारा विकसित किया गया है 18 जड़ी बूटिओं और मण्डूर भस्म का फार्मुला  आयुर्वेद की चिकित्सा के देरी से फायदा करने की प्रचलित अवधारणा को दरकिनार करते हुए मानसरोवर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं श्री सांई इस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक रिसर्च एण्ड मेडिसिन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर मेें एलर्जिक राइनाइटिस रोग से वर्षो से पीडि़त 51 मरीजो ने आयुर्वेदिक दवा की पहली खुराक लेनेे के पहले पांच मिनट में ही फायदा शुरू होने की बात कही। आज लगभग 300 मरीज सुबह से ही एलर्जिक राइनाइटिस रोग के उपचार हेतु भाग लेने पहुंचे जहां पर अंतर्राष्ट्रीय मानको के अनुसार जांच करने पर 51 मरीजों में इस रोग के होने की पुष्टि हुई। इन मरीजो को विश्वविख्यात पद्मश्री सम्मानित द्वारा विकसित की गई दवा देश की एक अग्रणी आयुर्वेदिक कम्पनी द्वारा उपलब्ध करायी गयी।  इन मरीजो को 17 समूहो में बांटकर इन महाविद्यालयों में पढने वाले छात्रों द्वारा आयुर्वेदिक औषधि दी गई। इन आयुर्वेदिक समूहो

महर्षि सेन्टर फॉर एजुकेशनल एक्सीलेंस कालेज में साइबर सुरक्षा पर सेमीनार

Image
भोपाल। महर्षि सेन्टर फॉर एजुकेशनल एक्सीलेंस कालेज में  20 जनवरी 2020 को साइबर सुरक्षा के मुद्दे पर सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ संस्था के संचालक प्रो. टी.पी.एस. कान्द्रा जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया।  इस सेमीनार का मुख्य विषय साईबर सुरक्षा एवं साइबर शिक्षा  था, इस सेमीनार का आयोजन उत्कर्ष भारत एवं उनकी टीम के द्वारा किया गया, एवं उन्होंने साईबर सुरक्षा के विभिन्न मुद्दों से विद्यार्थियों को अवगत कराया एवं साईबर सुरक्षा क्षेत्र में रोजगार एवं योग्यताओं के बारे में विद्यार्थियों को बताया। कार्यक्रम के अंत में संचालक महोदय द्वारा साईबर सुरक्षा के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया गया।   

साहित्य का विषय देश भक्ति को भी बनायें ः डॉ़ प्रीति 

Image
महिला काव्य मंच,भोपाल इकाई की गोष्ठी भोपाल। महिला काव्य मंच,भोपाल इकाई की गोष्ठी,गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25/01/2020 को दोपहर 3:00 बजे से चिनार पार्क में सम्पन्न हुई । महिला काव्य मंच की लेखिकाओं ने "स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों पर आधारित प्रेरक प्रसंग व उनसे जुड़ी घटनाओं को इस अवसर पर याद कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी ।" कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कुसुम श्रीवास्तव,विशिष्ठ अतिथि किरण संजर जी व कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ़ प्रीति प्रवीण खरे ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती को माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। मधूलिका सक्सेना ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की , जिसके पश्चात महिला काव्य मंच भोपाल इकाई की अध्यक्ष शशि बंसल ने अपने स्वागत वक्तव्य में कहा कि हम अधिकारों के साथ कर्तव्य को भी समझें । मुख्य अतिथि कुसुम श्रीवास्तव जी ने कहा कि हम अपने मौलिक कर्त्तव्यों को न भूलें ।   विशिष्ट अतिथि किरण संजर जी ने कहा कि हम भावी पीढ़ी को भी   देशभक्ति की भावना से जोड़ें और उन्हें सिर्फ़ दर्शनीय स्थान पर ही न घुमाएँ , बल्कि ऐसी जगह भी ले जायें , जहाँ से शहीदों की यादें जुड़ी हुई हैं ।  मह

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न

Image
भोपाल, 24/01/2020। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर 2020 ‘‘स्वास्थ्य जन स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य’’ रुलेट्स कनेक्ट कैंपस टू कम्युनिटी, रायसेन जिले के ग्राम गोकुलाकुंडी में संपन्न हुआ। यह शिविर 18 जनवरी 2020 से 24 जनवरी 2020 तक आयोजित किया गया। इस शिविर में 80 स्वयंसेवकों के दल ने भाग लिया। इस शिविर के समापन अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ए.के. ग्वाल ने स्वयं सेवकों से उनके अनुभव सुने और उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि स्वयं सेवक देश को सशक्त बनाने में अपना विशेष योगदान दे रहे हैं।  समापन अवसर की इस बेला में डॉ. आर. के. विजय, रासेयो राज्य संपर्क अधिकारी उच्च शिक्षा विभाग म.प्र. शासन, डॉ. अनंत कुमार सक्सेना, कार्यक्रम समन्वयक बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, श्री राहुल सिंह परिहार, कार्यक्रम अधिकारी बरकतउल्ल्ला विश्वविद्यालय एवं ईटीआई शिक्षक विशेष रुप से उपस्थित थे।  इससे पूर्व उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि के रुप में समाजसेवी श्री विनायक परिहार जी का मार्गदर्शन स्वयं सेवकों को प्राप्त हुआ। इस शिविर में सामाजिक उद्यमी संस्था ट्रेनिंग एण्ड लर्

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने नेटलिंक को हराया

Image
सुखेन्द्र सिंह गहरवार की ताबड़तोड बल्लेबाजी  भोपाल, 25/01/2020। 25वीं आईईएस-डिजियाना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने नेटलिंक को आठ विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर नेटलिंक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 10 विकेट पर 149 रन ही बना सकी। जवाबी पारी में उतरी रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 13.2 ओवर में ही मैच पर अपना कब्जा जमा लिया। आरएनटीयू की तरफ से सुखेन्द्र सिंह गहरवार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 32 बाल में 59 रन और पुनित ने 25 बाल में 53 रन, पीसी रजक ने 21 बाल में 28 रन बनाए।  जनसंपर्क विभाग रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय