Posts

रोल बाॅल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कैम्पियन के 10 स्केटर्स की टीम घोषित

Image
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मंदसौर पहुँचें  कैम्पियन स्कूल भोपाल के दस प्रतिभावान रोलर स्केटर्स की टीम 65वीं इंटर स्कूल रोल बाॅल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए घोषित कर दी गई हैं। “मध्यप्रदेश रोल बाॅल एसोसिएशन“ द्वारा आयोजित इस राज्य स्तरीय रोल बाॅल प्रतियोगिता में सभी दस स्केटर्स का चयन भोपाल में उनके शानदार प्रदर्शन व उनकी योग्यता के आधार पर हुआ है। यह पाँच दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 10 से 14 अक्टूबर तक मंदसौर मध्यप्रदेश में आयोजित की जा रही हैं। यह सभी स्केटर्स अपने कोच श्री संजय मिश्रा के साथ मंदसौर के पहुँच गए हैं। कैम्पियन स्कूल की कक्षा आठवीं से बारहवीं तक अध्ययनरत् अर्थव देषपाण्डे, शाश्वत शुक्ला, अनिरूध्द दुबे, रूषिल त्रिपाठी, अतिक्ष पाटिल, पलक राजपूत, शुभि चौरसिया, प्रांचल सिंह, नंदिनी चावड़ा शिवानी ठाकुर, ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कैम्पियन स्कूल के शारीरिक शिक्षा शिक्षक एवं कोच श्री संजय मिश्रा के मागदर्शन में स्केटिंग रिंक में नियमित प्रशिक्षण लिया।  गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में संपूर्ण मध्यप्रदेश राज्य के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्

जावा मोटरसाइकिल ने 90वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एनिवर्सरी एडिशन बाइक पेश की

Image
जावा इस स्पेशल एडिशन कि सिर्फ 90 बाइक्स ही बना रहा है, जावा 500 OHV से प्रेरित इस  बाइक को जावा की 90 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विशेष रंगों से सजाया गया है  फ्रांटिसेक जेनेक ने 1929 में चेकोस्लोवाकिया में जावा मोटरसाइकिल की नींव रखी और ब्रांड की पहली मोटरसाइकिल जावा 500 OHV को लोगों के सामने पेश किया। जावा मोटरसाइकिल के 90वीं वर्षगांठ को सेलिब्रेट करने के लिए, क्लासिक लीजेंड्स  प्राइवेट लिमिटेड ने भारत में जावा बाइक्स की स्पेशल 90वीं एडिशन को भारतीय बाजार में उतरा हैं।   जावा की यह बाइक ड्यूल चैनल एबीएस के साथ आ रही है, यह बाइक 1929 में शुरू हुए जावा बाइक्स के 90 सालों के शानदार सफर की याद दिलाती हैं। जावा इस एनिवर्सरी एडिशन की सिर्फ 90 बाइक्स ही बना रहा है, और इस जावा 500 OHV बाइक को कंपनी के 90वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विशेष रंगों से सजाया गया हैं। प्रत्येक मोटरसाइकिल केफ्यूल टैंक पर जावा के 90वीं वर्षगांठ का विशेष प्रतीक चिन्ह लगा होगा और हर मोटरसाइकिल को अपना सीरियल नंबर भी दिया गया है।  इस बाइक की कीमत में भी कोई अंतर नहीं रखा गया हैं, यह बाइक भी जावा के ड्यूल चैनल एबीएस वा

राधारमण  में विद्यार्थी व इंजीनियरिंग प्रोफेशनल्स सीखेंगे 4 जी मैन्युफैक्चरिंग टेक्नालाॅजी

