मध्य प्रदेश में सिटी वॉक फेस्टिवल का शुभारम्‍भ


मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा आयोजित 'सिटी वॉक फेस्टिवल' का शुभारंभ प्रदेश के 11 प्रमुख जिलों (भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, पन्ना, विदिशा, खजुराहो, चंदेरी, जबलपुर, बुरहानपुर, ओरछा) में आज दिनांक 12 अक्‍टूबर 2019 को किया जा रहा है। 


प्रात: 8:00 बजे आयोजित इस सिटी वॉक फेस्टिवल के अंतर्गत भोपाल में हैरिटेज वॉक पुराने भोपाल स्थित कमला पार्क से प्रारंभ होकर गौहर महल एवं सदर मंजिल होते हुए इकबाल मैदान पर समाप्‍त होगी। इसी प्रकार इन्‍दौर में हैरिटेज वॉक छतरीपुरा से प्रारंभ होकर राजवाड़ा पैलेस, ग्‍वालियर में ग्‍वालियर फोर्ट एवं ओरछा में साईकिल वॉक बेतवा रिसोर्ट से प्रारंभ होगी।  


प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड श्री फैज़ अहमद किदवई ने बताया मध्य प्रदेश में सिटी वॉक फेस्टिवल के आयोजन की यह पहल राज्य में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हमारे द्वारा किया गया एक प्रयास है जिससे कि पर्यटक राज्‍य की विरासत, इतिहास, संस्कृति और परंपराओं के बारे में जान सकें। हमारा सभी प्रदेश वासियों से आग्रह है कि इस पहल में शामिल हों और स्थानीय और वैश्विक पर्यटकों के लिए उनके आसपास जागरूकता और विशद अनुभव पैदा करके मध्य प्रदेश की अमूल्य विरासत की दिशा में योगदान करने में सहयोग करें


प्रदेश के 11 जिलों में एक साथ दिनांक 12 एवं 13 अक्‍टूबर 2019 को सिटी वॉक फेस्टिवल के आयोजन का शुभारंभ होगा। यह आयोजन 10 नवम्‍बर 2019 तक सप्‍ताहांत दिनों में संचालित होगा। म.प्र.पर्यटन बोर्ड की बेव-साईट www.mptourism.com पर जाकर ऑनलाइन पंजीयन कर वॉक में शामिल हो सकते हैं। 


गौरतलब है कि मध्‍य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री फैज़ अहमद किदवई के मार्गदर्शन में सिटी वॉक फेस्टिवल-2019 के आयोजन से पर्यटक प्रदेश की धरोहर, कला, संस्‍कृति, प्रकृति इत्‍यादि से परिचित होंगे एवं पर्यटकों को पर्यटन स्‍थलों की जानकारी हेतु एक मंच प्राप्‍त होने के साथ साथ प्रदेश में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस