भ्रामक खबरों को एलआईसी ने बताया गलत

भोपाल, 9 अक्टूबर. विगत कुछ दिनों से कुछ शरारती तत्व वॉट्सएप एवं
सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों से एलआईसी के बारे में गलत सूचनाएं एवं
दुर्भाग्यपूर्ण अफवाहें फैला रहे हैं. सूचनाओं के माघ्यम से एलआईसी की
वित्तीय स्थिति का गलत आंकलन कर पॉलिसी धारकों की नजरों में सबसे बड़े
बीमा प्रदाता एलआईसी की स्थिति को कमजोर करके प्रस्तु किया जा रहा है.
वास्तविकता में ये सूचनाएं आधारहीन, असत्य एवं अपुष्ट हैं और एलआईसी
की छवि को धूमिल करने के साथ ही पॉलिसीधारकों के दिमाग में शंका और
घबराहट उत्पन्न करने वाली हैं. एलआईसी ऐसी समस्त गलत अफवाहों का
खंडन करती है और अपने पॉलिसी धारकों को एलआइसी की मजबूत आर्थिक
स्थिति का भरोसा दिलाती है. इसके साथ ही पॉलिसीधारक से अनुरोध करती
है कि ऐसी भ्रामक खबरों का संज्ञान न लें. वस्तुत: एलआईसी ने अपने
पॉलिसीधारकों के लिए वित्तीय वर्ष 2018-19 हेतु अब तक का सर्वाधिक·
बोनस रू. 50 हजार करोड़ घोषित किया है. 31 अगस्त 2019 को एलआईसी
की पॉलिसी संख्या एवं प्रथम वर्षीय प्रीमियम में मार्केट शेयर  कर्मश: 72.84
प्रतिशत एवं 73.06 प्रतिशत है. यहां इस बात का उल्लेख करना आवश्यक· है
कि 31 अगस्त, 2019 को प्रथम वर्षीय प्रीमियम में एलआईसी का मार्केट
शेयर बढ़कर 73.06 प्रतिशत हो गया है जो कि 31 मार्च, 2019 को 66.24
प्रतिशत था.


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस