Posts

इंडियन टेरेन ने अपने ब्रांड एंबेसडर महेंद्र सिंह धोनी के साथ द स्पिरिट ऑफ मैन कैंपेन  किया लॉन्च

Image
 भारत में 20 वर्षों की कामयाबी का जश्न मुंबईए 3 अक्टूबर, 2019। भारत का अग्रणी मेन्सवेयर ब्रांड, इंडियन टेरेन अपने ब्रांड एम्बेसेडर, महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपनी 20वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है, तथा इस अवसर पर अपने नए कैंपेन द स्पिरिट ऑफ मैन को लॉन्च किया है। यह कैंपेन ब्रांड के ऑडियंस के जीवन एवं उनकी आकांक्षाओं की क़दर करते हुए, वास्तविकता तथा स्टाइल के बीच संतुलन स्थापित करता है। इसके अलावा, आने वाले नए दशक में अपनी यात्रा की गति निर्धारित करने के लिए, इस कैंपेन में दिग्गज खिलाड़ी, महेंद्र सिंह धोनी ने हिस्सा लिया और उन्होंने स्वयं ब्रांड के नवीनतम ऑटम.विंटर.19 कलेक्शन की विशेषताओं को उजागर किया। आम लोग ही किसी राष्ट्र का निर्माण करते हैं। भले ही उन्हें इस बात का एहसास नहीं हो, लेकिन देश का हर नागरिक केवल अपना दैनिक जीवन.यापन करते हुए तथा अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं का पीछा करते हुए अनजाने में राष्ट्र के विकास में अपना योगदान देता है। कैंपेन इसी अंतर्दृष्टि पर प्रकाश डालता है, और भारतीय सपने के निर्माण में योगदान देने वाले प्रत्येक व्यक्ति का कीर्तिगान करता

येसबैंक ने अफवाहों और फर्जी खबर फैलाने के खिलाफ मुंबई पुलिस और साइबर सेल में दर्ज की शिकायत

मुंबई, 06 अक्टूबर, 2019। येस बैंक ने व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैंक की वित्तीय हालत के बारे में अफवाह फैलाने के खिलाफ मुंबई पुलिसऔर साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। बैंक ने अधिकारियों से अनुरोध किया है कि मल्टी डिसप्लनेरी टीम का गठन किया जाए, जो यह पता लगा सके कि इस तरह की फर्जी खबरों की उत्पत्ति कहां से हो रही है, और इसके पीछे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर कौन जुड़ा है। बैंक प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों से कुछ शरारती लोग व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर येसबैंक के बारे में गलत जानकारी और दुर्भावनापूर्ण अफवाहें फैला रहे हैं, ताकि इसके जमाकर्ताओं के मन में बैंक के प्रति घबराहट और भय का माहौल पैदा हो सके।  ये संदेश बैंक की छवि को खराब करने का प्रयास है, जिनका उद्देश्य बैंक के जमाकर्ताओं, स्टेकहोल्डर्स की नजरों में बैंक की छवि खराब करना है। बैंक अपने सभी स्टेकहोल्डर्स और ग्राहकों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है और जो भ्रम फैलाये जा रहे हैं इसके खिलाफ मजबूत कदम उठाएगी। येसबैंक ने कहा कि बैंक अपने भरोसेमंद ग्राहकों से अपील कर

एसएमसी इन्वेस्टमेंट्स एंड एडवाईज़र्स निमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, डाॅ. डी. के. अग्रवाल ने पीएचडीसीसीआई की अध्यक्षता सम्हाली

श्री संजय अग्रवाल सीनियर वाईस प्रेसिडेंट एवं श्री प्रदीप मुल्तानी वाईस प्रेसिडेंट होंगे नई दिल्ली, 30 सितंबर, 2019। एसएमसी इन्वेस्टमेंट्स एंड एडवाईज़र्स, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, डाॅ. डी. के. अग्रवाल ने ले मेरिडियन में आयोजित पीएचडी चैंबर आफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) के 114 वें वार्षिक सत्र में इसके प्रेसिडेंट का दायित्व ग्रहण किया। पीएचडीसीसीआई का प्रेसिडेंट बनने से पूर्व, डाॅ. अग्रवाल अक्टूबर, 2018 से सितंबर, 2019 के बीच इसके सीनियर वाईस प्रेसिडेंट एवं अक्टूबर, 2017 से सितंबर, 2018 के बीच इसके वाईस प्रेसिडेंट रहे। डाॅ. अग्रवाल इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटैंट्स आफ इंडिया (आईसीएआई) के फैलो हैं। उन्हें सिक्योरिटीज़ मार्केट एवं फाईनेंशियल सर्विसेस में दो दशकों से अधिक समय का अनुभव है। वो फाईनेंशियल बाजारों की गहन जानकारी युक्त विज़नरी हैं और कैपिटल एवं कमोडिटी बाजार के सेगमेंट्स में अनेक व्यवसायों का प्रबंधन, नियंत्रण एवं सुपरविज़न करते हैं। उनमें मजबूत एनालिटिकल प्रतिस्पर्धात्मकता एवं शोध आधारित प्रोडक्ट डेवलपमेंट में गहन विशेषज्ञता तथा निवेश के विचारों के चलते वो सेक्टर

सेन्ट मोन्ट फोर्ट स्कूल में हाइकिंग कार्यक्रम 2019

Image
सेन्ट मोन्टफोर्ट स्कूल पटेल नगर भोपाल में कक्षा सातवीं के छात्र - छात्राओं के लिए हाइकिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा सातवीं के बच्चों ने भाग लिया। दिनांक 28 सितम्बर के हाइकिंग के इस कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं ने स्काउट एवं गाइड की यूनिफाॅर्म पहनकर सर्वप्रथम बिड़ला मंदिर परिसर में पहुँचकर लोगों को स्वच्छता का सन्देश दिया।  छात्र - छात्राओं ने स्वयं भी प्लास्टिक मुक्त एवं स्वच्छ भोपाल का संकल्प लिया तथा अपने आस -पास के कचरे को कूड़ादान में डालकर लोगों को स्वच्छता के लिए जागृत किया। बिड़ला मंदिर के बाद सभी छात्र -छात्राएँ मानव संग्रहालय तथा जनजातीय संग्रहालय पहुँचे । वहाँ पर विभिन्न जनजातियों के खान -पान उनके पहनावे , त्योहार ,धर्म तथा संस्कृतियों को जानकर लाभान्वित हुए । सभी ने अपने शिक्षकों से प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। अपने साथ लाई गई डायरी में वहाँ लिखित जानकारी को लिखकर अपने पास सुरक्षित किया।  इस हाइकिंग कार्यक्रम में कक्षा सात की समस्त कक्षा शिक्षिकाएं स्काउट एवं गाइड के सभी शिक्षक तथा पहली बार हाइकिंग में शामिल हुए हिन्दी माध्यम के कक्षा सा

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय नेवल विंग के कैडेट्स ने आमजन तक पहुंचाया ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ और ‘‘प्लास्टिक फ्री इंडिया’’ का संदेश

Image
भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के 1 एमपी नेवल यूनिट के एनसीसी कैडेट्स ने भारत सरकार द्वारा चलाए गये गांधी जी की 150वीं जयंती पर ''स्वच्छता ही सेवा'' और ''प्लास्टिक फ्री इंडिया'' अभियान में भाग लिया। यह अभियान 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चला। इस दौरान कैडेट्स ने जगह-जगह नुक्कड़ सभाएं कर और डोर टू डोर जाकर लोगों को स्वच्छता और पॉलिथीन का प्रयोग छोड़ने और जूट और कपड़े के झोलों का प्रयोग करने के लिए जागृत किया। इस अभियान में विश्वविद्यालय के 50 कैडेट्स ने हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय के एनसीसी आफिसर सब लेफ्टिनेंट मनोज मनराल के मार्गदर्शन में टीम ने रायसेन जिले के बंगरसिया मार्केट, भोपाल जिले में नव निर्माणाधीन हबीबगंज रेलवे स्टेशन, एम.पी. नगर, जे.पी. हास्पिटल और न्यू मार्केट में जाकर जनता को जागरुक करने के साथ ही नुक्कड़ नाटक के साथ-साथ जागरूकता रैली के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा है का संदेश दिया। इस अभियान में कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर पार्टिसिपेट किया। कैडेट्स ने भारत को स्वच्छ बनाने और प्लास्टिक फ्री इंडिया की शपथ भी ली। वे पूरे समय ऊर्जावान दिखे। यह जज्बा देख आ

‘धर्मराज युधिष्ठिर और महात्मा गांधी’

Image
                                                                            यह व्यवहारत: सिद्ध है कि इतिहास स्वयं को दोहराता है। काल और पात्र बदल जाते हैं , घटनाओं का स्वरूप भी पर्याप्त परिवर्तित हो जाता है , किंतु विचार और कार्य लगभग समरूप रहते हैं। यही इतिहास का दुहरना है किंतु विडंबना यह है कि मनुष्य इतिहास को जानते हुए भी , पूर्व में घटित घटनाओं के परिणामों से परिचित होकर भी वही त्रुटियां करता है जो अतीत में घातक सिद्ध हो चुकी होती हैं। भारतीय समाज और साहित्य में इतिहास का यह दुहराव धर्मराज युधिष्ठिर और महात्मा गांधी के व्यक्तित्व और कृतित्व में पग-पग पर परिलक्षित होता है।        धर्मराज युधिष्ठिर सत्यवादी हैं , सहिष्णु हैं और प्रत्येक परिस्थिति में स्वयं कष्ट सहकर भी बंधुत्व के आकांक्षी हैं। यही प्रवृत्ति महात्मा गांधी के स्वभाव में भी दिखाई देती है। वे भी अलगाववादी मुस्लिम मानसिकता से मैत्री के अभिलाषी हैं और उसकी हर शर्त स्वीकार करने को तत्पर मिलते हैं। खिलाफत-आंदोलन से लेकर भारत-विभाजन तक की लगभग समस्त घटनाएं इस तथ्य को रेखांकित करती हैं।        जिस प्रकार कौरवों के समक्ष युधिष

 माधवराव जी सिंधिया की पुण्यतिथि के अवसर पर जेल से रिहा कराये कैदी

Image
माधव ज्योति खेलकूद एवं सांस्कृतिक संगठन मध्य प्रदेश ने की समाज सेवा में अनूठी पहल  भोपा ल।  माधव ज्योति खेलकूद एवं सांस्कृतिक संगठन द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश वासी माधवराव सिंधिया जी की पुण्यतिथि के अवसर पर केंद्रीय जेल गांधीनगर प्रांगण के बाहर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें सर्वप्रथम कैलाश मिश्रा जी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी भोपाल, कैलाश बेगवानी जी अध्यक्ष हिंदू उत्सव समिति भोपाल, असमत सिद्धकी, गुड्डू प्रदेश अध्यक्ष एवं सचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी आदि ने भावभीनी श्रद्धांजलि सिंधिया जी को अर्पित की । भोपाल केंद्रीय जेल में जिन कैदियों पर माननीय न्यायालय द्वारा सजा एवं जुर्माना अधिरोपित है और ऐसे बंदियों जिनके परिजनों की आर्थिक स्थिति दयनीय थी इस कारण जुर्माने की राशि अदा करने में असमर्थ थे । उन बंदियों की जुर्माने की राशि संगठन द्वारा जमा कर जेल से रिहाई कराई गई। कैदियों को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अहमद सिद्दीकी गुड्डू , ने संकल्प दिलाया कि वे अपराधों से दूर रहेंगे और समाज में अच्छा जीवन यापन  करेंगे। कार