भोपाल। राधारमण समूह के विद्यार्थी उद्योग जगत में आ रहे नवीनतम तकनीकी बदलावों को जानने के लिए 14 से 18 अक्टूबर तक एक खास टेेªनिंग प्रोग्राम में शामिल होंगे। एनआईटी व आईआईटी जैसे दिग्गज संस्थानों सहित उद्योग जगत के विशेषज्ञ यह प्रशिक्षण एमटेक विद्यार्थियों के साथ साथ इंजीनियरिंग प्रोफेशनल्स को देंगे। इस 4 जी मैन्युफेक्चरिंग टेक्नालाॅजी ट्रेंनिग प्रोग्राम में विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजो के विद्यार्थी, शोधार्थी उपस्थित रहेंगे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर मुकेश पांडे डीन आरजीपीवी और मुख्य वक्ता डॉ एस. के शर्मा प्रोफेसर मैकेनिकल इंजीनियरिंग आईआईटी बीएचयू वाराणसी से रहेंगे  राधारमण इंजीनियरिंग काॅलेज के मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, टेक्विप (टेक्निकल एजूकेशन क्वालिटी इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम) तथा  राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में 4 जी टेक्नालाॅजी के साथ साथ आॅटोमेशन व डाटा एक्सचेंज पर भी जानकारी प्रदान की जाएगी। रााधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि आज के दौर में जिस तेजी से टेक्नालाॅजी में बदलाव आ रहे हैं  ऐसे

मध्य प्रदेश में सिटी वॉक फेस्टिवल का शुभारम्‍भ

Image
मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा आयोजित 'सिटी वॉक फेस्टिवल' का शुभारंभ प्रदेश के 11 प्रमुख जिलों ( भोपाल , इंदौर , उज्जैन , ग्वालियर , पन्ना , विदिशा , खजुराहो , चंदेरी , जबलपुर , बुरहानपुर , ओरछा ) में आज दिनांक 12 अक्‍टूबर 2019 को किया जा रहा है।  प्रात: 8:00 बजे आयोजित इस सिटी वॉक फेस्टिवल के अंतर्गत भोपाल में हैरिटेज वॉक पुराने भोपाल स्थित कमला पार्क से प्रारंभ होकर गौहर महल एवं सदर मंजिल होते हुए इकबाल मैदान पर समाप्‍त होगी। इसी प्रकार इन्‍दौर में हैरिटेज वॉक छतरीपुरा से प्रारंभ होकर राजवाड़ा पैलेस , ग्‍वालियर में ग्‍वालियर फोर्ट एवं ओरछा में साईकिल वॉक बेतवा रिसोर्ट से प्रारंभ होगी।   प्रबंध संचालक , मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड श्री फैज़ अहमद किदवई ने बताया “ मध्य प्रदेश में सिटी वॉक फेस्टिवल के आयोजन की यह पहल राज्य में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हमारे द्वारा किया गया एक प्रयास है जिससे कि पर्यटक राज्‍य की विरासत , इतिहास , संस्कृति और परंपराओं के बारे में जान सकें। हमारा सभी प्रदेश वासियों से आग्रह है कि इस पहल में शामिल हों और स्थानीय और वैश्विक पर्यटको

नये फीचर्स से इंटरनेट आधारित वैवाहिक सेवाओं में आयेगा बदलाव

Image
  भोपाल I दुनिया की सबसे बड़ी गैर-लाभकारी वैवाहिक वेबसाइट फ्रीमेट्रिमोनी डॉट कॉम ने इस साइट पर दो महत्वपूर्ण विशेषताएं जोड़ने की घोषणा की है, जो एक उपयुक्त जीवनसाथी चुनने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगी। नई क्रांतिकारी विशेषताओं में “नो डाउरी डिमांड“ फिल्टर और “फैमिली टाइप“ प्रीफरेंस यानी वह संयुक्त परिवार है या एकल परिवार, यह जानने की सुविधा प्रदान की है। इससे उपयुक्त वर को शॉर्टलिस्ट करने में आसानी रहेगी। ये दोनों फिल्टर दुल्हन के परिवार की इच्छानुसार उपयुक्त और सही उम्मीदवारों को छांटने में महत्वपूर्ण रोल अदा करते हैं। भारत में जब शादी की बात आती है, तो दहेज एक बड़ी सामाजिक बुराई के रूप में सामने आता है। विवाहित जीवन में ससुराल के हस्तक्षेप के कारण होने वाले विवाद भी बढ़ रहे हैं। किसी के जीवन पर अन्य किसी मामले की तुलना में वैवाहिक निर्णय का सर्वाधिक प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा, व्यक्तिगत परिवार वाले सेटअप की तुलना में, संयुक्त परिवार वाले सेटअप में दहेज की मांग अधिक होती है। संयुक्त परिवार का कांसेप्ट अतीत में सफल रहा होगा, लेकिन मौजूदा युवाओं की मानसिकता अलग होने के कारण अब ऐसा

मध्‍य प्रदेश टूरिज्‍म ने लॉन्‍च नई मोबाइल ऐप – रनकेशन

Image
पर्यटकों को मिलेगी मध्‍य प्रदेश के समस्‍त पर्यटन स्‍थलों की जानकारी मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने अपना नया मोबाइल ऐप 'रनकेशन' सफलता पूर्वक लॉन्च किया। यह ऐप्‍लीकेशन एंड्रॉइड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म पर कार्य करेगा। इस मोबाइल ऐप के द्वारा पर्यटक मध्य प्रदेश के समस्‍त पर्यटन सथलों की जानकारी प्राप्‍त कर सकेगे। इतना ही नहीं उन पर्यटन स्‍थलों तक पहुचने का मार्ग तथा होटल बुकिंग भी करा सकेंगे।  इस ऐप में पर्यटकों के लिए गंतव्‍यों की 360 डिगरी फ़ोटोस तथा क्विज़ भी शामिल किये गए है जिसके द्वारा ऐप पर M.P में गंतव्यों का पता लगा सकते हैं। साथ ही साथ मोबाइल ऐप में जीपीएस आधारित ट्रेजर हंट भी उपलब्ध हैं, जिनका उपयोग परिवारों और समूहों द्वारा गंतव्य पर अन्वेषण के लिए किया जा सकता है। यह ऐप वर्तमान में 7 डेस्टिनेशन - भोपाल, खजुराहो, ग्वालियर, मांडू, ओरछा, पचमढ़ी, पेंच पर लाइव हैं और जल्द ही और डेस्टिनेशंस जोड़े जाएंगे। मध्य प्रदेश पर्यटन पिछले कई दशको से पर्यटन के लिए मघ्यप्रदेश में आने वाले पर्यटकों को उच्च स्तरीय सेवाएं व सुविधायें प्रदान करता आ रहा है। मध्यप्रदेश भारत का एक महत्वपूर्ण

भ्रामक खबरों को एलआईसी ने बताया गलत

भोपाल, 9 अक्टूबर. विगत कुछ दिनों से कुछ शरारती तत्व वॉट्सएप एवं सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों से एलआईसी के बारे में गलत सूचनाएं एवं दुर्भाग्यपूर्ण अफवाहें फैला रहे हैं. सूचनाओं के माघ्यम से एलआईसी की वित्तीय स्थिति का गलत आंकलन कर पॉलिसी धारकों की नजरों में सबसे बड़े बीमा प्रदाता एलआईसी की स्थिति को कमजोर करके प्रस्तु किया जा रहा है. वास्तविकता में ये सूचनाएं आधारहीन, असत्य एवं अपुष्ट हैं और एलआईसी की छवि को धूमिल करने के साथ ही पॉलिसीधारकों के दिमाग में शंका और घबराहट उत्पन्न करने वाली हैं. एलआईसी ऐसी समस्त गलत अफवाहों का खंडन करती है और अपने पॉलिसी धारकों को एलआइसी की मजबूत आर्थिक स्थिति का भरोसा दिलाती है. इसके साथ ही पॉलिसीधारक से अनुरोध करती है कि ऐसी भ्रामक खबरों का संज्ञान न लें. वस्तुत: एलआईसी ने अपने पॉलिसीधारकों के लिए वित्तीय वर्ष 2018-19 हेतु अब तक का सर्वाधिक· बोनस रू. 50 हजार करोड़ घोषित किया है. 31 अगस्त 2019 को एलआईसी की पॉलिसी संख्या एवं प्रथम वर्षीय प्रीमियम में मार्केट शेयर  कर्मश: 72.84 प्रतिशत एवं 73.06 प्रतिशत है. यहां इस बात का उल्लेख करना आवश्यक· है कि 31 अगस्त,